Very Important communication regarding WCD Scheme Batch 2019

V Important communication regarding WCD Scheme Batch 2019

 

जैसा की सभी आप जानते है की महिला विभाग द्वारा प्रायोजित RS-CIT / RS–CFA Dec 2019 बैच का प्रशिक्षण हर वर्ष की भांति ही प्रारंभ किया गया था परन्तु इस वर्ष COVID-19 महामारी तथा लॉकडाउन की वजह से इसे निरंतर जारी रखने में अनेको कठिनाइयों का सामना करना पड़ा |

अनेको कठिनाइयों व चुनौतियों के बावजूद भी, RKCL के अथक प्रयासों से तथा विभाग के सभी स्तर पर निरंतर सहयोग से इस वर्ष प्रशिक्षण को ऑनलाइन पूर्ण करवाने की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी तथा अब प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रथम किश्त (1st Installment) का भुगतान राज्य के विभिन्न जिला कार्यालयों (महिला अधिकारिता) से प्राप्त होना शुरू हो गया है | RKCL द्वारा प्रशिक्षण का भुगतान जारी करने हेतु निम्न महत्वपूर्ण निर्देश ITGK हेतु जारी किये जा रहे है कृपया उचित प्रकार से सम्बंधित ज्ञान केन्द्र इनका पालन करें -

1.    COVID-19 महामारी तथा लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए RKCL ने अपने स्तर पर जिला कार्यालय से भुगतान प्राप्त होने के उपरांत तुरंत ITGK को प्रशिक्षण के भुगतान को जारी करने का फैसला लिया है परन्तु इस हेतु ITGK द्वारा अपने लोगिन से MYRKCL पर घोषणा पत्र (Declaration) सबमिट करना अनिवार्य होगा | जिसमे मुख्य रूप से निम्न घोषनाएं शामिल होगी –

  • योजनान्तर्गत चयनित प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण करवाने की पूर्ण जिम्मेवारी ITGK की होगी|
  • महिला विभाग द्वारा प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रथम किश्त (1st Installment) जारी करने के उपरांत भी यदि किन्ही शर्तों की अनुपालना में त्रुटी पाए जाने की वजह से कटौती/रिकवरी  की जाती है तो इसके लिए ज्ञान केंद्र पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगा|

(लिंक जल्द ही MYRKCL पर ITGK लोगिन में उपलब्ध करवा दिया जायेगा)

2.   RS-CIT / RS-CFA Women Dec 2019 हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण की संभावित अंतिम तिथि :- 24-सितम्बर-2020  (Thursday)

3.    जैसा की पूर्व में भी RKCL द्वारा निर्देश दिए गए थे , ऑनलाइन प्रशिक्षण की अंतिम तिथि तक ITGK द्वारा महिला बैच दिसम्बर 2019 हेतु MICROSOFT TEAMS का उपयोग करते हुए ही ऑनलाइन सेशन/क्लास (मय Recording के ) लिए गए होने चाहिए अन्यथा प्रशिक्षण पूर्ण नहीं भी माना जा सकता है

4.    ITGK द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षुओं को नियमित iLearn पर लोगिन करने हेतु प्रेरित करना चाहिए (आवश्यकता होने पर महिला विभाग द्वारा प्रशिक्षण की गुणवता का निर्धारण करने हेतु प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा किये जाने वाले लोगिन की संख्या RKCL से मांगी जा सकती है व भुगतान सम्बन्धी अहम् निर्णयों से सम्बंधित अनुशंषा की जा सकती है  )


उपरोक्त निर्देशों की पालना ना होने पर महिला विभाग द्वारा प्रायोजित योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के भुगतान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads