आरकेसीएल ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ज्ञान केन्द्रो के लिए -
RS-CIT Freedom Incentive Scheme 2020
नयी स्कीम की घोषणा की है । जिसमे आईटीजीके अपने व्यवसाय को बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकता है ।
RKCL द्वारा अपने नेटवर्क के सभी आईटीजीके व सर्विस प्रोवाइडर के प्रयास से जुलाई माह में लगभग 1 लाख से भी अधिक आरएससीआईटी कोर्स इन्क्वारी MYRKCL पोर्टल पर अपलोड प्राप्त किये गए तथा लगभग 35 हजार लर्नर RS-CIT कोर्स में कन्फर्म हुए हैं | अभी भी RKCL नेटवर्क के सभी आईटीजीके व सर्विस प्रोवाइडर के पास लगभग 90 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों /इन्क्वारी का विवरण मौजूद है जो RS-CIT में प्रवेश के इच्छुक तो हैं पर निर्णय नही ले पाए हैं| ऐसे में RKCL नेटवर्क के सभी आईटीजीके व सर्विस प्रोवाइडर सब यदि मिलकर प्रयास करें तो इसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं|
आरकेसीएल ने बताया की नेटवर्क मे जुलाई माह में चलायी गयी स्कीम के फलस्वरूप एडमिशन के साथ ही इस कठिन दौर में ज्ञान केन्द्रों को एक आशा की किरण नजर आई है | ऐसे में ज्ञान केन्द्रों का उत्साह कम ना होने देने के संकल्प के साथ RKCL अपने सर्विस प्रोवाइडर के योगदान से RS-CIT August 2020 बैच के लिए RS-CIT Freedom Incentive Scheme 2020 की घोषणा की जा रही है |
RS-CIT Freedom Incentive Scheme 2020 के अंतर्गत निम्न लाभ घोषित किये जा रहे है
- RS-CIT कोर्स में अगस्त 2020 माह में एडमिशन कन्फर्म करने वाले लर्नर के लिए RS-CIT कोर्स के साथ Personality Development course का Basic Module निःशुल्क ऑनलाइन दिया जाएगा|
- ज्ञान केन्द्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कैश इंसेंटिव योजना घोषित की गयी है जिसका विवरण नीचे टेबल/सारणी में दिया जा रहा है (यह योजना RKCL व सर्विस प्रोवाइडर दोनों के सहयोग से कार्यान्वित की जा रही है )
ज्ञान केंद्र के लिए अवार्ड स्लैब निम्न प्रकार होगी -
|
|
RKCL यह आशा करता है की RKCL नेटवर्क के सभी आईटीजीके व सर्विस प्रोवाइडर अधिक से अधिक लोगो को डिजिटल साक्षरता के अभियान में जोड़कर आपका सहयोग प्रदान करेंगे| इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें |योजना सम्बन्धी अंतिम निर्णय RKCL का है| ज्ञान केंद्र लर्नर कन्फर्म करने के पश्चात् ही प्रोत्साहन योजना में शामिल होंगे तथा उपरोक्त किसी एक स्लैब में पात्रता के आधार पर ही प्रोत्साहन दिया जाएगा|
यह योजना सक्षम स्तर से अनुमोदित है|