WCD NOV 2022-23 Batch : How to Deregister Biomatric Enrollment ( finger मैच नहीं होने पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कैसे Delete कराएं। )

WCD NOV 2022-23 Batch :  How to Deregister Biomatric Enrollment ( finger मैच नहीं होने पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कैसे Delete कराएं। ) 



आईटीजीके द्वारा बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण : - 

आरकेसीएल ने बताया है की सभी ज्ञान केन्द्रों को दिनांक 14-फरबरी-2023 तक बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है तथा दिनांक 15-फरबरी तक सभी चयनित प्रशिक्षुओं का बायोमेट्रिक मशीन पर एनरोलमेंट सुनिश्चित किया जाना है |

अब छूट देते हुये आरकेसीएल ने कहा है की यह कार्य 17 फरवरी तक किया जा सकता है। 


बायोमेट्रिक उपस्थिती के बिना भुगतान नहीं : - 

आरकेसीएल ने कहा है की सुनिश्चित करें की दिनांक 17-फरबरी-2023 तक सभी ज्ञान केंद्र अपनी बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण अनिवार्य रूप से MYRKCL पर कर लें तथा सभी चयनित प्रशिक्षुओं का बायोमेट्रिक एनरोलमेंट भी कर दिया गया हो |  महिला विभाग व RKCL के मध्य हुए अनुबंध में इस वर्ष “बायोमेट्रिक उपस्थिति” भुगतान हेतु एक आवश्यक शर्त है तथा इसका असर प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान पर हो सकता है |


महिला विभाग व RKCL के मध्य हुए अनुबंध में इस वर्ष “बायोमेट्रिक उपस्थिति” भुगतान हेतु एक आवश्यक शर्त है तथा इसका असर प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान पर हो सकता है |


बायोमेट्रिक उपस्थिती मे Enrollment Deregister (Delete) करना : - 




Select Course ड्रॉपडाउन से RS-CIT Women सेलेक्ट करे और Batch - November 2022 सलेक्ट करें। 


जिस लर्नर का Enrollment Deregister करवाना है उसके नाम के सामने Apply बटन पर क्लिक करे।

 


Deregister Reason के बॉक्स मे Enrollment उचित कारण लिखे 











एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads