New Update : Wed, Sep 16, 2020 at 4:18 PM
वर्तमान में RS-CFA कोर्स की नई Tally Subscription और Tally Renewal के लिए EOI आमंत्रित किये गए हैं। इस सन्दर्भ में कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित है: -
1. ध्यान दे; दिनांक 30 सितंबर रिन्यूअल की अंतिम तिथि है|
2. रिन्यूअल के लिए रु 3300 / - (GST सहित) की फीस का भुगतान और नई Tally Subscription के लिए रु 15000 / - (GST सहित) की फीस का भुगतान करना अनिवार्य है |
3. नई Tally Subscription का सिमित स्टॉक होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर Subscription दी जाएगी|
यह रिन्यूअल/नए सब्सक्रिप्शन की मान्यता 30 सितम्बर 2021 तक की जा रही है पर इस मान्यता अवधि का लाभ सिर्फ उन ज्ञान केन्द्रों के लिए ही मान्य होगा जो अपना रिन्यूअल 30 सितम्बर 2020 तक करा लेते है| अतः ज्ञान केन्द्र जल्द से जल्द EOI करने का प्रयास करें, ताकि उनके द्वारा 30 सितम्बर 2021 तक की मान्यता प्राप्त की जा सकें|
Monday, September 7, 2020 2:00 PM
आरकेसीएल द्वारा Tally Software के लाइसेंस की मान्यता एक वर्ष के लिए (Upto 31st March 2020) दी गई थी| परन्तु COVID को देखते हुए मार्च माह में RKCL द्वारा license के रिन्यूअल फीस को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था | आरकेसीएल ने अब सभी ज्ञान केन्द्रों को बताया की उन्हे अब सितम्बर माह में Tally Software का रिन्यूअल कराया जाना आवश्यक है जिससे ज्ञान केंद्र RS-CFA के नए बैच में प्रवेश ले सकें तथा यदि कोई नयी RS-CFA की स्कीम किसी विभाग से आती है तो वो उसके लिए भी पात्र हो सकेंगे।
रिन्यूअल के साथ ही साथ RS-CFA के नये सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं अतः इच्छुक ज्ञान केंद्र RS-CFA कोर्स के लिए भी EOI कर सकते हैं|
विवरण निम्न है:-
1. RS-CFA कोर्स Renew करने हेतु अपने LOGIN से EOI सबमिट करना है साथ ही साथ रु. 3300/-(GST सहित) की फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है |
2. शेष सभी इच्छुक ज्ञान केन्द्र जिन्हें RS-CFA कोर्स शुरू (SUBSCRIBE) करने में रुची है तो वे अपने LOGIN से EOI सबमिट कर सकते है ऐसे ज्ञान केन्द्रों के लिए RS-CFA कोर्स सब्सक्रिप्शन फीस रु. 15000/- (GST सहित) की फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है |
यह रिन्यूअल /नए सब्सक्रिप्शन 31.03.21 30-09-2021 होगा| कृपया अपने सम्बधित ज्ञान केन्द्रों को अबिलम्ब सूचित कर यह कार्य जल्द से जल्द करावें|