(Jan Aadhaar)
राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2022 | ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना क्या है
ऑनलाइन आवेदन janaadhaar.rajasthan.gov.in कैसे करे
Jan
Aadhaar Card Registration, Login, एप्लीकेशन स्टेटस व लाभार्थी सूची देखे
- जन आधार कार्ड योजना 2022- Jan Aadhaar Card
o
जन आधार से एकीकृत योजनाओं के लिए नामांकन रसीद मिली मान्यता
§ Jan
Aadhar Card Yojana Highlights
o
मुख्यमंत्री जनाधार कार्ड योजना 2022
o
Rajasthan
Jan Aadhaar Card Panjikaran
§ जन आधार कार्ड क्या है? (Rajasthan Jan Aadhaar Card)
o
Jan
Aadhaar Card के अंतर्गत आने वाली योजनाएं
§ जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
§ राजस्थान जन आधार कार्ड में अब तक शामिल हुए लाभार्थी
o
राजस्थान जन आधार योजना का उद्देश्य
§ Rajasthan
Jan Aadhaar Card के लाभ
§ Jan
Aadhar Card की विशेषताएं ( पात्रता)
o
राजस्थान Jan Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?
§ Citizen Forgot Registration
§ नया सदस्य जोड़ना
§ सदस्य हटाना
§ सदस्य ट्रान्सफर करना
§ सदस्य को मुखिया बनाना
o
एसएसओ लॉगइन की प्रक्रिया
§ Acknowledgement Receipt
§ Jan
Adhaar Card Status कैसे देखे ?
§ एसएमएस भेजने के माध्यम से जन-आधार नंबर प्राप्त करना
§ जन आधार आईडी देखने की प्रक्रिया
§ डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया
o
जन आधार से एकीकृत योजनाओं की सूची देखने की प्रक्रिया
o
जन आधार से एकीकृत सर्विसेस की सूची देखने की प्रक्रिया
§ ई ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया
§ जन आधार ऍप को डाउनलोड कैसे करे
o
एक्ट्स/ऑर्डिनेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया
§ नोटिफिकेशंस/ऑर्डर्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया
§ सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
§ लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
o
इनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
§ Brochure
डाउनलोड करने की प्रक्रिया
§ जन आधार हैंडबुक डाउनलोड करने की प्रक्रिया
§ सिटीजन एनरोलमेंट करने की प्रक्रिया
§ नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर खोजने की प्रक्रिया
जन आधार कार्ड योजना 2022- Jan Aadhaar Card
राजस्थान जन आधार कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है। जिसके अंतर्गत राजस्थान के प्रत्येक नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। राजस्थान जन आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। राजस्थान जन आधार कार्ड लांच करने की घोषणा सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। यह कार्ड पुरानी सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लेगा। वह सभी लाभ जो भामाशाह कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाते थे वह अब राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे। Jan Aadhaar Card को परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड में 10 अंकीय पहचान संख्या होगी। राजस्थान जन आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।
जन आधार से एकीकृत योजनाओं के लिए नामांकन रसीद मिली मान्यता
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मैं आवेदन करने के लिए जन आधार संख्या की आवश्यकता होती है। कई सारे नागरिक ऐसे हैं जिनके पास यह संख्या नहीं है। इस स्थिति में इन योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए जब तक लाभार्थी की जन आधार कार्ड संख्या जारी नहीं हो जाती तब तक नामांकन रसीद का उपयोग करना कि मान्यता सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है। अब राजस्थान के नागरिक जन आधार कार्ड ना होने की स्थिति में भी अपनी नामांकन रसीद संख्या का उपयोग करके विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों द्वारा सभी आवेदकों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा और यदि अधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा में सत्यापन नहीं किया गया और आवेदक के दस्तावेजों में कोई कमी पाई गई में तो इस स्थिति में जवाबदेही सत्यापन अधिकारी की होगी।
Jan Aadhar Card Yojana Highlights
योजना का नाम |
Jan Aadhaar Card |
इनके द्वारा शुरू की गयी |
राजस्थान सरकार |
लाभार्थी |
राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट |
https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html |
मुख्यमंत्री जनाधार कार्ड योजना 2022
राजस्थान सरकार द्वारा तैयार की गयी इस योजना के तहत सभी सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर राज्य के प्रत्येक परिवार को एक नंबर एक कार्ड ,एक पहचान प्रदान किया जाना है इस Jan Aadhaar Card में परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पते दस्तावेज़ के रूप में मान्यता दी जाएगी | राजस्थान के लोगो को इस जनाधार का लाभ सरकारी योजनाओ ,इ कॉमर्स और बीमा सुविधाओं के द्वारा मिलेगा | नामांकन के बाद प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड प्रदान किया जायेगा |
Rajasthan Jan Aadhaar Card Panjikaran
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान जन आधार पोर्टल का आरंभ किया गया है। राज्य के वह सभी लोग जो राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस पोर्टल पर जाकर हमारी दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं।। राजस्थान जन आधार कार्ड अप्रैल 2020 से मान्य किया जाएगा। राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए केवल 18 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
जन आधार कार्ड क्या है? (Rajasthan Jan Aadhaar Card)
इस जन आधार कार्ड योजना के तहत न सिर्फ कार्ड के रंग रूप का बदलाव होगा बल्कि योजना के स्वरूप में भी कुछ अहम बदलाव किये जाने की तैयारी है |आपको बता दे जैसे सामाजिक सुरक्षा की सभी व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ ,स्वास्थ्य बीमा और सरकार की 56 योजनाओ का लाभ भामाशाह कार्ड के ज़रिये दिया जा रहा है इन्हे सभी सुविधाओं के साथ अब Rajasthan Jan Aadhaar Card को शुरू किया जायेगा | राजस्थान की पिछली सरकार ने जो भी छोटी बड़ी योजनाओ को आरम्भ किया था उसमे वर्तमान समय में चल रही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने कई नए बदलाव किये है |
Jan Aadhaar Card के अंतर्गत आने वाली योजनाएं
·
बेरोजगारी भत्ता
·
ईपीडीएस
·
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
·
हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
·
रोजगार श्रिजन योजना
·
मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
·
मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
·
देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
·
देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
·
मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
·
शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
·
सिंगल साइन ऑन
·
बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
·
E-mitra
·
E-mitra प्लस
·
ई वाल्ट
·
एंड to एंड एग्जाम सलूशन
·
डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
राजस्थान जन आधार कार्ड में अब तक शामिल हुए लाभार्थी
JAN AADHAAR ENROLLMENT |
|
Family |
Members |
1,77,48,476 |
6,62,91,597 |
JAN
AADHAAR TRANSACTIONS |
|
Transaction |
Amount |
84,72,03,213 |
3,51,85,47,13,930 |
राजस्थान जन आधार योजना का उद्देश्य
Jan Aadhaar Card का मुख्य उद्देश्य है कि इस नए कार्ड के ज़रिये राजस्थान के लोगो को 56 सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाना और कई सेवाओं का भी लाभ पहुँचाना | इस कार्ड के ज़रिये सभी लोगो का बायोडेटा आसानी से प्राप्त हो सकेगा | राजस्थान सरकार नए बनने वाले राशन कार्ड की जगह इसी कार्ड को इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे है ऐसा करने से राशन कार्ड बनाने का खर्च बचेगा और यही कार्ड सारा काम करेगा |
Rajasthan Jan Aadhaar Card के लाभ
इस जनाधार कार्ड के ज़रिये राजस्थान के लोगो को काफी लाभ प्राप्त होंगे जो हमने नीचे दिए हुए है इनकी
सूची को विस्तार पूर्वक पढ़े |
·
इस योजना के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी |
·
इस योजना के आरम्भ होने से राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा |
·
जन आधार कार्ड योजना 2022 की सहायता से सही लाभार्थी का चयन आसान हो जाएगा |
·
राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है |
·
Jan Aadhar Card की विशेषताएं ( पात्रता)
·
आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
·
राजस्थान की सरकार को इस नए जन आधार कार्ड को जारी करने में करीबन 17 -18 करोड़ रूपये का खर्च करना पड़ेगा
·
प्रदेश की सरकार का कहना है कि इस नए कार्ड के ज़रिये पहले से ज्यादा योजनाओ को जोड़ा जायेगा |
·
भामाशाह कार्ड में एक चिप का प्रयोग किया गया था परन्तु इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है |
·
इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कार्ड धारक का सारा बायोडेटा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा|
·
पुराने भामाशाह कार्ड में एक नंबर होता है जिस पर कार्ड धारक के परिवार का रिकॉड रहता है | लेकिन इस नए कार्ड के तहत शामिल परिवारों के सदस्यों को अलग अलग नंबर वितरित किये जायेगे |
·
Jan Aadhar Card को आधार कार्ड से लिंक होगा | जिससे हर व्यक्ति का अलग बॉयोडेटा तैयार किया जा सकेगा | इस एक जनाधार कार्ड के ज़रिये राजस्थान के लोग कई प्रकार के लाभ उठा सकते है |
·
राजस्थान Jan
Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?
राजस्थान के जो लोग पहले से पंजीकृत है उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है उन लोगो के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इस राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के तहत 10 अंको जन आधार परिवार पहचान नंबर एस एमएस वॉइस कॉल से के द्वारा भेज दिया जायेगा | इसके पश्चात् नगर निकाय ,पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम से इस कार्ड को पंजीकृत परिवारों को निशुल्क वितरित किया जायेगा | यह ईकार्ड जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा पहले से ही पंजीकृत परिवारों के दर्ज विवरण को इस योजना के तहत संशोधन और अपडेशन भी किया जा सकेगा | वही जिन लोगो का पंजीकरण नहीं हुआ है वह इच्छुक लाभार्थी इस जन आधार कार्ड योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
·
सर्वप्रथम आवेदक को Jan Aadhaar Card योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official
Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
·
इस होम पेज पर आपको Jan Adhaar Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे |इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Citizen Registration का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
·
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जायेगा |इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,लिंग और जन्मतिथि आदि भरनी होगी |
·
सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद उम्मीदवार नामांकन फॉर्म को खोलने के लिए नागरिक नामांकन पर क्लिक करना होगा |
·
इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा |
·
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
Citizen Forgot Registration
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन की संख्या को भूल गए है तो दोबारा से पता कर सकते है।
·
सर्वप्रथम आवेदक को जनाधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
·
इस होम पेज पर आपको Jan
Aadhaar Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
·
फिर इस पेज पर आपको Citizen Forgot Registration का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
·
इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स खुल जायेगा।
एसएसओ लॉगइन की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
·
होम पेज पर आपको एसएसओ लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एसएसओ आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
·
अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
Acknowledgement Receipt
·
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। फिर आपको Jan Aadhaar Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
·
फिर आपको अगले पेज पर Acknowledgement Receipt के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
·
इस पेज पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन की रसीद प्राप्त करने के लिए रसीद संख्या ,रजिस्ट्रेशन संख्या ,आधार संख्या आदि में से एक संख्या भरनी होगी।
·
सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप रसीद डाउनलोड कर सकते है।
Jan Adhaar Card Status कैसे देखे ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी जन आधार कार्ड स्टेटस देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
·
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
·
इस होम पेज पर आपको jan
Adhaar Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
·
फिर इस पेज पर आपको card status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
·
इस पेज पर आपको रसीद संख्या भरनी होगी। इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कार्ड स्टेटस आ जायेगा।
एसएमएस भेजने के माध्यम से जन-आधार नंबर प्राप्त करना
एसएमएस कार्यक्षमता का उपयोग करके निवासी अपना जन आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं। जन आधार नंबर को A जन-आधार नामांकन आईडी ’या’ आधार संख्या ’या number मोबाइल नंबर’ का उपयोग करके पहले से ही पारिवारिक प्रोफ़ाइल में पंजीकृत किया जा सकता है।
निवासियों को मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजना होगा: 7065051222 नीचे दिए गए किसी भी प्रारूप में –
·
First JAN
<space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
·
Second JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
·
Third JAN
<space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर>
जन आधार आईडी देखने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
·
होम पेज पर आपको नो your जन आधार आईडी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
उसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एसएसओ आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
·
अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपके सामने फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
·
अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप जन आधार आईडी देख पाएंगे।
डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
·
होम पेज पर आपको अपलोड डॉक्यूमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपको अपनी रसीद संख्या दर्ज करनी होगी।
·
अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
·
अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
जन आधार से एकीकृत योजनाओं की सूची देखने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
इसके पश्चात आपको जन आधार इंटीग्रेटेड स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
·
स्पेस पर आप सभी एकीकृत योजनाओं की सूची देख सकते हैं।
जन आधार से एकीकृत सर्विसेस की सूची देखने की प्रक्रिया
·
सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
होम पेज पर आपको जन आधार इंटीग्रेटेड सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
·
इस पेज पर आप सभी सर्विस की सूची देख सकते हैं।
ई ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
होम पेज पर आपको ई ट्रांजैक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
·
इस पेज पर आप ई ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
जन आधार ऍप को डाउनलोड कैसे करे
·
सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन पर google play store को ओपन करना होगा । गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन करने के बाद आपको सर्च बार में Jan Adhaar App को सर्च करने डाउनलोड करना होगा ।
·
ऍप डाउनलोड करने के बाद आपको ऍप को ओपन करना होगा । ओपन करने के बाद SSO Login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
·
इसके बाद आपको अपनी ID और Password के माध्यम से लॉगिन करना होगा और फॉर्म ऍप के होम पेज पर जाये । फिर अपनी जन आधार आईडी जानने के बाद आपको Get Jan Adhaar ID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
·
आपको आपकी आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी आप इसे नोट कर ले ।इस प्रकार आप Get Jan Adhaar status पर क्लिक करके स्टेटस भी देख सकते है ।
·
अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अंतिम ऑप्शन Get E Card पर क्लिक करना है ।इसके बाद जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा ।
एक्ट्स/ऑर्डिनेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
होम पेज पर आपको नोटिफिकेशंस/सर्कुलर/लेटेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपको एक्ट्स/ऑर्डिनेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी एक्ट/ऑर्डिनेंस की सूची खुलकर आ जाएगी।
·
आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
·
अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप एक्ट/ऑर्डिनेंस डाउनलोड कर पाएंगे।
नोटिफिकेशंस/ऑर्डर्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
इसके पश्चात आपको नोटिफिकेशंस/सर्कुलर/लेटेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपको नोटिफिकेशन/ऑर्डर्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
·
इस पेज पर सभी नोटिफिकेशन एवं आर्डर की सूची उपलब्ध होगी।
·
आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने नोटिफिकेशन/ऑर्डर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
·
इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप नोटिफिकेशन/ऑर्डर डाउनलोड कर पाएंगे।
सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
होम पेज पर आपको नोटिफिकेशंस/सर्कुलर/लेटेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपको सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने सर्कुलर की सूची खुलकर आ जाएगी।
·
आपका अपनी आवश्यकता अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपके डिवाइस पर सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
·
अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप सर्कुलर डाउनलोड कर पाएंगे।
लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
इसके पश्चात आपको नोटिफिकेशंस/सर्कुलर/लेटेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपको लेटर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
·
इस पेज पर सभी लेटर की सूची होगी।
·
आपको अपनी आवश्यकतानुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
इसके बाद आपके सामने लेटर खुलकर आ जाएगा।
·
अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप लेटर डाउनलोड कर पाएंगे।
इनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
इसके पश्चात आपको डाउनलोड के टैब पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपको एनरोलमेंट फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
·
इस पेज पर आपको राजस्थान जन आधार इनरोलमेंट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एनरोलमेंट फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
·
आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप इनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।
Brochure डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
होम पेज पर आपको डाउनलोड के टैब पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपको Brochure के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इसके बाद आपको राजस्थान जन आधार योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आपके सामने पीडीएफ फाइल खोलकर आएगी।
·
अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप Brochure डाउनलोड कर पाएंगे।
जन आधार हैंडबुक डाउनलोड करने की प्रक्रिया
·
सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
·
होम पेज पर आपको जन आधार हैंडबुक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
·
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने हैंडबुक पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
·
इसके पश्चात आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
·
इस प्रकार आप जन आधार हैंड बुक डाउनलोड कर पाएंगे |
सिटीजन एनरोलमेंट करने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
·
होम पेज पर आपको सिटीजन एनरोलमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करनी होगी।
·
अब आप को खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
इसके पश्चात आप सिटीजन एनरोलमेंट कर सकते हैं।
नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर खोजने की प्रक्रिया
·
सर्वप्रथम आपको जन आधार, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
·
अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
·
होम पेज पर आपको नियरेस्ट एनरोलमेंट सेंटर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
·
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी जिले, मुनिसिपलिटी, वार्ड, पिन कोड आदि का चयन करना होगा।
·
अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
·
संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
नोडल एजेंसी ऐड्रेस
·
IT Building, Yojana Bhawan Premises,
Tilak Marg, C-Scheme, Jaipur
·
Rajasthan India-302005
Contact Information
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान जन आधार कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर इमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
·
Helpline Number-
0141-2921336/2921397, 18001806127
·
Email
Id- helpdesk.janaadhar@rajasthan.gov.in
सरकार ने क्यों उठाया ऐसा बड़ा कदम ?
चुकी भामाशाह कार्ड की शुरुआत “वसुंधरा राजे” जो कि भाजपा के मंत्री है इनके द्वारा 2008 के
अंतिम दौर में हुई थी । जैसा आप लोगों को पता है प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बन गई है । वैसे तो कांग्रेस सरकार बनने से पहले भी भामाशाह कार्ड योजना का कांग्रेसियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया था । इसका कारण :- भामाशाह कार्ड पर कमल के फूल का चित्र होना के साथ ही वसुंधरा राधे जी की तस्वीर का होना बताया गया है ।
”
वैसे कांग्रेस ने भामाशाह कार्ड/bhamashah
card योजना को बंद नहीं किया है बल्कि भामाशाह कार्ड योजना में कुछ परिवर्तन करते हुए भामाशाह कार्ड योजना/ bhamashah
card Yojana को
अब “जन आधार कार्ड योजना/jan
Aadhaar card Yojana” के
तहत बदला गया है और “भामाशाह कार्ड/bhamashah
card” की जगह पर अब “जन आधार कार्ड/jan
Aadhaar card” का
इस्तेमाल किया जाएगा ।
Benefits
Of Bhamashah Card/भामाशाह
कार्ड के लाभ
bhamashah
card योजना राजस्थान के नागरिकों को लाभ देने वाली सबसे बड़ी योजना है जिसके तहत आम जन के सभी व्यक्तिगत लाभ को जोड़ा गया है । भामाशाह कार्ड योजना के तहत प्रदेश के 1.74 करोड़
परिवारों के भामाशाह कार्ड बने हुए हैं और इसके तहत सरकार की 56 योजनाओं
का लाभ भी दिया जा रहा है । भामाशाह कार्ड परिवार के मुखिया महिला को मानते हुए उनके नाम पर जारी किया जाता है और परिवार के सभी सदस्यों के नाम इस में जुड़े होते हैं ।
भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड से कैसे है अलग ?
भामाशाह कार्ड की तरह जन आधार कार्ड भी लगभग समान ही कार्य करेगी लेकिन भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड का रंग-रूप पूरी तरह से अलग रहेगा । जन आधार कार्ड पर भामाशाह कार्ड कि तरह अब कमल की तस्वीर नहीं देखने को मिलेगी बल्कि इसका रंग रूप अलग रहेगा “जन आधार कार्ड/jan
Aadhaar card” का
एक यूनिक आईडी रहेगा और जिसकी संख्या 10 अंकों
तक की होगी ।
bhamashah
card की तरह ही जन आधार कार्ड में भी 56 सरकारी
योजनाओं का लाभ दिया जाएगा लेकिन जन आधार कार्ड को पता और परिवार के पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान रहेगी ।
जिनका पहले से भामाशाह कार्ड बना हुआ है क्या उन्हें जन आधार कार्ड बनाना होगा ?
सरकार ने इसके ऊपर बयान दिया है कि जिन लोगों का भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है उनकी जानकारी सरकार के पास मौजूद है और सरकार उनके जन आधार कार्ड को बना देगी और जन कार्ड की 10 अंकों
की संख्या इन व्यक्तियों को SMS
के माध्यम से दे दिया जाएगा । SMS
लोगों के भामाशाह कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे ।
जिन लोगों का भामाशाह कार्ड नहीं बना हुआ है क्या वह जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
हां अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आप भामाशाह कार्ड योजना की पात्रता पर खरे उतरते हैं तो अब आप “जन आधार कार्ड/jan
Aadhaar card”बनवाने
के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।
जन आधार कार्ड को पते और पहचान पत्र के रूप में मिलेगी मान्यता ।
सरकार द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक नंबर ,एक कार्ड या फिर एक पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा । इसे परिवार एवं सदस्य की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी मान्यता दी जाएगी ।
और तो और अगर प्रदेश में आप सरकार के द्वारा मिलने वाले किसी अनुदान की राशि पाना चाहते हैं ,तो वहां पर भी आपकी सत्यापना आधार कार्ड और जन आधार कार्ड के द्वारा ही की जाएगी ।
नोट :- प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण और गैर-नगद लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और जन आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा ।
जन आधार कार्ड भी भामाशाह कार्ड की तरह ही रहेगी इसके तहत भी मुखिया परिवार की महिला को ही माना जाएगा और बाकी के सदस्य के नाम जोड़े जाएंगे ।
अगर आप भामाशाह कार्ड के लिए पहले से पंजीकृत हैं तो जन आधार कार्ड संख्या आपको एस एम एस के द्वारा दी जाएगी ।
अगर आप भामाशाह कार्ड योजना के तहत एक पंजीकृत परिवार हैं तो आप लोगों को जन आधार कार्ड के लिए दोबारा से आवेदन या पंजीकरण नहीं करवाना होगा । जन आधार कार्ड संख्या सरकार के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी यहां तक कि जन आधार कार्ड नंबर आपको वॉइस कॉल के द्वारा भी दिया जा सकता है ।
यहां तक कि नगर निकाय ,पंचायत राज और ईमित्र के माध्यम से भी जन आधार कार्ड को निशुल्क वितरित किया जाएगा । ई-कार्ड ,
जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार कार्ड को निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।
जन आधार कार्ड आवेदन ,करेक्शन ,डाउनलोड ।
अगर आप जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन आप नगर निकाय नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ईमित्र सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं । साथ ही अगर आप भामाशाह कार्ड में मौजूद अपनी जानकारी को “जन आधार कार्ड/Jan
Aadhar card scheme” में
अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह भी आप इन्हीं सैंटरो की माध्यम से करवा सकते हैं ।
“जन आधार कार्ड को ई-कार्ड ,
जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।”
जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड के लाभ/Jan
Aadhar Card Benefits
➡ महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा।
➡ सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेश ।
➡ लाभार्थियों के बैंक खाते में नगद का सीधा स्थानांतरण
➡ परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
➡ घरों के पास बैंकिंग सेवाएं
➡ 56
से
भी अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ
➡ जन आधार कार्ड को पता और परिवार प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
➡ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना NREGA
भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।
जन आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज / Required
Document For Jan Aadhar Card
➡ पहचान पत्र
➡ आधार कार्ड
➡ राशन कार्ड
➡ पैन कार्ड
➡ एड्रेस प्रूफ (address
proof के तौर पर पानी का बिल या बिजली बिल या फिर टेलीफोन बिल )
➡ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
➡ बैंक अकाउंट पासबुक
➡ चालू मोबाइल नंबर
नोट :- ध्यान दे चुकी जन आधार कार्ड परिवार के मुखिया “महिला प्रधान” को मानकर बनाया गया है तो सारे डॉक्यूमेंट आपको “महिला प्रधान” के ही लगाने होंगे ।
जन आधार कार्ड के लिए आवेदन / How
to apply for Jan Aadhar card
जन आधार कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन आप “एसएसओ राजस्थान” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं साथ ही ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं ।
नोट :- ध्यान दे चुकी सरकार ने अभी सिर्फ यह घोषणा की है कि भामाशाह कार्ड योजना की जगह पर जन आधार कार्ड योजना चलाई जाएगी और भामाशाह कार्ड के जगह पर जन आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा ।
✔️ How
to apply for Jan Aadhar card ?
जन आधार कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन आप “एसएसओ राजस्थान” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं साथ ही ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं ।
✔️ जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड के लाभ ?
➡ महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा।
➡ सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेश ।
➡ लाभार्थियों के बैंक खाते में नगद का सीधा स्थानांतरण
➡ परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
➡ घरों के पास बैंकिंग सेवाएं
➡ 56 से भी अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ
➡ जन आधार कार्ड को पता और परिवार प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
➡ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना NREGA
भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।
✔️
Required Document For Jan Aadhar Card ?
➡ पहचान पत्र
➡ आधार कार्ड
➡ राशन कार्ड
➡ पैन कार्ड
➡ एड्रेस प्रूफ (address proof के तौर पर पानी का बिल या बिजली बिल या फिर टेलीफोन बिल )
➡ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
➡ बैंक अकाउंट पासबुक
➡ चालू मोबाइल नंबर
✔️ जन आधार कार्ड आवेदन ,करेक्शन ,डाउनलोड कैसे करते है ?
अगर आप जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन आप नगर निकाय नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ईमित्र सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं । साथ ही अगर आप भामाशाह कार्ड में मौजूद अपनी जानकारी को “जन आधार कार्ड/Jan
Aadhar card scheme” में अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह भी आप इन्हीं सैंटरो की माध्यम से करवा सकते हैं ।
“जन आधार कार्ड को ई-कार्ड , जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।”
✔️ जिन लोगों का भामाशाह कार्ड नहीं बना हुआ है क्या वह जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
“हां” अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आप भामाशाह कार्ड योजना की पात्रता पर खरे उतरते हैं तो अब आप “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” बनवाने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।
✔️ जिनका पहले से भामाशाह कार्ड बना हुआ है क्या उन्हें जन आधार कार्ड बनाना होगा ?
सरकार ने इसके ऊपर बयान दिया है कि जिन लोगों का भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है उनकी जानकारी सरकार के पास मौजूद है और सरकार उनके जन आधार कार्ड को बना देगी और जन कार्ड की 10 अंकों की संख्या इन व्यक्तियों को SMS के माध्यम से दे दिया जाएगा । SMS लोगों के भामाशाह कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे ।
जानिए जन आधार कार्ड की क्या खासियत है ?
दोस्तों इस जन आधार कार्ड को भामाशाह कार्ड की जगह लाया गया है जो पहले चलाए गए थे, यह कार्ड 10 अंक का नंबर वाला आधार कार्ड होता है । जन आधार कार्ड को लाभार्ती के मोबाइल नंबर से लिंक होगा ताकि जब अभी जरूरत पड़े तो मोबाइल नंबर पर SMS और voice call की मदद से इस कार्ड को आपके यहाँ भेजा जा सके । इसके अलावा आप किसी नजदीकी ई मित्र प्लान पर भी आधार परिवार पहचान संख्या देकर भी ले सकते हैं ।
जन आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए ?
जन आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेजों की बात करें तो ये निम्न हैं –
* आधार कार्ड.
* राशन कार्ड.
* पहचान पत्र ( परिवार के मुखिया का ).
* मोबाइल नंबर.
* उम्र प्रमाण पत्र.
* ऐड्रेस प्रूफ.
कार्ड के लिए कौन लोग आवेदन कर सकते हैं ?
दोस्तों जन आधार कार्ड के अंतर्गत 18 साल की उम्र का उससे अधिक उम्र की महिला परिवार की मुखिया बनेगी, और अगर परिवार में कोई महिला नही है तो ऐसे में 21 साल से ज्यादा वर्ष के आदमी को मुखिया इसमे माना जायेगा ।
जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका ?
दोस्तों अगर आप जन आधार कार्ड को आप बनवाना चाहते हैं तो आपको इस योजना की वेबसाइट पर जाना होगा, अब अपको एक सिटीजन रजिस्ट्रेशन करके एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है । उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा,
अब इस फॉर्म में आपको सभी जानकारियों को अच्छे से सही सही भरना होगा, जैसे कि मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, उम्र प्रमाण देना होगा । इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होगा, उसके बाद आपको Acknowledgement Receipt विकल्प पर जाकर रशीद ले सकते हैं, तो दोस्तों इस तरीके से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।