RKCL का DIGITAL WARRIOR सम्मान
डिजिटल कौशल व जागरूकता का महत्व समझते हुए , RKCL के ITGKs Network को राज्य सरकार ने SoP के साथ प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति प्रदान की है |
COVID-19 महामारी के इस वक्त में इसे राज्य सरकार द्वारा दिया गया अवसर समझते हुए यह हमारी जिम्मेवारी बन जाती है की हमारा ITGK नेटवर्क भी राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु किये जा रहे जागरूकता के प्रयासों में कंधे से कन्धा मिला कर इस प्रयास में सरकार का साथ दें |
सभी को सर्विस प्रोवाइडर द्वारा अपने ज्ञान केन्द्रों हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए जिसका मुख्य उद्देश्य निम्न हो सकता है -
1. वर्तमान समय में ज्ञान केन्द्रों का मनोबल सुदृढ़ करने के लिए यह आवशयक है कि हर ज्ञान केंद्र से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया जाए |
2. इस महामारी से बचाव के उपाय उन्हें बताया जाए |
3. ज्ञान केन्द्रों पर किस प्रकार की साबधानी बरती जाये और प्रशिक्षण कैसे प्रारंभ कराया जाए |
4. ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से सभी विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को यह विश्वास दिलाएं की ज्ञान केंद्र COVID-19 से बचने की सभी सावधानियों का पालन करता है तथा ज्ञान केंद्र पर डिजिटल ज्ञान प्राप्त करना पूर्णतया सुरक्षित है |
5. प्रत्येक ज्ञान केंद्र को अपने आस पड़ोस के कम से कम 10 नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक करने का लक्ष्य दिया जाए (इन नागरिकों की डिटेल www.rkcl.in के ऑनलाइन RS-CIT@Home बाले फॉर्म में प्रविष्ट की जाए) |
6. TOP 100 ज्ञान केंद्र जिनके द्वारा अधिकतम नागरिको को जागरूक किया जायेगा को RKCL का DIGITAL WARRIOR सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जायेगा।