RKCL's RS-CIT @ HOME : RSCIT CASH REWARD SCHEME MAY 2020

RS-CIT @ HOME मई 2020 बैच : 

RKCL ने मई माह में RS-CIT प्रवेश हेतु लिंक प्रारंभ कर दिया गया हैअप्रैल माह की तरह ही मई माह में भी RKCL ने RS-CIT @ HOME के माध्यम से ज्ञान केन्द्रों पर एडमिशन ऑनलाइन तथा MYRKCL के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें लर्नर अपने घर बैठे ही RS-CIT का प्रशिक्षण प्रारंभ कर सकते हैंशेष प्रक्रिया अप्रैल माह के तरह ही होगी|


 

RS-CIT CASH REWARD SCHEME MAY 2020: 

आरकेसीएल ने ज्ञान केन्द्रों के उत्साह्बर्धन हेतु मामूली परिवर्तन के साथ पिछले माह की तरह मई माह मे भी ज्ञान केन्द्रों के लिए CASH REWARD SCHEME तथा लर्नर के लिए RS-CIT GENIUS AWARD PART-II आरम्भ किया है

इसके अतिरिक्त इस माह ज्ञान केन्द्रों के लिए एक और योजना ITGK CREATIVITY AWARD 2020 (जैसा कि कलआरकेसीएल के प्रबंध निदेशक महोदय ने अपने मेल में सभी आईटीजीके को लिखा था) भी शुरू किया गया हैइस योजना के अंतर्गत ज्ञान केंद्र अपने क्रिएटिविटी का प्रदर्शन कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैंयोजना का विवरण आरकेसीएल ने मेल के साथ संलग्न कर भेजा  है|

 

RKCL ने April Cash Reward का भुगतान ज्ञान केंद्र द्वारा लर्नर कन्फर्म के आधार पर प्रारंभ कर दिया है और रिवॉर्ड का भुगतान हर 15 दिवस पर जितना कन्फर्म हुआ के आधार पर किया जाएगाभुगतान प्रक्रिया इस प्रकार से है:-

 

  1. रिवॉर्ड का भुगतान कम से कम 6 लर्नर कन्फर्म होने के पश्चात् प्रारभ होगा|
  2. रिवॉर्ड कैलकुलेशन हर 15 दिवस में किया जाएगा|
  3. जैसे-जैसे आप कन्फर्म करेंगे शेष लर्नर का रिवॉर्ड अमाउंट आपको मिलता जाएगा|
  4. जिस स्लैब में आप क्वालीफाई करेंगे उस स्लैब के आधार पर अंतिम भुगतान होगा|

 

उपरोक्त प्रक्रिया को निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है| -

 

  1. मान लें कि आपने 55 लर्नर अपलोड किया है|
  2. दिनाक 30 अप्रैल को आपने 6 लर्नर का पेमेंट किया था तो आपके पास 600 रुपये रिवॉर्ड के रूप में आपके खाते में ट्रान्सफर हो जाएगा|
  3. इसके बाद 14 मई को आपने अप्रैल बैच के शेष 10 लर्नर का भुगतान किया|
  4. RKCL द्वारा रिवॉर्ड स्कीम का कैलकुलेशन पुनः 15 मई को होगा और इसके आधार पर आपने 10 अप्रैल बैच के नए लर्नर को कन्फर्म किया तो अब आपको 1000 रुपये का दूसरा पेमेंट आपके खाते में ट्रान्सफर हो जाएगा|
  5. इसी प्रकार यह प्रक्रिया चलता रहेगा जब तक की कोई अंतिम तिथि उस बैच के लिए RKCL द्वारा घोषित नही की जाती है|
  6. अंत में आपने शेष 39 लर्नर का पेमेंट किया तो अब आप 125 रुपये प्रति लर्नर के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं अब आपके खाते में शेष राशि इस प्रकार जमा होंगे|

पूर्व में 16 लर्नर का भुगतान 1600 हुआ था (100 प्रति लर्नर के हिसाब से )

अब आप क्वालीफाई कर चुके हैं 125 रुपये प्रति लर्नर के हिसाब से तो अब आपको कुल यह राशि ट्रान्सफर किया जाएगा|

55x125=  6875 – 1600 (जो पूर्व में भुगतान हुआ)= 5275 रुपये

 

CASH REWARD SCHEME सम्बन्धी ध्यान देने योग्य बातें:ज्ञान केंद्र को निर्देशित करें कि पिछले बैच के लर्नर को वर्तमान बैच में अपलोड ना करें यानि किसी लर्नर को ज्ञान केंद्र ने अप्रैल में अपलोड किया है और उसका पेमेंट अप्रैल बैच में कन्फर्म नही हुआ हो तो दुबारा उसी लर्नर को मई बैच में अपलोड ना करेंज्ञान केंद्र को अप्रैल के लर्नर को अप्रैल में ही कन्फर्म करना चाहिएलर्नर repeat होने पर ज्ञान केंद्र CASH REWARD SCHEME से disqualify हो सकता है|

 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads