IMP NOTICE:- RS-CIT Women July 2018 Batch - Learner Feedback and Biometric Attendance related important communication

मेल नोटिस:-   RS-CIT Women बैच जुलाई 2018 से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश

संलग्नक
  1. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जिनकी आज दिनांक तक कम से कम 65% उपस्तिथि (43 No.) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज नहीं की गयी है (एक्सेल फाइल)
  2. ऐसे ज्ञान केन्द्रों की सूची जिनके द्वारा आज दिनांक तक उदघाटन/सुभारम्भ की सूचना MYRKCL पर अपलोड नहीं की है | (एक्सेल फाइल)


प्रिय ज्ञान केंद्र

यह मेल RS-CIT Women बैच जुलाई 2018 के सन्दर्भ में की जा रही है |

जैसा की RKCL के पूर्व मेल तथा EOI में वर्णित शर्तों के द्वारा आपको सूचित किया गया था की महिला विभाग के साथ अनुबंध (MoU) के आधार पर प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के दौरान कुछ आवश्यक शर्तों का सभी ज्ञान केन्द्रों/आशार्थियों (प्रशिक्षुओं) को पालन करना आवश्यक है जिनमे से मुख्य शर्तें जिनका सम्बन्ध सीधा प्रशिक्षण के भुगतान से है को नीचे संदर्भित किया जा रहा है 

  1. सभी पास/उत्तीर्ण आशार्थियों/प्रशिक्षुओं को अन्य शर्तो के साथ कम से कम 65% उपस्तिथि (43 No.) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज करना परमावश्यक है
  2. सभी ज्ञान केंद्र जहाँ पर महिला बैच की सीटें आवंटित हुई है को जन प्रतिनिधियों के द्वारा बैच का उदघाटन/शुभारम्भ कर इसकी सूचना MYRKCL पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है |
  3. RS-CIT Women जुलाई  2018 बैच में जिन ज्ञान केन्द्रों पर RS-CIT Women बैच दिया गया है उन ज्ञान केन्द्रों का कम से कम एक बार सर्विस प्रोवाइडर विजिट करें (04-सितम्बर-2018 से 03 -दिसम्बर-2018 के मध्य) तथा विजिट रिपोर्ट की एक कॉपी RKCLऑफिस में दिनांक 07-दिसम्बर -2018 से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें|
    1. सभी विजिट रिपोर्ट पर अनिवार्य रूप से ज्ञान केंद्र के सील/सिग्नेचर तथा विजिट की तिथि तथा समय अंकित होना सुनिश्चित करें |
    2. सभी विजिट समय सुबह 11-01 बजे अथवा दोपहर 03-05 बजे के मध्य होना सुनिश्चित करें तथा विजिट के दौरान उपस्थित सभी महिला प्रशिक्षुओं का सिग्नेचर तथा नाम रिपोर्ट के पीछे सुनिश्चित करें 
    3. विजिट के दौरान उपस्थित सभी आशार्थियों/प्रशिक्षुओं को उनके MYRKCL लॉग इन से प्रशिक्षण का फीडबैक दर्ज करवाना  आनिवार्य है
  4. ज्ञान केंद्र, iLearn पर RS-CIT Women जुलाई 2018 बैच के सभी प्रशिक्षुओं का नियमित रूप से असेसमेंट करवाए

उपरोक्त शर्तों का पालन ना करने की स्थिति में प्रशिक्षण हेतु प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान में कठिनाइयाँ आ सकती है अथवा भुगतान नहीं भी किया जा सकता है |


अन्य आवश्यक सूचनाएं :-

  1. महिला बैच जुलाई 2018 के ऐसे सभी महिला आशार्थी/ प्रशिक्षु जिनकी नियत तिथि तक 65% उपस्तिथि (43 Nos) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज न की गयी होगी का RS-CIT एग्जाम हेतु Admit Card /Permission Letter महिला विभाग से हुए अनुबंध तथा प्रशिक्षण की शर्तों को ध्यान में रखते हुए रोका जा सकता है |
  2. ध्यान दें की ज्ञान केंद्र द्वारा रजिस्टर/ऑफलाइन माध्यम से दर्ज की गयी उपस्थिति महिला विभाग द्वारा मान्य नहीं है |
  3. ज्ञान केंद्र के MYRKCL लॉग इन में महिला बैच की बायोमेट्रिक उपस्थिति को देखने/अवलोकन करने हेतु रिपोर्ट का लिंक :- Reports->Attendance Management->WCD Biometric Attendance Summary
  4. उदघाटन/शुभारम्भ की सूचना ज्ञान केन्द्रों के MYRKCL लॉग इन से CHANNEL PARTNER ->Govt. Scheme Learners->Upload Inauguration Details लिंक पर जा कर अपलोड की जा सकती है |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads