ईमित्र e-Mitra के द्वारा Securepe PAN Correction : E-KYC के बाद e-Sign पर क्लिक करने पर अटक गया - क्या करे

ईमित्र e-Mitra के द्वारा Securepe PAN Card Correction:

ईमित्र e-Mitra के द्वारा Securepe PAN Correction की सेवा प्रारंभ की गई है और जैसा की आम तौर पर होता है ईमित्र धारक काम पहले चालू करता है और अटक जाता है या प्रॉबलम आने पर गाइडलाइन पढ़ते है। 

हम इस सर्विस से संबंधित ऐसी बात बताने जा रहे है की गाइडलाइन पढ़ने वाले अगर ध्यान नहीं दें तो  चूक हो जाती है और फिर दिक्कत आती है। 

 अधिकतर समस्या E-KYC के बाद e-Sign पर क्लिक करने पर अटक गया - क्या करे



जब हम आधार E-KYC करते है तो नीचे दिया गया Successful का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देता है



यहाँ हमारा ध्यान नहीं रहता है और POPUP Allow करना दिखाई नहीं देता है।
इसलिए हमेशा यहाँ से आगे बढ़ने से पहले POPUP Allow  करना नहीं भूले वरना अटक जाएगा।

ध्यान रखे आगे बढ़ाने से पहले नीचे दिए अनुसार Chrome मे Setting खोल कर POPUP Allow  करने पर ही सर्विस सही काम करेगी और e-Sign कम्प्लीट होगा। 


POPUP Allow  करने के बाद NSDL की e-Sign की निम्न Window स्क्रीन पर खुलेगी 

e-Sign पूरा होने पर नीचे दिया गया Successful का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देता है



अगली स्क्रीन पर आपको नीचे दिखाए गए अनुसार Success का मैसेज आएगा और Acknowledgement number दिखाई देगा। 


Acknowledgement number की सहायता से आप Status चेक कर सकते है 


अगर PAN CARD जल्दी चाहिए तो आपको निम्न निर्देश ध्यान से पढ़ने चाहिए - 







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads