SOFTTECH स्वयं सेवक सेना : CORONA महामारी मे समाज की ढाल

COVID-19 नोवल कोरोना वाइरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी के दौरान आप अपने आस पास के क्षेत्र व आम जन को अपनी सेवाएँ  देने के लिए SOFTTECH स्वयम सेवक सेना मे अपना पंजीकरण करा सकते है।


पुलिस मित्र : अपने गाँव / मोहल्ले मे निम्न सेवा कार्य करना - 

  • अपराध की रोकथाम
  • वैवाहिक व स्थानीय आपसी विवाद मे समझाइस परामर्श 
  • कानून व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस प्रशासन का सहयोग
  • यातायात नियमो की पालना व यातायात सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलाना

ईटी इन्फो वारीयर : अपने गाँव / मोहल्ले मे आधुनिक तकनीक सूचना जन संचार विभाग से संबन्धित निम्न  सेवा कार्य करना -


  • सूचना एवं जन संचार विभाग द्वारा जारी सूचनाओं से आम जन को अवगत करना 
  • कोविड-19 महामारी से बचने, रोकथाम, व पूर्ववधान से अवगत करना व जागरूकता फैलाना
  • आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोविड-19 वाइरस की जानकारी व जागरूकता फैलाना
  • आरोग्य सेतु ऐप सभी आमजन / गाँववासी/ मोहल्लेवासी सभी के मोबाइल मे अनिवर्य रूप से इन्स्टाल कराना।
  • सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार
  • आमजन को सूचना तकनीकी से अवगत करना (मोबाइल कम्प्युटर आदि का रोज़मर्रा के दैनिक उपयोग से लोगो को अवगत कराना।
कोविड-19 वारीयर : कोरोना वाइरस जनित रोग की रोकथाम / जागरूकता / जन कल्याण के कार्य करना।  

सामुदायिक स्वयं सेवक ( इंटर्नशिप) : अपने गाँव / मोहल्ले मे जमीनी स्तर पर जरूरत मंद / असहाय  लोगो की मदद करना। 

  • मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति 
  • शिक्षा स्वास्थ्य  और आजीविका के अवसरों से जूझ रहे लोगो की मदद करते हुये आपको नए अनुभवों से जीवन के नए अनछुए आयामों से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा।
  • दूरस्थ स्थानों (गाँव/ढाणी) तक सर्वे करना
  • लोककल्याण के लिए समय दान हेतु तत्पर रहना। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads