IMP UPDATE :-Instructions for Taking Online Class by ITGKs

यह संदेश आपको सर्विस प्रोवाइडर सोफ्टटेक कम्प्युटर्स की तरफ से किया जा रहा है। आप सोफ्टटेक कम्प्युटर परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते हुए प्रकोप के मददेनज़र सरकार द्वारा लिये गये सम्पूर्ण लॉकडाउन के महत्वपूर्ण निर्णय का पालन करना हम सभी के स्वयं, अपने परिवार, अपने समाज तथा राज्य एवं देश के हित में अत्यंत आवश्यक है| सरकार द्वारा जारी Social Distancing हेतु सभी निर्देशों का सम्पूर्ण पालन सुनिश्चित करें |

कोरोना वाइरस से फैली महामारी के इस मुश्किल समय मे सोफ्टटेक परिवार आशा करता है की आप व आपका परिवार अपने घर मे सुरक्षित और स्वस्थ होंगे।
             हम आप से यह भी उम्मीद करते है की आप सरकार द्वारा निर्देशित LOCKDOWN के नियमो का पालन करते हुये कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरियाँ रखने का पूरा खयाल रख रहे है।

हम आपको यह बताना चाहते है की आप LOCKDOWN के दौरान निम्न कार्य कर सकते है –

  1. वर्तमान सभी RS-CIT बैच ( निःशुल्क महिला बैच व मार्च 2020 बैच सहित) के लर्नर को अपने घर पर रह कर ही आरएस-सीआईटी कोर्स का अध्यापन करा सकते है।
  2. वर्तमान सभी RS-CIT बैच ( निःशुल्क महिला बैच व मार्च 2020 बैच सहित) के लर्नर को उनके घर पर से ही स्वयं मोबाइल/लैपटाप/डेस्कटॉप की सहायता से आरएस-सीआईटी कोर्स का अध्ययन iLearn/RKCL app मे उपलब्ध ई-कंटैंट ( Course Book PDF व Content Video) के माध्यम से करने को प्रेरित करें।
  3. आपको सूचित करना चाहेंगे की ज्ञान केंद्र स्वेच्छा से ऑनलाइन टूल के माध्यम से ऑनलाइन क्लास ले सकते है उनके लिए निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखना भी आवश्यक है –
  1. जहाँ तक संभव हो विद्यार्थियों (लर्नर) से सिर्फ फ़ोन पर ही बात कर पुरे दिन में कोई भी “उपयुक्त समय” ऑनलाइन क्लास हेतु निश्चित कर सकते है |
  2. अगर इच्छुक लर्नर की संख्या ज्यादा हो तो दिन में 2-3 बार भी ऑनलाइन क्लास का आयोजन कर सकते है |
  3. किसी भी लर्नर को ऑनलाइन क्लास हेतु या किसी विशेष समय ही ऑनलाइन क्लास लेने हेतु बाध्य न करें
  4. आप अपने लर्नर का ऑनलाइन क्लास प्रारंभ कर दें आप सभी इसमें सक्षम है और आप अपने घरों पर बैठकर अपने लर्नर से संपर्क साध सकते हैं और उन्हें डिजिटल ज्ञान की उपयोगिता को ऐसे समय में कैसे उपयोग में लाया जाए सम्बन्धी ज्ञान से अवगत करा सकते हैं|
  5. आजतक आपने अपने लर्नर को ही पढाया है पर आज आपके पास ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अवसर है कि आप अपने आवाज, अपने ज्ञान से लर्नर के परिवार को भी डिजिटली साक्षर कर सकते हैं|
  6. इस समय का उपयोग कर आप अधिक से अधिक लर्नर तक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पहुचने का प्रयास करें हमें उम्मीद है कि आप इस कार्य को सफलतापूर्वक करेंगे| आपका यह प्रयास आनेवाले समय में बहुत ही सार्थक सिद्ध होगा|
  7. हम आपकी सुबिधा के लिए ऑनलाइन क्लास हेतु Zoom app का यूजर गाइड भेज रहे हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं| इसके अलावा और भी अन्य प्रकार के ऑनलाइन क्लास हेतु app उपलब्ध हैं जिसके मदद से आप ऑनलाइन क्लास ले सकते है| इस बाबत मदद के लिए आप सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं|
  8. नियमित रूप से लर्नर से संपर्क कर उन्हें ऑनलाइन क्लास में भाग लेने हेतु प्रेरित करते रहे |
  9. सप्ताह में किसी 1 या 2 दिन “Doubt Clearing Session” ऑनलाइन आयोजित कर लर्नर की शंकाए दूर कर सकते है |
  10. लर्नर को प्रतिदिन iLEARN में लॉग इन कर RS-CIT के पाठ्यक्रम से अध्ययन करने हेतु भी सुझाव दें|
  11. आप लर्नर को निम्न app के माध्यम से कोर्स प्रैक्टिस करने को प्रेरित कर सकते है यह app softtech के Facebook पेज / website से या https://www.appmarket24.in/app499049 से download कर सकते है। App मे सुधार/सुझाव के लिए softtech.lovejeet@gmail.com पर मेल या 9983750284 व्हाट्सअप्प करे।
  12. अपने सभी लर्नर को यह अप्प इन्स्टाल करने को कहे। जल्दी ही नियमित क्लास हेतु भी इस App मे नए फीचर जोड़े जाएंगे।
 

ITGK हेतु ध्यान देने योग्य: -
  • वर्तमान में RS-CIT Women Dec 2019 व RS-CIT March 2020 बैच हेतु Internal Assessment उपलब्ध नहीं है तथा निकट भविष्य में परिस्थियों में स्पष्टता आने पर जल्द ही इसके बारे में लिए गए निर्णय को आपको सूचित कर दिया जायेगा |
  • RS-CIT Women Dec 2019 व RS-CIT March 2020 बैच के लर्नर यदि ऑनलाइन क्लास में भाग लेते है तो उनके समय का सदुपयोग हो सकता है तथा निकट भविष्य में सीखने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् सीधा Internal Assessment में भी भाग ले सकते है |
  • अगर आप किसी भी प्रकार के अंसमंजस / परेशानी / या किसी प्रकार की दुविधा मे हो तो एक परिवार होने के नाते हमसे अपनी समस्या/बात अवश्य साझा करे। हम यथा संभव आपकी सहायता / समाधान आपको उपलब्ध करवाने हेतु कृतप्रतिज्ञ है।
अधिक जानकारी के लिए आप सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करे।
Download Zoom App Guide (Online Class App)
ShareShare
+1+1
ForwardForward
Read LaterRead Later
Find Out More

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads