इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना : समय सारिणी जारी की


यह सूचना इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना हेतु है |
इसी संदर्भ की पिछली सूचना के क्रम में आरकेसीएल ने  ज्ञानकेन्द्रो को यह सूचित किया है की –
1.       महिला अधिकारिता द्वारा गठित जिला चयन समिति द्वारा वर्तमान में आवेदनों को अनुमोदन (Approval) करने का कार्य लगभग पूरा कर दिया गया है तथा जल्द ही चयनित आवेदक ITGK के MYRKCL लोगिन में RS-CIT Women December 2019 बैच में उपलब्ध करवा दिए जायेंगे |  
2.       RKCL द्वारा चयनित आवेदकों को दिनांक 27 अथवा 28 फरवरी 2020 को चयन सम्बंधित SMS पंजीकृत मोबाइल पर भेजे जायेंगे तथा ITGK पर रिपोर्टिंग करने हेतु सूचित कर दिया जायेगा|
3.       चयनित आवेदकों की ITGK पर रिपोर्टिंग प्रक्रिया दिनांक 28 फरवरी 2020 से 03-मार्च-2020 तक उपलब्ध रहेंगी | इस प्रक्रिया के अंतर्गत ITGK को सर्वप्रथम चयनित आवेदकों को अपने MYRKCL लॉग इन से बायोमेट्रिक मशीन पर पंजीकृत (Register) करना होगा| नियत तिथि तक रिपोर्टिंग ना करने पर इन आवेदकों का चयन निरस्त किया जा सकता है|
रिपोर्टिंग प्रक्रिया व अन्य जरुरी दिशा निर्देश जल्द ही आपको भेज दिए जायेंगे | कृपया आपके सर्विस प्रोवाइडर से सम्बंधित ज्ञान केन्द्रों का उचित प्रकार से मार्गदर्शन करें |
उपरोक्त जानकारी आरकेसीएल के प्रवक्ता श्री महेश सिन्हा ने मेल द्वारा भेजी है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads