महिला निःशुल्क RSCIT -2021-22 के तहत RSCIT/ RSCFA / RS-CSEP पाठ्यक्रम के लिए EOI
आप सभी को यह जान कर अति प्रसन्नता होगी की RKCL ने अपने ज्ञान केन्द्रों से महिला निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए पात्रता जांच के बाद पात्र ज्ञान केन्द्रों से कोर्स संचालन के लिए EOI सबमिट करने का आवेदन मांगा हैं गौरतलब है की कुछ दिन पहले आरकेसीएल ने इस बारे मे ज्ञान केन्द्रों को सूचित कर बताया था की राजस्थान सरकार महिला विभाग हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी निःशुल्क RSCIT व RSCFA का प्रशिक्षण कराया जाएगा जिसके लिए ज्ञान केन्द्रों को कुछ शर्तों को पूरा करना था।
Invitation of EOI from Eligible ITGK for RS-CIT / RS-CFA /RS-CSEP Women Course under Women Scheme -2021-22
RKCL ने महिला निःशुल्क RSCIT -2021-22 योजना के तहत RSCIT/ RSCFA / RS-CSEP पाठ्यक्रम के लिए EOI मांगी :
आरकेसीएल ने आज एक अत्यंत महत्वपूर्ण मेल सर्विस प्रोवाइडर को भेज कर कहा है की पूरा मेल ध्यान पूर्वक पढ़े तथा इस आज भेजे गए मेल को भविष्य के लिए इसे संरक्षित रखने का भी सुझाव दिया है|
सभी सर्विस प्रोवाइडर को यह सुझाव दिया है की मेल मे दी गयी सूचना अपने ज्ञान केन्द्रों तक जल्द से जल्द पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होने मेल के साथ 05 Excel फाइल में Eligible/Not Eligible ज्ञान केन्द्रों की सूची मय कारण के भी भेजी है जिससे अपात्र ज्ञान केन्द्रों का शंका समाधान किया जा सके तथा यह भी कहा ही की कृपया केवल संदर्भित ज्ञान केन्द्रों को ही उपयुक्त प्रकार से सूचित करें।
मेल के द्वारा आरकेसीएल ने सर्विस प्रोवाइडर को बताया है की :
- RS-CIT / RS-CFA/RS-CSEP Women Course ELIGIBLE ITGK LIST – योजना हेतु पात्र ज्ञान केंद्र जिनके MYRKCL लॉग इन में EOI सबमिट करने का विकल्प उपलब्ध करवा दिया गया है।
- RS-CIT / RS-CFA Women Course NOT-ELIGIBLE ITGK LIST –योजना हेतु विभिन्न कारणों से जिन्हें EOI सबमिट करने का विकल्प प्रदान नहीं किया गया है
आरकेसीएल ने बतया है की यह EOI ज्ञान केंद्र के MYRKCL पोर्टल के लॉगिन मे आज शाम 5:00 से उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि EOI की अंतिम तिथि अभी नहीं बताई गयी है लेकिन अनुमान है की यह 10 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी ।
ज्ञान केंद्र को क्या करना है
जैसा की चित्र से स्पष्ट हो रहा है की ज्ञान केंद्र को तीन कौर्सेस के लिए EOI भरने का ऑप्शन दिया गया है, ज्ञान केंद्र के लिए जो - जो कोर्स लागू हो और जिस कोर्स को निःशुल्क महिला योजना के अंतर्गत संचालन करना चाहता है उन सभी या किसी भी कोर्स की EOI ज्ञान केंद्र को सबमिट करनी है।
इसके लिए ज्ञान केंद्र को कुछ स्टेप्स Follow करने होंगे
MYRKCL पोर्टल पर EOI सबमिट करने हेतु STEPS :
- सबसे पहले MYRKCL.COM पोर्टल पर अपने ज्ञान केंद्र के ITGK Code व पासवर्ड से लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के पश्चात सबसे पहले मेनू ऑप्शन CHANNEL PARTNER पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात तीसरे कॉलम मे प्रथम ऑप्शन अप्लाई EOI पर क्लिक करे।
- अब आपको EOI सबमिट करने का फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- यहाँ सबसे पहले कॉलम मे आपको कोर्स का चुनाव करना है।
- बाकी कॉलम मे अन्य विवरण स्वतः ही यानि अपने आप आ जाएगा
- आपको कोर्स के लिए Terms and conditions :* भी इन्ही के नीचे दिखाई देगी
- आपको Terms and conditions :* पर क्लिक करके उन्हे भली भांति पढ़कर ही इसके आगे दिये चेक बॉक्स I Accept Terms & Conditions को क्लिक करना चाहिए उसके बाद आपको SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आपके इच्छित कोर्स के लिए आपकी EOI सबमिट हो जाएगी तथा आपकी स्क्रीन पर निम्नानुसार message दिखाई देगा।
EOI सबमिट करने की अंतिम तिथि क्या है ?
EOI सबमिट करने की संभावित अंतिम तिथि:- 10-दिसम्बर-2021 (Friday) दोपहर 2:00 PM है
EOI सबमिट करने की संभावित अंतिम तिथि:- 10-दिसम्बर-2021 (Friday) दोपहर 2:00 PM है
निःशुल्क महिला बैच कब तक घोषित होने की संभावना है
जल्दी ही