Exam Postponement notice

Exam Postponement notice


आज वीएमओयू ने दिनांक 17 फरवरी को होने वाला RS-CIT का एग्जाम रद्द कर दिया है 
अभी अभी वर्धमान महावीर खुला विश्वविध्यालय (VMOU) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 17-Feb-2019 को होने वाली RS-CIT मुख्य परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है

सभी ज्ञान केन्द्रों को इस बारे में तुरंत ही मेल व एसएमएस से सूचित किया जा चुका है ताकि वो अपने लर्नर को आगे सूचित कर सके |



कोटा:  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) ने गुर्जर आंदोलन के चलते आरएससीआईटी परीक्षा रद्द कर दी। विवि प्रशासन 17 फरवरी को प्रदेश  के 471 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पूरी तैयारियां कर चुका था। शुक्रवार सुबह तो सारी टीमें भी तैयार हो गई, लेकिन आंदोलन की आंच ठंडी पड़ते न देख विवि प्रशासनं को परीक्षा रद्द करने का फैसला करना पड़ा।

सरकारी सेवाओं में अनिवार्य हो चुके कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जारी करने के लिए वीएमओयू साल में चार बार आरकेसीएल के साथ मिलकर कंप्यूटर सर्टिफिकेट एग्जाम आयोजित करता है। विवि इस साल प्रदेश के 471 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी को साल की पहली परीक्षा आयोजित करा रहा था। इस परीक्षा में 5.58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए बुधवार से ही सभी टीमें तैयार हो गई थी। जिन्हें 14 फरवरी की सुबह रवाना किया जाना था, लेकिन गुर्जर आंदोलन थमने की बजाय और तेज हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads