मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना SSO/e-Mitra से आवेदन कैसे करें

 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान का उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी करना चाहते है, उन सभी के लिए राजस्थान सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर, उन सभी छात्रों को प्रोत्‍साहित करना है।



राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2021 पात्रता / योग्यता [Eligibility]

  • आवेदक राजस्‍थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख (आठ लाख रुपये) से अधिक न हो।
  • आवेदक राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्‍य एवं अधीनस्‍थ सेवा (संयुक्‍त प्रतियोगी) परीक्षा में पहले से ही राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. (राज्‍य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्‍य हो।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण पास कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले चूका हो।
  • छात्र द्वारा राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग या मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना प्रोत्साहन राशि

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए प्रोत्साहन राशि की जानकारी निचे टेबल में दी गयी है:
विवरण राजस्थान लोक  सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशिअखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि
(Prelims Exam) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर25,000 रूपये65,000 रूपये
(Main Exam) मुख्‍य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20,000 रूपये 30,000 रूपये
(Interview & DV) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर (For Final Selection)5,000 रूपये5,000 रूपये
कुल प्रोत्साहन राशि50,000 रूपये1,00,000 रूपये
  • प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को 10,000 रुपये प्रोत्‍साहन राशि के रूप में दी जाएगी।
  • (Professional) प्रोफेशनल/तकनीकी (Technical Course) पाठ्यक्रमों में राष्‍ट्रीय स्‍तर (National Level) के शिक्षण संस्‍थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्‍थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि की प्रवेश परीक्षा में पास होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को 40,000 से 50,000 रूपये प्रोजेक्ट राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म

राजस्थान अनुप्रति योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योजना के निम्न ऑनलाइन आवेदन हेतु स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वहाँ से राजस्थान अनुप्रति योजना 2021 आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “Apply Online / E -Services” के विकल्प खोजे और “SJMS Portal” के विकल्प को चुने।

  • इसके बाद आपको “Sign Up – Registration” के विकल्प पर जाए और पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दें।
  • सफलता पूर्वक पंजीकरण के बाद “Sign-in-Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद अनुप्रति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरे, दी गयी जानकारी की जाँच करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें।
  • इस प्रकार आप राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना SSO से आवेदन 

  • सबसे पहले SSO वेबसाइट पर जाए और वहाँ से राजस्थान अनुप्रति योजना 2021 आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • SSO वेबसाइट पर जाने के बाद SSO लॉगिन करके सिटिज़न एप्लिकेशन मे से  SJMS SMS” के विकल्प को चुने। 

  • इसके बाद आपको विभिन्न विकल्प मे से CM Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojna ऑप्शन पर क्लिक करें।।

  • यहाँ आपको स्कीम मे से Anuprati Coaching Scheme के ऑप्शन को चुनना होगा।





  • अगले ऑप्शन मे STUDENT का चयन करना है । 
  • आपके सामने अनुप्रति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का DASHBOARD खुल जायेगा।
  • आवेदक प्रोफ़ाइल फॉर्म में पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरे, दी गयी जानकारी की जाँच करें और फॉर्म को SAVE PROFILE  बटन पर क्लिक कर जमा कर दें।
  • आपको अपना पूरा पता, बैंक अकाउंट और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे
  • अगले स्टेप मे आपको कोचिंग के लिए कोर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट का चयन करना होगा।

 

  • इस प्रकार आप राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

वर्तमान मे इस योजना मे REET , पुलिस constable, RSMSSB पटवार के लिए आवेदन चालू है 






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads