10th व 12th board के विद्यार्थियों के लिए RS-CIT में प्रवेश लेने का स्वर्णिम अवसर

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 20 लाख से अधिक विद्यार्थी 10/12 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं| हर वर्ष RKCL सभी आईटी ज्ञान केन्द्रो के साथ मिलकर अपने – अपने सामर्थ के अनुसार प्रचार प्रसार कर 10/12 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए इन विद्यार्थियों को RS-CIT से जोड़ते आ रहे हैं| इस वर्ष ये विद्यार्थी अपने परीक्षा से 30 जून को फ्री हुए हैं| यह समय हैं इन विद्यार्थियों से संपर्क करने का उन्हें डिजिटल साक्षरता के महत्व को समझाने का और उन्हें RS-CIT से जोड़ने का|


इन बोर्ड विद्यार्थिओं को डिजिटल साक्षरता की ओर प्रेरित करने के लिए RKCL ने एक पहल किया है(विवरण संलग्न है)| 

आरकेसीएल ने कहा है की अगर सभी आईटी ज्ञान केन्द्र साथ मिलकर प्रयत्न करें तो कोई शक नही की इस बार जुलाई बैच हमारा समर का मेगा बैच बनेगा|

 



आरकेसीएल के अनुसार हमें पूरा विश्वास है कि सभी आईटी ज्ञान केन्द्र साथ मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे और राज्य के अधिक से अधिक बोर्ड विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षर बनायेंगे|

 

Best of luck for Summer Batch


योजना की हाईलाइट


  • 1001 भाग्यशाली आवेदको को 100% तक (25% से100% तक) कोर्स फीस का वहन
  • RKCL द्वारा किया जायेगा
  • योजना की घोषणा हेतु मुख्य अख़बार/रेडियो में विज्ञापन|
  • 10th व 12th board के विद्यार्थियों द्वारा निःशुल्क आवेदन करनेकी अंतिम तिथि:- 23-जुलाई-2020
  • लकी ड्रॉ (Lucky Draw) के द्वारा भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा

पात्रता :-

10th व 12th बोर्ड परीक्षा के इच्छुक विद्यार्थी जो वर्ष 2020 में बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हो |


आवेदन  करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ :-

1. 10th व 12th बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card/ Permission Letter) की प्रति

2. पासपोर्ड फोटो

3. आई. प्रूफ

4. मोबाइल नंबर (अपना या परिवार के किसी भी सदस्य का ) जिसे जुलाई 2020 माह में

किसी अन्य पंजीकरण में नहीं दिया हो।


योजना के लिए आवेदन पत्र


इस योजना से संबन्धित सभी अधिकार RKCL के पास सुरक्षित है|



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads