नेट बैंकिंग ही है ऑनलाइन पेमेंट का सबसे सही व सुरक्षित तरीका

1 फ़रवरी 2019 से नेट-बैंकिंग के अलावा किसी भी अलग माध्यम से भुगतान करने पर पर निर्धारित बैंक चार्जेज ज्ञान केन्द्रों को स्वयं वहन करना होगा| नेट-बैंकिंग पर कोई भी चार्ज नही लगेगा| अतः सभी ज्ञान केंद्र से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा फीस का भुगतान नेट-बैंकिंग से ही करें|

आप सभी इस बात से अवगत हैं कि अप्रैल 2017 बैच सेRKCL ने RS-CIT कोर्स की पूरी फीस एक ESCROW A/C में लेना प्रारंभ किया है और इस प्रक्रिया के अंतर्गत हमने अप्रैल बैच का शेयर भी ज्ञान केन्द्रों को निर्धारित समय पर भेज दिया गया है| आप सभी ने मई बैच में भी भरपूर सहयोग दिया और मई बैच को एक मेगा बैच का रूप दिया और उम्मीद है कि जून बैच में भी आप अधिक से अधिक लर्नर को डिजिटल साक्षरता से जोड़ेंगे | इस पुरे प्रक्रिया में आप सभी का योगदान सराहनीय रहा है|


वर्तमान में RKCL को आप मुख्यतः निम्न तीन माध्यम से फीस का भुगतान करते हैं:-


1.     Net Banking


2.     Debit Card


3.     Credit Card



आप सभी को विदित है कि उपरोक्त माध्यम से RKCL को भुगतान किये जाने वाले फीस पर लगने वाले समस्त बैंक चार्जेज का शुल्क आदिनांक तक RKCL ने स्वयं वहन किया है|


उपरोक्त वर्णित भुगतान के तीनो माध्यम में से Net Banking ही सर्वाधिक सुरक्षित माध्यम माना गया है अतः इसे बढ़ावा देने हेतुRKCL आगे भी ज्ञान केन्द्रों से किसी प्रकार का बैंक चार्जेज नही लेगा अपितु शुल्क स्वयं वहन करेगा, परन्तु अन्य दो माध्यमDebit/Credit कार्ड इत्यादि से फीस भुगतान करने पर संभवतया जुलाई 2017 बैच से (0.75%) बैंक चार्जेज ज्ञान केन्द्रों को स्वयं वहन करना पड़ेगा|

अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप जून बैच से ही फीस का भुगतान Net Banking के माध्यम से करना प्रारंभ कर देवें| जिन ज्ञान केन्द्रों ने अभी तक अपने बैंक से अपना Net Bankingयूजर आई.डी व पासवर्ड नही लिया है वो तुरंत अपने बैंक से प्राप्त कर लें ताकि समय से आपके पास नेट बैंकिंग की सुबिधा उपलब्ध हो सके|

आज पेमेंट गेटवे पर सभी बैंक उपलब्ध हैं  ज्ञान केंद्र  नेट-बैंकिंग के माध्यम से अभी भी समस्त भुगतान कर सकते जिसका कोई भी चार्ज आपको नही देना होगा पर यदि आप इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से पेमेंट करते हैं तो गेटवे द्वारा निर्धारित शुल्क आपको स्वयं वहन करना होगा जो निम्न है:

 

Type of transaction

Razor Pay

PayU

Net Banking

0

0

Credit Card

0.90%

0.75%

Debit Card below 1000/-

0.35%

0.70%

Debit Card Rs. 1000-2000

0.55%

0.70%

Debit Card above Rs. 2000

0.90%

0.75%

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads