EOI AVAILABLE FOR RS-CFA (Tally Course)

EOI AVAILABLE FOR RS-CFA (Tally Course)


RS-CFA के सेंटरों हेतु वित्तीय वर्ष (2019-2020) में  रिन्यूअल के लिये EOI  दिनांक 4 फ़रवरी 2019 प्रारंभ किया जा रहा  है| EOI की सुबिधा संलग्न लिस्ट में वर्णित ज्ञान केन्द्रों के लॉगइन में दी गयी हैपात्र ज्ञान केन्द्रों के लिए यह सुबिधा दिनाक 31 मार्च  2019 तक ही उपलब्ध रहेगाइसके पश्चात् स्वतः ही रिन्यूअल लिंक ज्ञान केंद्र के लोगिन से हटा दिया जाएगा निश्चित तिथि के पश्चात् ज्ञान केन्द्रों को दुबारा नए RS-CFA ज्ञान केंद्र के रूप में रजिस्टर करना होगाविस्तृत विवरण निचे दिया गया है|  

  1. RKCL द्वारा पात्र RS-CFA के  सेंटरों को रिन्यूअल राशि में रियायत दी जा रही है अब रिन्यूअल फीस मात्र 3300 /- रुपये ही देना होगा जो एक वर्ष के लिए मान्य रहेगा| 
  2. ITGK जो RS-CFA कोर्स कराने के इच्छुक है वो MYRKCL के माध्यम से RS-CFA कोर्स सब्सक्रिप्शन के लिय EOI कर सकते हैंइस हेतु RKCL को  उन्हें 11,000/- रुपये   (टैक्स समेत) जमा कराना होगा जिससे उन्हें TALLY का SINGLE USER  LICENCE देकर RS-CFA कोर्से में प्रवेश लेने हेतु अधिकृत  किया जा सकेगा कृपया ध्यान दे कि ये LICENCE COST TALLY पर आधारित है अगर TALLY साल के बीच में ये LICENCE COST बढ़ाता है तो RKCL revised LICENCE COST आप लोगो को communicate कर देगा |
  3. अगले वित्त वर्ष (FY 2019-20में सभी RENEWED सेंटरों को मार्च 2020 तक 20 एडमिशन करना अनिवार्य है तभी वो सेंटर वर्ष 20-21 में रिन्यूअल के लिए पात्र होगा|
  4. वर्तमान में RS-CFA कोर्स की फीस 3000 रूपए  (इंक्लूसिव आल टैक्सेज कोर्स मटेरियल ) हैं तथा अगले वित् वर्ष में RS-CFA की फीस में बदलाव की उम्मीद है | RKCL द्वारा RS-CFA के लर्नर को एक किताब (हिन्दी) में दी जाएगी जो नए  syllabus पर आधारित है|
  5. RS-CFA कोर्स की फीस नए वित्तीय वर्ष से ONLY RKCL FEE MODE के माध्यम से लिया जाएगा इसमें ज्ञान केन्द्रों को सिर्फ RKCL का शुल्क ही जमा कराना होगा फीस की राशि का निर्धारण ज्ञान केन्द्र उनके द्वारा लर्नर को दी जा रही सुबिधा/फैकल्टी का स्तर तथा लर्नर के द्वारा भुगतान करने की क्षमता के आधार पर कर सकता है पर अधिकतम फीस RKCL द्वारा निर्धारित की जायेगी|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads