नया ईमित्र आवेदन
राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी नए ईमित्र को अपने किओस्क केंद्र पर आईडी अप्रूव होने से पूर्व RATE LIST व किओस्क ब्रांडिंग बैनर लगाना अनिवार्य है। ईमित्र चालू करवाने के लिए अपनी जानकारी इस ऑनलाइन फोरम मे भर कर सबमिट करे।
अधिक जानकारी के लिए WHATSAPP करे। हमारे प्रतिनिधि जल्दी ही आप से संपर्क करेंगे -
Online फॉर्म भरने से पूर्व सुनिश्चित करें कि आपके पास
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर अपडेट हो )
- जन आधार कार्ड (मोबाइल नंबर व आधार कार्ड अपडेट हो )
- पैन कार्ड
- बैंक डायरी या कैंसिल चेक
- 10 वीं या उससे उच्चतर स्तर की मार्कशीट
- आपकी फोटो तथा
- पुलिस वेरिफिकेशन
- सेल्फ अटेस्टेड करके स्कैन किए हुए
- आपकी दुकान ऑफिस का किरायानामा
- आपके हस्ताक्षर स्कैन किये हुये
हो जो अधिकतम 200 डीपीआई से अधिक नहीं हो इन सब डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपने पास कंप्यूटर/ मोबाइल में सुरक्षित रखें उसके बाद ही ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
ऊपर बताए गए ये सभी दस्तावेज़ आपको अपलोड करने है
ईमित्र फीस के लिए फॉर्म मे QR कोड दिया गया है Phonepe या Paytm से फीस भरे और स्क्रीन शॉट ऑनलाइन फॉर्म मे अपलोड करे।
नीचे दिया गया फॉर्म भरे या