New Feature in MYRKCL 1


प्रिय ITGK


आप सभी को सूचित किया जाता है की MYRKCL.COM में कुछ नए  फीचर जोड़े गए हैं जिसके तहत MYRKCL.COM पर लॉगिन करने एवं पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया मे निम्न बदलाव किए गए हैं :

·        अब आपके द्वारा MYRKCL.COM पर सेट किया गया पासवर्ड 30 दिनो तक ही मान्य रहेगा| प्रत्येक 30 दिन बाद MYRKCL.COM पर लॉगिन करने के लिए पहले आपको अपना पासवर्ड बदलना पड़ेगा|


·        जब भी आप MYRKCL.COM पर पासवर्ड बदलेंगे तो वह नया पासवर्ड आपके द्वारा रखे गए पिछले 3 पासवर्ड से अलग होना चाहिए|


·        पहली बार MYRKCL.COM पर लॉगिन करते समय आपको MYRKCL.COM पर उपलब्ध कराये गये सेक्युर्टी प्रश्नो मे से एक सेक्युर्टी प्रश्न को चुनना होगा तथा उसका जवाब भी सेव करना होगा| इस सेक्युर्टी प्रश्न एवं इसके जवाब को आपको हमेशा याद रखना है|अगर आप सिक्यूरिटी प्रश्नं का आंसर भूल जाते है तो फिर आपको RKCL में पासवर्ड / सिक्यूरिटी प्रश्नं को  रिसेट करने के निर्धारित फॉर्म से आवेंदन करना होंगा |


·        अब से जब भी आप MYRKCL पर अपना पासवर्ड रीसेट करेंगे उस समय आपको MYRKCL पर उपलब्ध कराये गये सभी सेक्युर्टी प्रश्नो मे से उसही प्रश्न को चुनना है जिसे आपने पहली बार MYRKCL पर पासवर्ड रखते समय चुना था तथा उसका सही जवाब भी वहाँ डालना है| सही सेक्युर्टी प्रश्न को चुनने एवं उसका सही जवाब डालने के बाद ही आप अपना नया पासवर्ड MYRKCL पर बदल पाएंगे|


·        धयान रहे  किसी भी ज्ञान केंद्र / या अन्य चैनल पार्टनर  को अपना पासवर्ड किसी से भी  साँझा नहीं करना है |


·        MYRKCL पर नया पासवर्ड रखने के लिए आपको निम्न नियमो का पालन करना पड़ेगा :

1.  पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरो का होना चाहिए और मैक्सिमम 20 अक्षरो तक का पासवर्ड डालना है |

2.      पासवर्ड के अक्षरो मे से अँग्रेजी वर्णमाला का कम से कम एक स्माल केस अक्षर, कम से कम एक अपर केस अक्षर, कम से कम एक स्पेशल अक्षर(!@#$%^&*() इनमे से कोई भी) तथा कम से कम एक नंबर होना चाहिए|


 Download SOFTTECH COMPUTERS  official app from here


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads