नोटिस:- नि:शुल्क महिला कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2019-20 से सम्बंधित घोषणा में आवश्यक बदलाव सम्बंधित
RKCL द्वारा पिछले मेल के क्रम में सभी को सूचित किया है कि महिला अधिकारिता निदेशालय, जयपुर के आदेशानुसार वर्ष 2019 में प्रस्तावित नि:शुल्क महिला कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु प्रशिक्षण हेतु आवश्यक शर्तों एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ साथ आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर सुलभ सुविधाएँ यथा टॉयलेट्स, पानी इत्यादि की व्यवस्थाओंसम्बंधित सूचना मांगी गयी है |
अतः आरकेसीएल ने इस प्रशिक्षण में रूचि रखने वाले सभी ज्ञान केन्द्रों को अपने MYRKCL Login में उपलब्ध लिंक Channel Partner-> WCD Scheme Declaration पर उपलब्ध फॉर्मेट में चाही गयी सूचना को पुर्ण सत्यनिष्ठा से RKCL को प्रदान करना के निर्देश दिये है। आरकेसीएल ने कहा है की उक्त सूचना सभी ज्ञान केन्द्रों को अपने MYRKCL Login में SUBMIT करना अनिवार्य है | सूचना ज्ञान केंद्र के MYRKCL Login से सबमिट (Submit)करने की अंतिम तिथि 17-जून-2019 (सोमवार) 6:00 PM है|
आरकेसीएल ने साथ ही बताया है की सर्विस प्रोवाइडर के लॉग इन में भी जल्द ही इस सूचना से सम्बंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवा कर सूचित कर दिया जायेगा |
आरकेसीएल ने पूर्व मे निःशुल्क महिला RSCIT बैच के संबंध मे दिशा निर्देश जारी किए थे, उस पिछले मेल में संदर्भित महतवपूर्ण सूचनाओं में से निम्न में बदलाव किये गए है
1. बायोमेट्रिक मशीन को MYRKCL पर दिनांक 17-June-2019 शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से रजिस्टर करें (अगर पूर्व में पंजीकृत नहीं की गयी है तो )
2. अगर ITGK का RENEWAL DUE (लंबित) हो तो उसकी समस्त कार्यवाही दिनांक 17-June-2019 शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लें
3. अगर ITGK ने ADDRESS CHANGE हेतु पूर्व में आवेदन किया था तथा RKCL द्वारा approve कर दिया गया हो तो दिनांक 17-June-2019 शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से पता परिवर्तन हेतु आवश्यक भुगतान कर प्रक्रिया पूर्ण कर लें
आरकेसीएल ने ज्ञान केन्द्रो व सर्विस प्रोवाइडर को कहा है की उपरोक्त सभी कार्यों के लिए कृपया आपके सर्विस प्रोवाइडर से सम्बंधित सभी ज्ञान केन्द्रों को आवश्यक सूचना प्रदान कर समय पर कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें|