ज्ञान केन्द्रों को राहत : अप्रैल बैच का आरकेसीएल फीस स्थगित


आज सभी अपने अपने घरों में रहकर सम्पूर्ण लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे है। अपने घरों में रहकर ही सभी ज्ञान केंद्र अपने नेटवर्क से संपर्क में होंगे और उनका मार्गदर्शन कर रहे होंगे

कोरोना के साथ इस जंग में आप अकेले नहीं वरण पूरा RKCL परिवार एक दुसरे के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है ताकि इस महामारी का सामना पूरा नेटवर्क मिलकर कर पूरी ताकत के साथ करें| इस मुश्किल समय में सभी को अपना हिम्मत व मनोवल बना कर रखना है परेशान नही होना है| आरकेसीएल RKCL नेटवर्क एक संघटित नेटवर्क है ऐसे समय में सभी नेटवर्क पार्टनर ( आरकेसीएल, एसपी व ज्ञानकेंद्र) को एक दुसरे का सहारा बनना है ताकि हम एक मजबूत परिवार का उदाहरण पुरे देश में बन सकें


RKCL अपने स्तर पर प्रयासरत है कि इस समय का उपयोग समाज के हित में कैसे किया जाए तथा RKCL के सभी ज्ञान केंद्र भी आत्मनिर्भर बने रहे हैं| लॉकडाउन के समयावधि के बारे में वर्तमान में कुछ भी बता पाना संभव नही है ऐसी परिस्थिति में हम सब का कर्तव्य बन जाता है हम स्वयं अपने ज्ञान केंद्र को आत्मनिर्भर बनाएं और हमारे ज्ञान केन्द्रो से जुड़े करीब 1.90 लाख लर्नर का  उचित प्रशिक्षण का ध्यान रखें

यानी ज्ञान केन्द्रों का जो कार्य है वो इस लॉकडाउन के समय घर बैठे उसे निरंतर जारी रखें चाहे वो प्रशिक्षण देने का हो या डिजिटल ज्ञान से लोगो को जोड़ने का हो|

ज्ञान केन्द्रों को राहत : 

ज्ञान केन्द्रों को वर्तमान परिस्थिति में आर्थिक संबलता प्रदान करने हेतु RKCL द्वारा अप्रैल बैच के एडमिशन पर वर्तमान में कोई पैसा RKCL में नही जमा करवाने की सुबिधा प्रदान की जा रही है| इस बैच में लर्नर अपलोड के पश्चात् ही लर्निंग की सुबिधा प्रदान की जा रही है| ज्ञान केंद्र अपने सुबिधानुसार लर्नर से फीस कलेक्ट कर सकता है और इस पैसे का इस्तेमाल वर्तमान में अपने ज्ञान केंद्र के उपयोग में ले सकता है| आगामी आदेश पर ज्ञान केंद्र इस बैच के लर्नर का RKCL शेयर जमा करा कर एडमिशन कन्फर्म कर सकता है|


जैसा कि आरकेसीएल हमेशा अपने कोर्स के बारे में बताता आया है कि हमारा कोर्स ई-लर्निंग पर आधारित, ऑडियो विडियो कंटेंट से सुशस्जित एक परिपूर्ण ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स है अब सम्पूर्ण आरकेसीएल नेटवर्क के लिए इसकी सार्थकता को सिद्ध करने का सही वक्त आ गया है|


समर बैच की तैयारी: 

सभी ज्ञान केन्द्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए लगातार आरकेसीएल व सर्विस प्रोवाइडर प्रेरित कर रहे हैं जिससे सभी ज्ञानकेंद्र अपने लर्नर को प्रशिक्षण देने में सफलता हासिल करें लेवें, साथ ही साथ इस समर बैच को एक एतिहासिक समर बैच बनाने का प्रयास सभी ज्ञान केंद्र करें और हम सब पूरी तरह आश्वस्त है कि यह प्रयास आप सभी के सहयोग से सफल होगा| यह निम्न तथ्यों पर आधारित है:-

  • सभी ज्ञान केन्द्रों को सर्विस प्रोवाइडर व आपस मे बात कर उन्हें प्रेरित करना होगा कि वो ऑनलाइन क्लास प्रारंभ करें तथा इसके लिए एक दूसरे की सहायता करे। यह आज के समय में एक उत्तम विकल्प है और ज्ञान केंद्र हर तरह से इसमें पूरी तरह सक्षम हैं|
  •  आज वर्तमान मे आरकेसीएल नेटवर्क में 1.90 लाख लर्नर है जो पिछले पांच वर्षों के इन महीनो में सर्बाधिक है जो आज के समय के लिए अनुकूल है|
  • अगर हमारे ज्ञान केंद्र सभी लर्नर से दो-दो रेफ़रन्स कलेक्ट करें तो हमारे पास लगभग 4 लाख इन्क्वायरी का डेटाबेस होगा|
  • ज्ञान केंद्र के पास इसके अतरिक्त भी कुछ इन्क्वायरी होगा तथा महिला बैच के ऐसे इन्क्वारी जिनका सिलेक्शन महिला बैच में नही हुआ था|


ज्ञान केंद्र को आत्मनिर्भर बनाने में RKCL कैसे करेगा सहयोग?

    1. RKCL  ने RS-CIT @ HOME के माध्यम से ज्ञान केन्द्रों पर एडमिशन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है|इसके लिए प्रचार प्रसार का कार्य RKCL अपने स्तर से करेगी|
    2.  ज्ञान केन्द्रों को मदद के उद्देश्य से RKCL ने लर्नर अपलोड करने की दो प्रकार से व्यवस्था की है|
                                                         I.            प्रथम व्यवस्था में एडमिशन प्रक्रिया पहले के तरह ही है जिसमें यदि ITGK के पास इन्क्वायरी है तो वो सीधा अपलोड कर सकता है|
                                                       II.            दुसरे व्यवस्था के अंतर्गत www. rkcl.in पर प्रवेश हेतु एक आवेदन लिंक दिया गया है जिसमें इच्छुक लर्नर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा इस आवेदन में आवेदक को ज्ञान केंद्र सेलेक्ट करना भी आवश्यक है| लर्नर का प्रवेश सिलेक्टेड ज्ञान केंद्र पर होगा तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण में सहयोग भी वही ज्ञान केंद्र देगा|

    1.  इच्छुक लर्नर का आवेदन ज्ञान केंद्र के लॉग इन में दिखेगा जिससे ज्ञान केंद्र उस लर्नर से बात कर प्रवेश सुनिश्चित कर ले, फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट (ऑनलाइन माध्यम से ) लेकर उनका एडमिशन अपलोड कर देगा|
d.       ज्ञान केन्द्रों को सलाह दी जाती है कि लर्नर अपलोड करने से पहले कुछ अमाउंट आवेदक से ऑनलाइन माध्यम से जरुर ले ले अगर कोई पूरी फीस देता है तो पूरा ही ले ले|  
e.       इस व्यवस्था में लर्नर अपलोड करने के पश्चात् ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह के अन्दर लर्नर को iLearn पर ट्रान्सफर कर दिया जाएगा जिससे लर्नर अपना प्रशिक्षण प्रारंभ कर सकता है| इसका अभिप्राय यह है कि अपलोड मात्र से ही लर्नर पढाई शुरू कर सकता है|
f.        लर्नर कन्फर्म आप अपलोड किये गये माह या उसके बाद जब भी परिस्थिति सामान्य हो तो भी कर सकते हैं, पर बैच लर्नर का वही रहेगा जिस माह में आपने एडमिशन अपलोड किया है|
g.       ज्ञान केंद्र जो राशि लर्नर से कलेक्ट करता है वो वर्तमान में अपने ज्ञान केंद्र के उपयोग या दैनिक उपयोग के लिए रख सकता है|
h.       ज्ञान केन्द्रों को एक बात का ध्यान देना होगा कि इन लर्नर का एडमिशन कन्फर्म RKCL में फीस जमा करने के पश्चात् ही होगा तथा ये लर्नर परीक्षा हेतु पात्र, इनको पाठ्य सामग्री तथा इनका परमिशन लेटर भी तभी  जेनरेट होगा|
    1. हमने जैसा की पहले आपको बताया कि आप अपने existing लर्नर से बात कर उनके दोस्तों को डाटा इक्कठा  करें उन्हें भी आप इस सुबिधा के बारे में बता सकते है और इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं|

प्रशिक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय:

  1. जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक के बैचों के लिए Online LMS Portal तथा RKCL Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है  जिससे लर्नर घर बैठे बैठे अपना प्रशिक्षण ले सकता है| (RKCL Mobile App, Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा http://www.rkcl.in/mobileapp.php पर उपलब्ध QR Code Scan करके भी किया जा सकता है|
  2. जनवरी 2020 से फरवरी 2020 तक के RS-CIT बैचों के लिए Online Internal Assessment भी उपलब्ध है | यह सुविधा Online LMS Portal पर उपलब्ध है | इससे लर्नर घर बैठे बैठे अपना Internal Assessment पूरा कर सकता है| जल्द ही यह सुबिधा मोबाइल App पर भी उपलब्ध करा दी जायेगी|
  3. सभी सर्विस प्रोवाइडर अपने अपने ज्ञान-केंद्र को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए प्रशिक्षित करें ताकि ज्ञान-केंद्र अपने अपने लर्नर को घर बैठे प्रशिक्षित कर सकें एवं लर्नर की पढ़ाई से संबन्धित शंकाओ का समाधान कर सकें| इसके लिए कई निः शुल्क App भी उपलब्ध हैं|
  4. आपके काफी ज्ञान केंद्र ऐसे भी होंगे जो पहले से ही उच्च कोटि का ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे होंगे| उनके प्रशिक्षण शैली से हमें भी अवगत कराए |

आरकेसीएल RKCL नेटवर्क एक संघटित नेटवर्क है ऐसे समय में सभी को एक दुसरे का सहारा बनना है ताकि पूरा नेटवर्क एक मजबूत परिवार का उदाहरण पुरे देश में बन सकेंइस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट लिखें

आरकेसीएल साथ ही साथ सभी को इस पुरे प्रक्रिया को समझाने के लिए जल्द ही एक ऑनलाइन मीटिंग रखेंगे|  इस बाबत दिन और समय के बारे में आरकेसीएल आपको जल्द ही अवगत करा देंगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads