ज्ञान केंद्र हेतु आवश्यक मार्गदर्शन (COVID-19 महामारी लॉकडाउन 4.0 से सम्बंधित)
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (राजस्थान सरकार द्वारा प्रवर्तित कंपनी) की स्थापना 25th April 2008 को राज्य में ज्ञान आधारित समाज के निर्माण, युवाओं में कौशल परिवर्द्धन, प्रोध्योगीकी के समावेश से जीवन-स्तर के उन्नयन के उद्देश्य से की गयी है |
RKCL, राज्य में लोकप्रिय कम्प्युटर कोर्स राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (RS-CIT) अपने लगभग 6500 से अधिक अधिकृत आई. टी. ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक सफलतापूर्वक पहुंचा रहा है| RS-CIT कोर्स की अंतिम परीक्षा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा ली जाती है व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट/प्रमाणपत्र भी VMOU द्वारा ही दिया जाता है|
सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन अवधि (दिनांक 24-मार्च-2020 से शुरू) के दौरान दिशा निर्देश की सम्पूर्ण ज्ञान केंद्र नेटवर्क द्वारा पूर्ण पालना की गयी तथा COVID-19 महामारी की रोकथाम में सरकार के प्रयासों को समर्थन देते हुए लॉकडाउन के सभी चरणों में पूर्ण सहयोग दिया|
राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 20-मई-2020 को लॉकडाउन 4.0 हेतु जारी संशोधित गाइडलाइन के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में उपलब्ध कार्यालय गैर शैक्षणिक कार्यों हेतु खोले जाने की अनुमति प्रदान की गयी है | इस हेतु आईटी ज्ञान केन्द्रों हेतु निम्न सुझाव व् मार्गदर्शन प्रेषित है -
1. कार्यालय जिस ZONE (रेड, ऑरेंज या ग्रीन) में स्थित हो उस जोन हेतु स्थानीय प्रशासन व् राजस्थान सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइन को पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करें |
2. ज्ञान केंद्र द्वारा कार्यालय का उपयोग समस्त गैर शैक्षणिक कार्य एवं भविष्य हेतु आवश्यक प्लानिंग के लिए कर सकता है | इन सभी कार्यों हेतु सोशल डिस्टेंसिंग व् जोन हेतु बनाए गए आवश्यक नियम का पालन करना सुनिश्चित करें |
3. ज्ञान केंद्र कार्यालय से ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु आवश्यक संसाधनो का उपयोग ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु किया जा सकता है | सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन प्रशिक्षण को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है|
आवश्यक निर्देश यहाँ पढ़े
उपरोक्त सुझाव, सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मद्दे नजर आईटी ज्ञान केन्द्रों हेतु महज मार्गदर्शन हेतु भेजी जा रही है जिसका मूल उद्देश्य सरकार की मंशा को ज्ञान केन्द्रों तक पहुँचाना है | ज्ञान केन्द्रों को COVID-19 महामारी से लड़ने हेतु हर प्रकार से स्थानीय प्रशासन का सहयोग करना है तथा उनके द्वारा जारी दिशा निर्देश ही अंतिम माने जाने चाहिए |
Click Here for Lockdown 4.0 Guidelines Published in Newspaper by Govt
उपरोक्त कार्यों में शामिल कार्यों अथवा/तथा उपरोक्त संदर्भित कार्यों के अलावा किसी भी प्रकार की अनुमति से सम्बंधित स्पष्टीकरण अथवा विरोधाभास होने पर स्थानीय प्रशासन/जिला कलेक्टर को संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करें |
राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड