जून 2019 RSCIT असेसमेंट i लर्न पोर्टल पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

सभी आईटी जीके को सूचित किया जाता है कि जून बैच के लर्नर्स के लिए असेसमेंट आईलर्न पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं आप जून बैच में इनरोल किए गए कंफर्म लर्नर का एसेसमेंट प्रारंभ करवा सकते हैं

साथ ही आपको यह सूचना देना चाहते हैं कि माह अप्रैल 2019 बैच के लर्नर्स का एसेसमेंट लगले कुछ दिनों में कंपलीट करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि अप्रैल 2019 के  सभी लर्नर का प्रशिक्षण 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए था अतः  आरकेसीएल द्वारा कभी भी इस बैच के लर्नर का एसेसमेंट बंद किया जा सकता है

आपको यह भी बताना चाहेंगे कि मई बैच के लर्नर का एसेसमेंट इस माह की 30 तारीख तक कंप्लीट किया जाना है अतः आप सभी से निवेदन है कि मई बैच में जितने भी लर्नर है उन सभी का असेसमेंट आप इस माह की 30 तारीख अर्थात 30 जुलाई 2019 या उससे पहले कंप्लीट करवाना सुनिश्चित करें

साथ ही आपको यह भी याद दिलाना चाहेंगे कि आप पुराने सिलेबस में ऐसे सभी लर्नर जिन्होंने अब तक या तो एग्जाम अटेंड नहीं किया है या उनका एसेसमेंट पूर्ण नहीं हुआ है या वह एग्जाम में फेल या अब्सेंट रहे है इस तरह के सभी लर्नर का डाटा आप अपने स्तर पर तैयार करके  रखे, उम्मीद की जा सकती हैं कि जल्द ही आरकेसीएल द्वारा री एग्जाम हेतु घोषणा की जा सकती है जिससे कि आपको अंतिम समय में डाटा निकालने में परेशानी से जूझना ना पड़े और आप तुरंत एग्जाम के लिए बाकी रहे लर्नर का यदि आवश्यक हो  एसेसमेंट कंप्लीट करवा कर या  उनसे री एग्जाम का फॉर्म भरवा कर उनके एग्जाम करवाने की तैयारी सुनिश्चित कर सकें।

ध्यान रहे ज्ञानकेन्द्र की त्रुटि के कारण कोई भी लर्नर एग्जाम से वंचित नही रहना चाहिए।

हम आप को समय समय पर सारी जानकारी उपलब्ध कराते रहते हैं लेकिन फिर भी आपको अपने यहां एक रजिस्टर बनाकर हर माह  के ऐडमिशन का डाटा मैनेज करना चाहिए तथा साथ ही उनका एग्जाम कब होना है एसेसमेंट हुआ या नहीं हुआ एसेसमेंट का परिणाम तथा फेल या अब्सेंट होने की स्थिति में अगला एग्जाम कब होना है आदि बातें व्यवस्थित रूप से संधारित करनी चाहिए जिससे कि आप अपने ज्ञान केंद्र की प्रोडक्टिविटी अधिक से अधिक बढ़ा सकेंगे और सभी सकारात्मक परिणाम रहने पर अवश्य ही आपके ज्ञान केंद्र की आय में भी इजाफा होगा
https://t.me/joinchat/AAAAAFCPvKCoVLcohz4s-g

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads