RS-CIT जीनियस अवार्ड-II
राज्य के लोगों को डिजिटली सशक्त बनाने एवं लोगों में डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक तथा इस लॉकडाउन में हुए टेकनिकल इनोवेशन का वर्तमान तथा भविष्य में फायदा उठाने में सक्षम बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से RKCL ने “RS-CIT जीनियस अवार्ड 2020” आयोजित करने का निर्णय लिया है|
यह योजना मई बैच में प्रवेशित लर्नर के लिए मान्य है इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को “नगद अवार्ड ” (1000/- रुपये की नगद राशि उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ) देने की योजना है|
उद्देश्य:
1. डिजिटल साक्षरता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना|
2. लोगों की आवश्यकता के अनुसार प्रासंगिक बुनियादी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी कौशल उन्हें प्रदान करना है|
3. जिससे नागरिक सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित एप्लीकेशन का उपयोग करने में सक्षम हों और आजीविका के अवसरों में वृद्धि हो।
4. डिजिटल उपकरणों के उपयोग के माध्यम से लोग सूचना, ज्ञान और कौशल को हासिल करने में समर्थ होंगे।
पात्रता:
- RS-CIT मई 2020 बैच में किसी मान्यता प्राप्त ज्ञान केंद्र पर ऑनलाइन अपलोडेड हो|
- कम से कम 12 अंक इंटरनल अस्सेस्मेंट में हो||
- iLearn में कम से कम 22 यूनिक लोगिन हो |
- RKCL द्वारा जुलाई 2020 में मई बैच के छात्रों के लिए ऑनलाइन RS-CIT Genius परीक्षा लिया जाएगा|
- ऑनलाइन RS-CIT Genius परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा|
- अवार्ड हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को केवल उस जिले की मेरिट में मौका मिलेगा जिस जिले में उसने RS-CIT कोर्स में प्रवेश लिया है |
- एक विद्यार्थी को अधिकतम एक ही अवार्ड प्रदान किया जाएगा|
- एक जिले में दी जानेवाली कुल अवार्ड का निर्धारण RKCL द्वारा किया जायेगा |
अवार्ड :-
- अवार्ड में 1000/- रुपये की नगद राशि लर्नर को ऑनलाइन RS-CIT Genius परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा|
- RS-CIT मई 2020 बैच में प्रवेशित विद्यार्थियों को योजना हेतु पात्र समझा जायेगा एवं RKCL द्वारा निर्धारित जिलेवार मेरिट लिस्ट के आधार पर अवार्ड दिया जाएगा|
- मेरिट लिस्ट criteria अगले कुछ दिनों में तैयार कर भेजा जाएगा
- अवार्ड राशि उन लर्नर को ट्रान्सफर किया जाएगा जिनका प्रवेश मई बैच में कन्फर्म हो चुका हो
कुल अवार्ड की संख्या :- 210
· राजधानी जयपुर (1) -20
· संभागीय जिले (6) (जयपुर के अतिरिक्त) -10 प्रत्येक
· जिला स्तर (26) - 5