राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिट लिमिटेड RKCL द्वारा संचालित RSCIT (आरएससीआईटी) का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम आज वर्धमान कोटा ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित कर दिया गया, गौरतलब है कि आरएससीआईटी की परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को हुई थी, जिसका परीक्षा परिणाम आज शाम को यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया है आरएससीआईटी की इस परीक्षा का परिणाम जारी होने का इंतजार राज्य के कई लाख अभ्यर्थियों को था क्योंकि आज कल भर्तियों और रिक्तियों का क्रम पिछले दो माह से चला आ रहा है जिसमें राज्य की लगभग हर सरकारी भर्ती में आरएससीआईटी RSCIT भी एक वांछनीय न्यूनतम योग्यता रहती है अतः इसका परिणाम अभ्यर्थियों के मध्य बहुपतीक्षित था।
- RSCIT 03 October Result 2021 कब जारी होगा?
- RSCIT RKCL 03 October Result कैसे देखे?
- आरकेसीएल रिजल्ट 03 October 2021 कब आएगा?
- RSCIT 3 October 2021 मुख्य परीक्षा की Answer Key
- RSCIT की Next परीक्षा कब होगी।
वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय ने आज 30 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे राजस्थान मे 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गयी RSCIT परीक्षा के लिए परिणाम जारी किया है। परीक्षा में बैठने वाले छात्र आरएससीआईटी का राजस्थान परिणाम 2021 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
वैबसाइट क्रैश होने की संभावना
परिणाम एक बार जारी होने के बाद से ही वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in के माध्यम से वीएमओयू आरकेसीएल परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी उमड़ पड़े है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे RSCIT 3 अक्टूबर परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल का ही प्रयोग करे। मोबाइल कम स्पीड की बेंड्विड्थ पर भी काम कर सकता है। डेस्कटॉप की अपेक्षा मोबाइल पर ऐसी स्थिति मे परिणाम प्राप्त करना बहुत आसान रहेगा।
RSCIT 3 अक्टूबर परिणाम 2021 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहें।
RSCIT रिजल्ट 2021 नाम वाइज / रोल नंबर वाइज कैसे चेक करें?
- RSCIT यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: rkcl.vmou.ac.in
- होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 3 October 2021 RSCIT रिजल्ट लिखा हो।
- अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें: रोल नंबर/नाम वार/आवेदन संख्या
- स्क्रीन पर नाम-वार स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
- फिर, डाउनलोड पीडीएफ बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
आरएससीआईटी आरकेसीएल परिणाम 03 अक्टूबर 2021
वर्धमान महावीर महावीर (विवि) कोटा खुला विश्वविद्यालय द्वारा 03 को RSCIT की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। RSCIT का पूरा नाम राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर महावीर (विवि) कोटा खुला विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाता है, इसका संचालन राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जाता है।
हर बार परीक्षा के कुछ दिन के बाद ही अधिकतम 15 दिनों मे ही VMOU के द्वारा आरएससीआईटी RSCIT परीक्षा के रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। इस आर्टिकल के अंत में 03 अक्टूबर 2021 को आयोजित RSCIT परीक्षा परिणाम 2021 को देखने हेतु सीधा लिंक दिया गया हैं।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
- MYRKCL संबन्धित लिंक
- VMOU संबन्धित लिंक
- RKCL संबन्धित लिंक
- RAJASTHAN GOVERNMENT संबन्धित लिंक
- RAJASTHAN SSO संबन्धित लिंक
- AADHAAR संबन्धित लिंक
- Download Aadhaar
RSCIT Certificate कैसे प्राप्त करें/ कब मिलेंगे:
पिछले कई सालों से आरकेसीएल व वीएमओयू ने आरएससीआईटी की परीक्षा कराई व आरएससीआईटी के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट ) समय पर जारी किए है । लेकिन कोरोना काल मे न तो परीक्षाएँ समय पर हो पति है ना ही सर्टिफिकेट ही समय पर वीएमओयू ने तैयार करवाए।
इस समय यह सूचना लिखे जाने तक वीएमओयू ने अब तक जनवरी 21 व फरवरी 21 मे कराई गयी परीक्षा के सर्टिफिकेट आरकेसीएल को उपलब्ध नहीं कराये। है
इसके कारण आरकेसीएल ने अपने छात्रों की सुविधा के लिए ई-सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू की थी जिसमे आधार नंबर के माध्यम से RSCIT का ई-सर्टिफिकेट SSO ID से लिंक ई-वाल्ट मे प्राप्त किया जा सकता था लेकिन किसी कारणवश इसे बंद कर दिया गया।
★★Social Media Links★★
Facebook Page Like Here
Join Our Telegram GroupJoin Here
Facebook GroupJoin Here
Follow On Twitter Follow Here
Youtube Channel Subscribe Here