मेल नोटिस:- RS-CIT Women बैच जुलाई 2018 से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश
संलग्नक
- ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जिनकी आज दिनांक तक कम से कम 65% उपस्तिथि (43 No.) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज नहीं की गयी है (एक्सेल फाइल)
- ऐसे ज्ञान केन्द्रों की सूची जिनके द्वारा आज दिनांक तक उदघाटन/सुभारम्भ की सूचना MYRKCL पर अपलोड नहीं की है | (एक्सेल फाइल)
प्रिय ज्ञान केंद्र
यह मेल RS-CIT Women बैच जुलाई 2018 के सन्दर्भ में की जा रही है |
जैसा की RKCL के पूर्व मेल तथा EOI में वर्णित शर्तों के द्वारा आपको सूचित किया गया था की महिला विभाग के साथ अनुबंध (MoU) के आधार पर प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के दौरान कुछ आवश्यक शर्तों का सभी ज्ञान केन्द्रों/आशार्थियों (प्रशिक्षुओं) को पालन करना आवश्यक है | जिनमे से मुख्य शर्तें जिनका सम्बन्ध सीधा प्रशिक्षण के भुगतान से है को नीचे संदर्भित किया जा रहा है –
- सभी पास/उत्तीर्ण आशार्थियों/प्रशिक्षुओं को अन्य शर्तो के साथ कम से कम 65% उपस्तिथि (43 No.) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज करना परमावश्यक है
- सभी ज्ञान केंद्र जहाँ पर महिला बैच की सीटें आवंटित हुई है को जन प्रतिनिधियों के द्वारा बैच का उदघाटन/शुभारम्भ कर इसकी सूचना MYRKCL पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है |
- RS-CIT Women जुलाई 2018 बैच में जिन ज्ञान केन्द्रों पर RS-CIT Women बैच दिया गया है उन ज्ञान केन्द्रों का कम से कम एक बार सर्विस प्रोवाइडर विजिट करें (04-सितम्बर-2018 से 03 -दिसम्बर-2018 के मध्य) तथा विजिट रिपोर्ट की एक कॉपी RKCLऑफिस में दिनांक 07-दिसम्बर -2018 से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें|
- सभी विजिट रिपोर्ट पर अनिवार्य रूप से ज्ञान केंद्र के सील/सिग्नेचर तथा विजिट की तिथि तथा समय अंकित होना सुनिश्चित करें |
- सभी विजिट समय सुबह 11-01 बजे अथवा दोपहर 03-05 बजे के मध्य होना सुनिश्चित करें तथा विजिट के दौरान उपस्थित सभी महिला प्रशिक्षुओं का सिग्नेचर तथा नाम रिपोर्ट के पीछे सुनिश्चित करें
- विजिट के दौरान उपस्थित सभी आशार्थियों/प्रशिक्षुओं को उनके MYRKCL लॉग इन से प्रशिक्षण का फीडबैक दर्ज करवाना आनिवार्य है
- ज्ञान केंद्र, iLearn पर RS-CIT Women जुलाई 2018 बैच के सभी प्रशिक्षुओं का नियमित रूप से असेसमेंट करवाए
उपरोक्त शर्तों का पालन ना करने की स्थिति में प्रशिक्षण हेतु प्रथम/द्वितीय किश्त के भुगतान में कठिनाइयाँ आ सकती है अथवा भुगतान नहीं भी किया जा सकता है |
अन्य आवश्यक सूचनाएं :-
- महिला बैच जुलाई 2018 के ऐसे सभी महिला आशार्थी/ प्रशिक्षु जिनकी नियत तिथि तक 65% उपस्तिथि (43 Nos) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज न की गयी होगी का RS-CIT एग्जाम हेतु Admit Card /Permission Letter महिला विभाग से हुए अनुबंध तथा प्रशिक्षण की शर्तों को ध्यान में रखते हुए रोका जा सकता है |
- ध्यान दें की ज्ञान केंद्र द्वारा रजिस्टर/ऑफलाइन माध्यम से दर्ज की गयी उपस्थिति महिला विभाग द्वारा मान्य नहीं है |
- ज्ञान केंद्र के MYRKCL लॉग इन में महिला बैच की बायोमेट्रिक उपस्थिति को देखने/अवलोकन करने हेतु रिपोर्ट का लिंक :- Reports->Attendance Management->WCD Biometric Attendance Summary
- उदघाटन/शुभारम्भ की सूचना ज्ञान केन्द्रों के MYRKCL लॉग इन से CHANNEL PARTNER ->Govt. Scheme Learners->Upload Inauguration Details लिंक पर जा कर अपलोड की जा सकती है |