राजस्थान मे लॉकडाउन : बाहर जाना है तो ई-पास ऐसे बनेंगे
राजस्थान (rajasthan) में भी लॉकडाउन (lockdown) जारी है और 3 मई तक यानी अगले 18 दिन बगैर किसी अति आवश्यक कारण किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। लेकिन इन हालात में भी जरूरी काम से बाहर आने-जाने के लिए सरकार की ओर से 'लॉकडाउन पास' (lockdown pass) जारी किए जा रहे हैं। आपको भी यदि लॉकडाउन में बाहर जाना है तो ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही ई-पास बनवा सकते हैं। इसके लिए राजकॉप सिटीजन एप (RajCop Citizen App) का सहारा लिया जा सकता है
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
आनलाइन लॉकडाउन पास के सम्बन्ध में राजकॉप सिटीजन एप के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1- मुझे मेरा आनलाइन लॉकडाउन पास बनवाना है,प्रक्रिया से अवगत करावें।
उत्तर -आनलाइन लॉकडाउन पास बनवाने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाकर
RajCop Citizen(राजकाप सिटिजन) ऐप को डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर सर्च करने
पर ध्यान दे की RajCop Citizen (राजकाप सिटिजन) ऐप को डाउनलोड करें न की
राजकोप(RajCop)| राजकोप ऐप सिर्फ पुलिस कर्मियों के लिए हैं| राजकाप सिटिजन ऐप
में SSOID के द्वारा Login कर राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउन पास पर क्लिक
कर आवश्यक विवरण की पूर्ति कर पास के लिए आवेदन कर सकते है।
या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन कर सकते है|
RajCop Citizen(राजकाप सिटिजन) ऐप को डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर सर्च करने
पर ध्यान दे की RajCop Citizen (राजकाप सिटिजन) ऐप को डाउनलोड करें न की
राजकोप(RajCop)| राजकोप ऐप सिर्फ पुलिस कर्मियों के लिए हैं| राजकाप सिटिजन ऐप
में SSOID के द्वारा Login कर राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउन पास पर क्लिक
कर आवश्यक विवरण की पूर्ति कर पास के लिए आवेदन कर सकते है।
या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन कर सकते है|
Step 1:
Step 2:
Step 3:
Step 4:
Step 5:
Step 6:
Step 7:
Step 8:
Step 9:
Step 10:
प्रश्न 2- यदि मेरी SSOID नही है तो क्या मैं लॉकडाउन पास के लिए आवेदन नही कर सकता ?
उत्तर - यदि आपकी SSOID नही है तो आप sso.rajasthan.gov.in के द्वारा Registration पर क्लिक
कर निम्नानुसार Gmail Account, Facebook Account, जन आधार, भामाशाह आईडी के द्वारा
अपनी SSOID बना सकते है। जैसा कि दिए गए स्क्रीनशॉट में भी स्पष्ट है कि इन में से कोई भी
आईडी के विकल्प पर क्लिक करके ओपन होने वाले फॉर्म को भरकर एसएसओ आईडी क्रिएट
की जा सकती है। बिना एसएसओ आर्इडी के एप को लॉगिन नहीं किया जा सकता है।
इसलिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी क्रिएट करनी है
एवं उसके बाद ही उस एसएसओ आईडी से राजकोप सिटीजन ऐप को लॉगइन किया जाना है।
कर निम्नानुसार Gmail Account, Facebook Account, जन आधार, भामाशाह आईडी के द्वारा
अपनी SSOID बना सकते है। जैसा कि दिए गए स्क्रीनशॉट में भी स्पष्ट है कि इन में से कोई भी
आईडी के विकल्प पर क्लिक करके ओपन होने वाले फॉर्म को भरकर एसएसओ आईडी क्रिएट
की जा सकती है। बिना एसएसओ आर्इडी के एप को लॉगिन नहीं किया जा सकता है।
इसलिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी क्रिएट करनी है
एवं उसके बाद ही उस एसएसओ आईडी से राजकोप सिटीजन ऐप को लॉगइन किया जाना है।
प्रश्न 3- मुझे मेरा पास कैसे प्राप्त होगा? क्या मुझे इसके लिए पुलिस थाना पर जाना पडेगा?
उत्तर -पास के लिए आपको थाने पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आपका पास राजकाप सिटिजन ऐप में आपके द्वारा इंद्राज ई-मेल पते एवं एप पर प्रेषित किया जायेगा। पास के साथ वाहन परमिशन भी QR CODE के साथ आपको प्राप्त होगी। यदि आपका पास के लिए आवेदन अस्वीकृत किया जाता है जो आपको अस्वीकृत करने के कारण सहित ई-मेल आपके ई-मेल पर प्राप्त होगी।
उत्तर - जी हॉ,आप राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउनपास के Company/ Firm ऑप्शन के द्वारा
फर्म के विवरण एवं जिन कर्मचारियों के पास के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके विवरण का इंद्राज
कर आवेदन कर सकते है या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन
कर सकते है|
फर्म के विवरण एवं जिन कर्मचारियों के पास के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके विवरण का इंद्राज
कर आवेदन कर सकते है या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन
कर सकते है|