RKCL का RS-CFA TALLY कोर्स: ज्ञान केंद्र कर सकते हैं 30 सितम्बर तक अप्लाई

जैसा कि सभी को मालुम है आरकेसीएल द्वारा Tally Software के लाइसेंस की मान्यता एक वर्ष के लिए (Upto 31st March 2020) दी गई थी जो की RSCFA कोर्स के लिए दी जाती है| परन्तु COVID को देखते हुए मार्च माह में RKCL द्वारा license के रिन्यूअल फीस को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था | 



आरकेसीएल ने ऐसे सभी ज्ञान केन्द्रो को कहा है की अब सितम्बर माह में Tally Software  का रिन्यूअल कराया जाना होगा जिससे ज्ञान केंद्र RS-CFA के नए बैच में प्रवेश ले सकेंगे तथा यदि कोई नयी RS-CFA की स्कीम किसी विभाग से आती है तो वो उसके लिए पात्र हो सकेंगे।





RKCL ने रिन्यूअल के साथ ही साथ RS-CFA के नये सब्सक्रिप्शन देने का भी निर्णय लिया है जिसके लिए इच्छुक ज्ञान केंद्र RS-CFA कोर्स के लिए भी नई EOI कर सकते हैं|


विवरण निम्न है:-


RS-CFA कोर्स Renew करने हेतु अपने LOGIN से EOI सबमिट करना है साथ ही साथ रु. 3300/-(GST सहित) की फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है |

शेष सभी इच्छुक ज्ञान केन्द्र जिन्हें RS-CFA कोर्स शुरू (SUBSCRIBE) करने में रुची है तो वे अपने LOGIN से EOI सबमिट कर सकते है ऐसे ज्ञान केन्द्रों के लिए RS-CFA कोर्स सब्सक्रिप्शन फीस रु. 15000/- (GST सहित) की फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है |


यह रिन्यूअल /नए सब्सक्रिप्शन 31.03.21 तक मान्य होगा| सभी सम्बधित ज्ञान केन्द्रों को अबिलम्ब  कार्य जल्द से जल्द करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads