Exam Postponement notice
कोटा: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) ने गुर्जर आंदोलन के चलते आरएससीआईटी परीक्षा रद्द कर दी। विवि प्रशासन 17 फरवरी को प्रदेश के 471 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पूरी तैयारियां कर चुका था। शुक्रवार सुबह तो सारी टीमें भी तैयार हो गई, लेकिन आंदोलन की आंच ठंडी पड़ते न देख विवि प्रशासनं को परीक्षा रद्द करने का फैसला करना पड़ा।
सरकारी सेवाओं में अनिवार्य हो चुके कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जारी करने के लिए वीएमओयू साल में चार बार आरकेसीएल के साथ मिलकर कंप्यूटर सर्टिफिकेट एग्जाम आयोजित करता है। विवि इस साल प्रदेश के 471 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी को साल की पहली परीक्षा आयोजित करा रहा था। इस परीक्षा में 5.58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए बुधवार से ही सभी टीमें तैयार हो गई थी। जिन्हें 14 फरवरी की सुबह रवाना किया जाना था, लेकिन गुर्जर आंदोलन थमने की बजाय और तेज हो गया।