MYRKCL पोर्टल पर Biometric रजिस्टर करने की प्रक्रिया :
आप सभी को पहले से ही इस बारे मे ज्ञान होगा की RKCL ने कोरोना काल मे आरएससीआईटी लर्नर की ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिती को स्थगित कर दिया था जो की अब धीरे धीरे हालात सामान्य होने पर पुनः चालू किया जा सकता है। आज हम आरकेसीएल के MYRKCL पोर्टल पर बायोमेट्रिक फिंगर स्कैनर रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूर्णतया स्टेप बाइ स्टेप बताने जा रहे है। यह लेख आपके निम्न प्रश्नो के उत्तर देगा -
- Myrkcl पोर्टल पर बायोमेट्रिक मशीन रजिस्टर कैसे करे।
- आरकेसीएल द्वारा कौन कौन सी मशीन को MYRKCL पोर्टल पर Allow किया गया है।
- Myrkcl पोर्टल पर कौन-कौनसी बायोमेट्रिक मशीन काम मे ली जा सकती है।
- Mantra MFS100 बायोमेट्रिक मशीन को कम्प्युटर पर कैसे इन्स्टाल करे
- Mantra MFS100 बायोमेट्रिक मशीन MYRKCL पर नहीं चल रही तो क्या करे
- Mantra MFS100 बायोमेट्रिक मशीन के ड्राईवर कैसे इन्स्टाल करे
- Myrkcl पोर्टल के लिये बायोमेट्रिक मशीन की सेटिंग कैसे करे
Myrkcl पोर्टल पर कौन-कौनसी बायोमेट्रिक मशीन काम मे ली जा सकती है।
सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की आरकेसीएल द्वारा कौन कौन सी मशीन को MYRKCL पोर्टल पर Allow किया गया है। आरकेसीएल ने चार तरह की Finger Scanner Biomatric मशीन को Allow किया है ये निम्न लिखित है -
- MANTRA (Model No. MFS100)
- STARTEK (Model No. FM220)
- COGENT (Model No. CSD200)
- TATVIK (Model No. TMF20)
Mantra MFS100 बायोमेट्रिक मशीन के ड्राईवर कैसे इन्स्टाल करे
MYRKCL पर Mantra MFS100 को इन्स्टाल करने का पूरा प्रोसैस यहाँ स्टेप By स्टेप समझाया गया है। आप इसे पूरा सही सही Follow करके आसानी से बायोमेट्रिक मशीन के ड्राईवर इन्स्टाल कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Mantra MFS100 finger स्कैनर मशीन का MFS100ClientService software अपने कम्प्युटर पर इन्स्टाल करना है इसे आप MYRKCL के Dashboard पर उपलब्ध SOFTWARE लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
- Mantra MFS100 finger स्कैनर मशीन का MFS100ClientService software आप Mantra की official वैबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।
- software डाउनलोड होने के बाद आप को इसे right click के द्वारा Run as administrator द्वारा Open करके install करना है
- Installation के दौरान कहीं भी आपको cancle या No या back नहीं करना है
- आपको सिर्फ स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों को Follow करते हुये पूरा प्रोसैस complete करना है।
- अगर सब कुछ सही रहा या पूरा इन्स्टालेशन सही हो जाता है तो आपका कम्प्युटर MYRKCL पोर्टल पर Mantra MFS100 को Run करने के लिए तैयार है ।
- अपने कम्प्युटर को Restart करे और अब इसमे Mantra MFS100 Biometric Device जोड़े।
अब आप MYRKCL पोर्टल खोल कर अपनी Biometric Device रजिस्टर कर सकते है।
Myrkcl पोर्टल के लिये बायोमेट्रिक मशीन की सेटिंग कैसे करे
इसके लिए आपको अपनी Biometric Machine इन्स्टाल करने के बाद PC को Restart करना होता है। उसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करके सर्च मे Services लिखना होगा स्टार्ट मेनू मे services लिखा हुआ App दिखेगा जिसे खोल कर जांच करनी है की MFS100ClientService चल रही है या नहीं तथा इसकी सेटटिंग Auto पर सेट की हुयी है या नहीं ।
इसके बाद आपको C:\Program Files\Mantra\MFS100\MFS100ClientService\Test फोंल्डर खोल कर सर्विस टेस्ट फ़ाइल को चलाना है सब कुछ सही होने पर ErrorCode: 0 ErrorDescription: Success मैसेज आ जाएगा
अब आप MYRKCL पोर्टल पर Biometric मशीन Install कर सकते है।
Myrkcl पोर्टल पर बायोमेट्रिक मशीन रजिस्टर कैसे करे।
आपकी MANTRA MFS100 अगर कम्प्युटर पर इन्स्टाल हो चुकी है तो निम्न आसान तरीके से आप इसे अपने MYRKCL लॉगिन मे रजिस्टर कर सकते है।
Myrkcl.com को अपने web browser मे खोले और अपने ITGK कोड और पासवर्ड की मदद से Myrkcl पर लॉगिन करे।
किसी भी आईटीजीके का नाम पता कांटैक्ट डीटेल यहा पता किया जा सकता है -
Myrkcl मेनू मे सबसे अंतिम ऑप्शन : "INVENTORY MANAGEMENT --> Biometric Machine --> Biomatrix Registration" चुने -
आपके सामने निम्न स्क्रीन आएगी -
Biometric मशीन का चयन करने पर आपकी Biometric मशीन का विवरण नीचे चित्र मे दिखाये अनुसार आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अगर कम्प्युटर पर आपकी Biometric मशीन का software/Driver सही तरीके से Install किया हुआ है तो ही ऊपर बताए अनुसार आपकी Biometric मशीन का विवरण नीचे चित्र मे दिखाये अनुसार आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अगर आपकी Biometric मशीन का विवरण चित्र मे दिखाये अनुसार आपकी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता है तो आपकी आपकी Biometric मशीन का Software या Driver सही तरीके से इन्स्टाल नहीं किया हुआ है अतः उसे सही तरीके से इन्स्टाल करना होगा या अन्य किसी समस्या का पता लगा कर उसे Troubleshoot करना होगा।