RKCL’s Live Online Courses launched
TK CL नेटवर्क के सभी सदस्यों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2020-2021 में अधिक से अधिक से अधिक लर्नर जोड़ने का सार्थक प्रयास किया, इस विपरीत परिस्थिति में भी डिजिटल साक्षरता से जुड़ने का सभी लोगों में उत्साह भी देखा| अब समय धीरे-धीरे अनुकूल हो रहा हैं, लोगो में डिजिटल साक्षरता के प्रति रुझान भी देखने को मिल रहा है| इसका उदाहरण हाल ही में सम्पन्न महिला बैच में प्राप्त आवेदनों की संख्या से समझा जा सकता है| वर्ष 2021-22 सब के लिए एक नया अवसर लेकर आ रहा है | इस अवसर को RKCL ने सभी ज्ञान केन्द्रों को अपने पुरे प्रयास से अच्छे परिणामों में बदलना है और RKCL अपने सभी ज्ञान केन्द्रों का उत्साहवर्धन करता है जिससे कि आरकेसीएल के नए कोर्स जन जन तक पहुंच सके।
इस वर्ष RKCL ने डिजिटल और फाइनेंसियल कोर्स के साथ –साथ अन्य जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी प्रारंभ कर रहा है| इसमें RKCL ने प्रयास किया है कि ज्ञान केन्द्रों को बिना किसी अतरिक्त व्यय के नए कोर्स संचालन का अवसर मिले और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को भी मोनिटर की जा सके| वर्तमान समय में रोजगार व स्वरोजगार की संभावनायों को देखते हुए RKCL ने स्वयं के स्तर पर विषय विशेषज्ञ की फैकल्टी के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण (Microsoft Teams के माध्यम से) प्रारंभ करने का निर्णय लिया है| जो निम्न हैं:
1. Rajasthan State Certificate in DeskTop Publishing : रोजमर्रा की जीवनशैली में डेस्कटॉप पब्लिशिंग से हर व्यक्ति किसी ने किसी प्रकार से जुड़ा है| हम दिन की शूरुआत अखबार पढ़ने से करते है जो डीटीपी का सबसे प्रमुख उदाहरण है| इसके अलावा बहुत सारे ऐसे कार्य है, जहां पर डीटीपी का उपयोग होता है जिससे आप अच्छी तरह से परिचित हैं|
2. Rajasthan State Certificate in Digital Marketing: आज के इस इन्टरनेट युग में हर वर्ग के लोग इंटरनेट से जुड़े है| इसकी पहुच आज शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हो चुकी है| इंटरनेट के जरिये हम व्यवसायी और ग्राहक को एक साथ जोड़ सकते हैं| डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में बहुत प्रबल रुप में देखने को मिल रही है। इससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है और कम लागत में व्यापारी, ग्राहक तक आसानी से पहुँच सकता है| डिजिटल मार्केटिंग एक एसा माध्यम बन गया है जिससे कि मार्केटिंग (व्यापार) को बढ़ाया जा सकता है।
3. Rajasthan State Certificate in Advanced Excel: एडवांस एक्सेल एक प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्स है | इसमें एक्सेल के सभी ऑप्शन , टूल्स और फॉर्मूले सिखाये जाते हैं | इस कोर्स को करने के बाद एक्सेल में स्मार्ट तरीके से किसी भी काम को कर सकते हैं और अपना समय भी बचा सकते हैं | एडवांस एक्सेल कोर्स सीखने के बाद लर्नर के लिए कई जॉब आप्शन उपलब्ध हो सकते हैं जैसे: MIS Executive, Data Analyst, Market Research Analyst, Big Data Analyst, Financial Analyst, Data Specialist इत्यादि |
4. Rajasthan State Certificate in Cyber Security: आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की तादात पूरी दुनियाँ मे काफी बड्ती जा रही है। कम्प्युटर और मोबाइल पर हर प्रकार के डाटा का आदान प्रदान इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है। ऐसे मे यह जरूरी हो जाता है की जो लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं उनकी सुरक्षा (Security) पर भी ध्यान दिया जाये| जिससे इंटरनेट पर होने वाले साइबर Attack को रोका जा सके। Cyber Security द्वारा ही इन सभी गतबिधियों पर नज़र रखी जा सकती है| इस कोर्स को पूरा करने के बाद, लर्नर को विभिन्न कैरियर अवसर मिल सकते हैं जैसे: सुरक्षा सलाहकार ,सूचना सुरक्षा विश्लेषक,एथिकल हैकर,कंप्यूटर फोरेंसिक विश्लेषक, आदि।
5. Rajasthan State Certificate in Business Correspondence: तकनीकी विकास ने पूरे राष्ट्र में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के उपयोग को तेज किया है। बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र की कंपनियों में भी भी वित्तीय उत्पादों / सेवाओं को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित मैनपावर की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है| इस क्षेत्र में बीमा एजेंट, लोन ऑफिसर, म्यूचुअल फंड सलाहकार, कंज्यूमर बैंकिंग, ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव और कई अन्य भूमिकाओं में कार्य करने के अवसर उपलब्ध हैं|
ITGK से अपेक्षित कार्य:
• स्थानीय स्तर पर कोर्स के बारे में जागरूकता फैलाना तथा मौजूदा लर्नर व इन्क्वायरी करने वाले लोगों में कोर्स को बढ़ावा देना
• उचित काउंसलिंग के माध्यम से कोर्स के लाभ के बारे में संभावित लर्नर और उनके माता-पिता को समझाना
• लर्नर के प्रवेश से प्रमाणीकरण तक की सम्पूर्ण अवधि में विभिन्न गतिविधियों में उसकी हैंडहोल्डिंग करना
• MyRKCL ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल में सही डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करना और ऑनलाइन फ़ीस भुगतान कर लर्नर कन्फर्म करना
• सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया के बारे में लर्नर को गाइड करना और ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए Microsoft Teams का उपयोग करने के बारे में प्रारंभिक जानकारी प्रदान करना
• यदि लर्नर अपने आप वर्चुअल क्लास जॉइन करने में असमर्थ है तो ITGK द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट प्रदान करना
• Microsoft Teams लॉगिन / ऑनलाइन क्लास लिंक लर्नर को उपलब्ध कराना
• लर्नर की Learning Progression की निगरानी करना
• समय-समय पर RKCL द्वारा कोर्स-सम्बन्धी जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करना
• आगामी वर्ष में कोर्स रिन्यूअल के पात्र होने के लिए एक वर्ष में कम से कम 25 लर्नर का प्रवेश सुनिश्चित करना
• RKCL फैकल्टी द्वारा ऑनलाइन ( Microsoft Teams) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा|
कोर्स में उपयोग किए जाने वाले प्लेटफ़ॉर्म:
• ऑनलाइन प्रवेश के लिए MyRKCL
• RKCL faculty द्वारा ऑनलाइन क्लास के लिए Microsoft Teams
कोर्स के उपरान्त प्रमाण पत्र RKCL द्वारा दिया जाएगा| कोर्स विवरण, ToC तथा फी स्ट्रक्चर आदि का विवरण RKCL ने सभी DP को भेज दिया है|
शुरुआती चरण में आरकेसीए ने कुछ ज्ञान केन्द्रों का ही चयन किया है जिसकी सूची भी सभी सर्विस प्रोवाइडर को भेजी जा चुकी हैं। इस हेतु FY 20-21 में 100 अधिक एडमिशन करने वाले ज्ञान केन्द्र का ही चयन किया गया है। चयनित ज्ञान केन्द्रों (Minimum 100 admission in FY 20-21 Upto Jan.21) के लोगिन में निःशुल्क EOI शुरू किया गया है|
किशन आरकेसीएल चाहता है कि सभी सर्विस प्रोवाइडर अपने eligible ज्ञान केन्द्रों को सूचित व उनका मार्गदर्शन करें| इस पुनीत कार्य में आरकेसीएल द्वारा अपने सभी नेटवर्क पार्टनर से सहयोग अपेक्षित है |