WCD NOV 2022-23 Batch : How to Deregister Biomatric Enrollment ( finger मैच नहीं होने पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कैसे Delete कराएं। )
आईटीजीके द्वारा बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण : -
आरकेसीएल ने बताया है की सभी ज्ञान केन्द्रों को दिनांक 14-फरबरी-2023 तक बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है तथा दिनांक 15-फरबरी तक सभी चयनित प्रशिक्षुओं का बायोमेट्रिक मशीन पर एनरोलमेंट सुनिश्चित किया जाना है |
अब छूट देते हुये आरकेसीएल ने कहा है की यह कार्य 17 फरवरी तक किया जा सकता है।
बायोमेट्रिक उपस्थिती के बिना भुगतान नहीं : -
आरकेसीएल ने कहा है की सुनिश्चित करें की दिनांक 17-फरबरी-2023 तक सभी ज्ञान केंद्र अपनी बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण अनिवार्य रूप से MYRKCL पर कर लें तथा सभी चयनित प्रशिक्षुओं का बायोमेट्रिक एनरोलमेंट भी कर दिया गया हो | महिला विभाग व RKCL के मध्य हुए अनुबंध में इस वर्ष “बायोमेट्रिक उपस्थिति” भुगतान हेतु एक आवश्यक शर्त है तथा इसका असर प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान पर हो सकता है |
महिला विभाग व RKCL के मध्य हुए अनुबंध में इस वर्ष “बायोमेट्रिक उपस्थिति” भुगतान हेतु एक आवश्यक शर्त है तथा इसका असर प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान पर हो सकता है |
बायोमेट्रिक उपस्थिती मे Enrollment Deregister (Delete) करना : -
|
MYRKCL मे नेविगेशन बार पर Learner Menu मे Biometric Deregister Application पर Click करे। |
Select Course ड्रॉपडाउन से RS-CIT Women सेलेक्ट करे और Batch - November 2022 सलेक्ट करें। |
|
जिस लर्नर का Enrollment Deregister करवाना है उसके नाम के सामने Apply बटन पर क्लिक करे। |
|
Deregister Reason के बॉक्स मे Enrollment उचित कारण लिखे |