ईमित्र प्लस : e-Mitra Plus machine

 राजस्थान ई- मित्र प्लस : स्वचालित ई-गवर्नेंस किओस्क 

वर्ष 2018 मे तत्कालीन माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ के सपने को साकार करने के उद्देश्य से राजस्थान डिजिफेस्ट  उदयपुर में “ई-मित्र प्लस” (ई-मित्र प्लस ) को लांच किया गया। ई-मित्र प्लस  के माध्यम से राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस में टेक्नोलॉजी की प्रगति को बढ़ावा दिया है। यह एक अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत कियोस्क है जो 300 से अधिक सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान करेगा। यह वन-स्टॉप सर्विस डिलीवरी टचस्क्रीन कियोस्क पूरी तरह से स्वचालित है,  सभी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में |


इस पोस्ट मे - 

  1. ईमित्र प्लस मशीन क्या है?
  2. ईमित्र प्लस मशीन के बारे में
  3. मित्र प्लस मशीन कौन संचालित कर सकता है?
  4. ईमित्र प्लस मशीन का कार्य
  5. ईमित्र प्लस सेवा समय
  6. ईमित्र प्लस सेवाएं और सेवा शुल्क


मित्र प्लस मशीन कौन संचालित कर सकता है:

ई-मित्र प्लस मशीन को सभी उपयोग कर सकते हैं वो लोग जो ईमित्र पर चल रहे हैं सेवा को काम करना ही यानिकि पब्लिक के लिए ये ईमित्र प्लस सभी पंचायतो में लगा गया है।


ईमित्र प्लस मशीन का कार्य:



ईमित्र प्लस सेवा समय:

मॉर्निंग ऑफिस टाइम से लेकर शाम 6 बजे तक ईमित्र प्लस मशीन ऑन रहेगी और लॉग इन भी रहेगी। 


ईमित्र प्लस सेवाएं और सेवा शुल्क:

ई-मित्र+ एक अद्भुत पहल है जिसने प्रदेश की जनता और सरकार को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा है। यह कियोस्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देते हैं जो राज्य में 40,000 से अधिक स्थानों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इन पर आप नकद, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और बायोमेट्रिक के माध्यम से सभी सरकारी सेवाएं जैसे, उपयोगिता बिल, विभिन्न आवेदनों , आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। यह स्वचालित कियोस्क सरकारी स्टेशनरी पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाणपत्र, डोमिसाइल, आदि प्रिंट करता है। साथ ही आप सरकारी अधिकारियों के साथ लाइव सेशन से जुड़ कर अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं|

"सभी प्रकार की मित्र कियोस्क पर जो सर्विस मिलाती है वे ही ईमित्र प्लस पर सर्विस मिलेगी और प्लस मशीन से आप सभी तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं लाइट बिल पे से लेकर जाति मूल निवास प्रिंट तक कर सकते हैं यानिकी आप को किसी ई मित्र के ऑफिस पर जाने की जरूरत नहीं वह आप के सभी पंचायतो में ये मशीन लग गई है और आप को राजस्थान सरकार की निर्धारित दर से काम हो जाएगा।"


ईमित्र प्लस मशीन के बारे में :

ईमित्र प्लस मशीन में कंप्यूटर स्क्रीन है और की बोर्ड, रोलिंग माउस जो बहुत ही आसान काम करता है और मशीन मे और एक अच्छी बात ये है कि किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करें और उसे और उसका चार्ज पेमेंट करना हो तो आप को मशीन मे ही पेमेंट डालेगा जैसा होगा आप को बिजली बिल भरना है तो आप के.नंबर। बाद में भुगतान पर क्लिक करें करोगे उसके बाद आप भुगतान के लिए मशीन का लॉकर ओपन हो जाएगा पेमेंट डालने के लिए स्क्रीन पर मैसेज आएगा आप पेमेंट डालिए और ओके कर दिजिए उसके बाद प्रक्रिया होने के बाद रसीद निकल जाएगी।



ई-मित्र प्लस मशीन के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए हो तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हो और कांटेक्ट भी कर सकते हो ये जानकारी यहाँ पर इसलिए दी गई है की आम नागरिक ई-मित्र से सम्बंधित काम खुद कर सके और सही शुल्क के साथ कम समय में काम हो सके।

ईमित्र प्लस से संबन्धित महत्वपूर्ण लिंक 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads