आरकेसीएल ने बताया की अगस्त बैच के लिए शुरू की गयी RS-CIT Freedom Incentive Scheme August 2020 योजना को आशातीत सफलता मिली है। यह योजना आरकेसीएल ने अपने सभी सर्विस प्रोवाइडर के सहयोग से शुरू की थी। इसके परिणाम बहुत ही संतोषप्रद रहे है।
अगर सर्विस प्रोवाइडर इसी प्रकार आरकेसीएल के कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे तो आरकेसीएल नेटवर्क इसके सभी भागीदारों को COVID-19 जैसे महामारी काल मे भी दृढ़ता से टीके रहने मे हमेशा संबल प्रदान करेगा।
गौरतलब है की कोरोना काल मे अर्थव्यवस्था पर कुठराघात हुआ है। सभी व्यवसाय धाराशायी हो गए है। सर्विस व शिक्षा इंडस्ट्री पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। कई व्यवसाय बंद हो चुके है ऐसे मे आरकेसीएल ने अपने नेटवर्क का दामन नहीं छोड़ा, लॉकडाउन के बीच आरकेसीएल ने अपने नेटवर्क मे प्राणवायु फूंकने का कार्य लगातार जारी रखा। RSCIT@HOME जैसी योजना ने नेटवर्क के ज्ञान केन्द्रो को हताश होने व रुकने का मौका नहीं दिया। जो ज्ञान केंद्र काम करना जानते है व काम करना चाहते है उन्हे जिंदा रखने मे आरकेसीएल ने अपनी तरफ मे कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले RSCIT@HOME तथा CASH REWARD SCHEME ने ज्ञान केन्द्रो को गिरने नहीं दिया तथा बाद मे लॉकडाउन खुलने पर अनलॉक -2 व अनलॉक -3 मे आरकेसीएल ने अपने ज्ञान केन्द्रों को समय समय पर संजीवनी की खुराक देनी चालू रखी।
RKCL ने लॉकडाउन से ही MICROSOFT 365 की मदद से कोरोना काल मे आरएससीआईटी व आरएससीएफ़ए (TALLY) कोर्स के सभी नये व पहले के ऐसे सभी स्टूडेंट जिनका प्रशिक्षण पूर्ण नहीं हुआ था - सभी को Microsoft Teams व RKCL एनड्रोइड एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन virtual क्लास के द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने व आंतरिक मूल्यांकन पूर्ण करने की सुविधा दे दी है।
आरकेसीएल ने अपने सभी सर्विस प्रोवाइडर से कहा है की -
आप अभी के सहयोग व समर्थन से अगस्त बैच के लिए शुरू की गयी RS-CIT Freedom Incentive Scheme August 2020 एक सफल योजना रही| वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इसके परिणाम अच्छे रहे है| आप सब के सहयोग व समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|
RKCL ने सभी सर्विस प्रोवाइडर व ज्ञान केन्द्रो को सूचित किया है कि RS-CIT Freedom Incentive Scheme 2020 स्कीम के तहत कुल रुपये 29,45,900/- (Twenty nine lakhs forty five thousand and nine hundred) की इनाम राशि प्रोत्साहन के पात्र ज्ञान केन्द्रों के खाते में जमा करा दी गयी है| इस योजना के अंतर्गत कुल 1870 ज्ञान केंद्र पात्र हुए थे जिन्हें प्रोत्साहन राशि दी गयी| विवरण निम्न है:-
हम आशा करते है की भविष्य मे भी आरकेसीएल इस प्रकार ही अपने नेटवर्क का हौंसला बढ़ता रहेगा। सभी पात्र ज्ञान केन्द्रों को RKCL और SOFTTECH MULTI SERVICE PVT. LTD. परिवार की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएँ !!