खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नाम जुडवाने के लिए आवेदन पत्र व निर्देशिका
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना फार्म किस प्रकार से भर सकते हैं या फिर किस प्रकार से आप को आवेदन करना होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल देंगे|
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2020 फार्म| राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना फॉर्म |
दोस्तों हम सभी जानते हैं सरकार की तरफ से दिया जाने वाला राशन कार्ड जिस में राशन
मिलता है वह कितना जरूरी है |खाद्य सुरक्षा योजना फार्म राजस्थान नीचे लिंक से मिल जाएगा बस आप को ध्यानपूर्वक के उसको भरना होगा हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताने जा रहे हैं |आप किस प्रकार से खाद्य सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन ऑनलाइन भरना –
यदि आप अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना का बनवाना चाहते हैं तो आपको यहां नीचे दिए गए फॉर्म को अपने क्षेत्र के अनुसार चयन कर डाउनलोड करे।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना फार्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन
इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना फार्म भरने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर कार्ड
- खाद्य सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरें|
- अब इस फॉर्म को आवश्यकतानुसार प्रथम श्रेणी अधिकारी/ पटवारी/ ग्राम सेवक/ क्षेत्र के सफाई निरीक्षक से मोहर व हस्ताक्षर लगवा कर सत्यापित कराएं।
- अब इस फॉर्म को ईमित्र पोर्टल के माध्यम से स्वयं या ईमित्र किओस्क धारक की सहायता से ऑनलाइन अपलोड कराये इसके लिए निर्देशिका नीचे दी गयी है इस प्रकार से आपका खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन घर बैठे आसानी पूर्वक हो जाएगा|
यदि आपको इस से संबंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आई है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें!!!!!!!!
राशन कार्ड या के महत्वपूर्ण लिंक के लिए नीचे जायें
महत्वपूर्ण लिंक –
कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान जरूरतमंद नागरिकों तक राशन सामग्री (dry ration) तथा पका हुआ भोजन (food packet)उपलब्ध करवाने बाबत
PRADHAN MANTRI GARIB KALYAN ANNA YOJANA - Additional allocation of foodgrain for distribution to all the beneficiaries under TPDS (AAY and PHH) @ 5kg per person per month free of cost for a period of three months, i.e. April-June, 2020