कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते हुए प्रकोप के मददेनज़र सरकार द्वारा लिये गये सम्पूर्ण लॉकडाउन के महत्वपूर्ण निर्णय का पालन करना हम सभी के स्वयं, अपने परिवार, अपने समाज तथा राज्य एवं देश के हित में अत्यंत आवश्यक है| हम सभी मिलकर इस निर्णय का पालन करें, घर पर रहे और सुरक्षित रहें|
वर्तमान स्थिति के मद्देनजर RKCL ने कुछ निम्न निर्णय लिये हैं:-
- मार्च 2020 से जून 2020 तक सभी ज्ञान केन्द्रों का रिन्यूअल (जिनका रिन्यूअल इस अवधि में due होगा) स्वतः ही बिना किसी पेनल्टी के कर दिया जाएगा |
- जो ज्ञान केंद्र वर्तमान में किसी सामान्य कारण से ब्लाक हैं उन्हें बगैर कोई शुल्क के अनब्लॉक कर दिया जाएगा|
- वर्तमान में कुछ सुविधायों को MYRKCL पर बंद किया जा रहा है जैसे पता परिवर्तन, ओनरशिप चेंज etc.
प्रशिक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय:
- जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक के बैचों के लिए Online LMS Portal तथा RKCL Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है जिससे लर्नर घर बैठे बैठे अपना प्रशिक्षण ले सकता है| (RKCL Mobile App, Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा http://www.rkcl.in/mobileapp.
php पर उपलब्ध QR Code Scan करके भी किया जा सकता है| - जनवरी 2020 से फरवरी 2020 तक के RS-CIT बैचों के लिए Online Internal Assessment की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है | यह सुविधा फिलहाल सिर्फ Online LMS Portal पर ही उपलब्ध है लेकिन बहुत जल्दी इसे Mobile App में उपलब्ध करा दिया जाएगा | इससे लर्नर घर बैठे बैठे अपना Internal Assessment पूरा कर सकता है|
- सभी सर्विस प्रोवाइडर अपने अपने ज्ञान-केंद्र को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए प्रशिक्षित करें ताकि ज्ञान-केंद्र अपने अपने लर्नर को घर बैठे प्रशिक्षित कर सकें एवं लर्नर की पढ़ाई से संबन्धित शंकाओ का समाधान कर सकें| इसके लिए कई निः शुल्क App उपलब्ध हैं| RKCL भी अपने स्तर से इस तरह के सॉफ्टवेर का यूजर मैन्युअल अथवा विडियो टुटोरिअल तैयार कर जल्द ही उपलब्ध कराएगा जिससे Lockdown अवधि में लर्नर के प्रशिक्षण में कोई दिक्कत न हो|
- RKCL अपने स्तर पर ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन मोड में RS-CIT/RS-CFA प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की दिशा मे काम कर रहा है एवं आने वाले समय मे आपको इसके बारे मे अवगत करा दिया जाएगा|
- किसी भी तरह के issue के लिए आप Support पर Ticket log कर सकते है |