How to apply For RS-CIT Certificate- Name /Photo/Duplicate Correction



बहुत से RS-CIT विद्यार्थी, एडमिशन फॉर्म अपलोड के वक्त डाटा एंट्री में गलतियों की वजह से RS-CIT सर्टिफिकेट पर गलत नाम/फोटो या त्रुटिपूर्ण नाम/फोटो प्रिंट हो जाने की वजह से परेशानी उठाते है | इसके अलावा काफी विद्यार्थी सर्टिफिकेट के खो जाने से या फट जाने की वजह से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है |

ऐसे में इन विद्यार्थियों का समय बचाने हेतु व सारी प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह Artical बनाया गया है | साथ ही साथ व्यक्तिगत रूप से कुछ सुझाव व निर्देश भी दिए गए है जो निश्चित रूप से आपके बहुत काम आयेंगे |


आवश्यक दिशा निर्देश

जिन आवेदकों ने अपने ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से या स्वयं के लाॅगिन से करेक्शन/डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिये आनलाईन आवेदन भरा है उनके संशोधित सर्टिफिकेट उनके ज्ञान केन्द्रों पर ही भेजे जाते हैं। अतः वे अपना संशोधित सर्टिफिकेट अपने ज्ञान केन्द्र से ही प्राप्त करें।


जिन आवेदकों के ज्ञान केन्द्र जहां से उन्होनें RSCIT कोर्स में प्रवेश लिया था लेकिन वर्तमान में वे ज्ञान केन्द्र बन्द (Not in Running Status) हो चुके हैं उन्हें करेक्शन/डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिये आनलाईन आवेदन Myrkcl.com वेबसाईट पर "Login as a Learner" का चयन कर भरना होगा। संशोधित सर्टिफिकेट उन्हें RKCL Head Office जिसका पता निम्न है, से प्राप्त करना होगा ।

7-, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, आर.टी.ओ. आफिस के पीछे, जयपुर-302004


फोटो मे दिखाये अनुसार आरकेसीएल की वैबसाइट से फॉर्म व दिशा निर्देश डाउनलोड करे। 


Instructions to the Candidate for Name/Photo Correction

नाम / फोटो सुधार के लिए उम्मीदवार को निर्देश
  1. Enclose the Original Certificate. मूल प्रमाण पत्र आरकेसीएल को भेजे।
  2. Minor spelling mistake in names shall only be rectified. केवल वर्तनी मे सुधार किया जाएगा।
  3. Enclose self-attested Photo Identity proof (Pan Card/Driving License/    Election card / school/ college ID card). स्व प्रमाणित फोटो पहचान पत्र साथ लगाए। 
  4. Enclose self-attested mark Sheet or 12th/10th/8th std /Pan Card/Voter ID for Name Correction poof.
  5. Submit duly filled application to ITGK.
  6. आपके  आवेदन  में  कोई  कमी  पाये  जाने  पर  आपके  आवेदन  को  डाक  द्वारा  आप  तक  वापस  पहुंचाया जायेगा।  इस  हेतु   कृपया  अपने  धर  का  पूरा  पता  मय  पिन  कोड  नम्बर  के  लिखे।  इसे  भरने  के  बाद  ही आपका आवेदन ज्ञान केन्द्र पर जमा किया जायेगा।



Instructions to the Candidate for Duplicate Certificate:-

डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थी को निर्देश:-
  1. Enclose Copy of Original /Provisional Certificate /Result Copy available online on VMOU website वीएमओयू वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध मूल/अनंतिम प्रमाणपत्र/परिणाम की प्रति की प्रति संलग्न करें
  2. Affidavit on Rs.10/20 stamp paper by candidate (mentioning the details like Name, Father/Husband Name /Learner Code, Date of Exam, ITGK Code, ITGK Name & valid reason for asking Duplicate certificate) उम्मीदवार द्वारा 10/20 स्टाम्प पेपर पर हलफनामा (नाम, पिता / पति का नाम / शिक्षार्थी कोड, परीक्षा की तारीख, आईटीजीके कोड, आईटीजीके नाम और डुप्लीकेट प्रमाण पत्र मांगने का वैध कारण जैसे विवरण का उल्लेख करते हुए)
  3. Enclose self-attested Photo Identity proof (Pan Card/Driving License/ Election card/school/college ID card). स्व-सत्यापित फोटो पहचान प्रमाण (पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / चुनाव कार्ड / स्कूल / कॉलेज आईडी कार्ड) संलग्न करें।
  4. Enclose self-attested mark Sheet or 12th/10th/8th std /Pan Card/Voter ID for Name Correction poof. नाम सुधार के लिए सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट या 12वीं/10वीं/8वीं एसटीडी/पैन कार्ड/वोटर आईडी संलग्न करें।
  5. Submit duly filled application to ITGK विधिवत भरा हुआ आवेदन ITGK में जमा करें
 

Instructions to ITGK आईटीजीके हेतु निर्देश

  1. Kindly ensures that the form is entered for correction at myrkcl.com and after writing Correction ID on form it is being sent to RKCL. कृपया सुनिश्चित करें कि फॉर्म myrkcl.com पर सुधार के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा चुका है और फॉर्म पर सुधार आईडी(Correction ID) लिखने के बाद इसे आरकेसीएल को भेजा जा रहा है।
  2. Make online payment through myrkcl.com करेक्शन फी पेमेंट ऑप्शन द्वारा myrkcl.com के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें
  3. Kindly attach the payment acknowledgement receipt and Application form filled by Learner. कृपया भुगतान पावती रसीद और शिक्षार्थी द्वारा भरा गया आवेदन पत्र संलग्न करें।
  4. Fees for Name/Photo Correction and Duplicate Certificate is Rs.200/- per Learner. नाम / फोटो सुधार और डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए शुल्क 200 / - प्रति शिक्षार्थी है।
  5. लर्नर  के  आवेदन  पत्र  में  कोई  कमी  पाये  जाने  पर  आवेदन  को  डाक  द्वारा  आप  तक  वापस  पहुंचाया जायेगा। इस हेतु   कृपया लर्नर के धर का पूरा पता मय पिन कोड नम्बर के लिखवायें। पता नहीं लिखने की स्थिति में ज्ञान केन्द्र आवेदक के आवेदन को जमा नहीं करें।








यह भी पढे : 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads