MANTRA MFS100 Finger Scanner (Biometric) Device Install Guide
आज कल ईमित्र पर अधिकांश लोग सिर्फ एक ही finger Scanner Device (Biomatric Device ) MANTRA MFS100 ही काम लेते है और इसका Driver सॉफ्टवेयर व RD service सॉफ्टवेयर समय समय पर अपडेट होता रहता है।
MANTRA MFS100 फिंगर स्कैनर को Install करने के लिए सबसे पहले अपने Desktop/ Laptop से MANTRA MFS100 फिंगर स्कैनर डिवाइस को निकाल कर अलग रख दें उसके बाद सभी MANTRA के Driver/Software UNINSTALL कर देवें और C:\Program Files\Mantra से सभी फाइल फ़ोल्डर DELETE कर देवें।
अगर आपका विंडोज़ UPDATED नहीं है तो ये दोनों सॉफ्टवेयर को DRIVER इंस्टॉल करने से पहले इंस्टॉल करे –
- https://download.microsoft.com/download/2/E/6/2E61CFA4-993B-4DD4-91DA-3737CD5CD6E3/vcredist_x86.exe
- https://aka.ms/vs/17/release/vc_redist.x86.exe
उपरोक्त BASIC सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद निम्न ड्राइवर सॉफ्टवेयर को क्रमशः इंस्टॉल करे –
- WINDOWS Download MFS100 Driver
https://download.mantratecapp.com/StaticDownload/MFS100Driver_9.2.0.0.exe - WINDOWS Download MFS100 Client Service
https://download.mantratecapp.com/StaticDownload/MFS100ClientService_9.0.3.8.exe - WINDOWS Download MFS100 RD Service
https://download.mantratecapp.com/StaticDownload/MantraRDService_1.0.6.exe
अब अपने Desktop/ Laptop Restart करके MANTRA MFS100 फिंगर स्कैनर डिवाइस को जोड़े 3 मिनट के बाद Desktop/ Laptop से एक बार फिर MANTRA MFS100 फिंगर स्कैनर डिवाइस को निकाल कर 1 मिनट रुक कर पुनः Device जोड़े MANTRA MFS100 फिंगर स्कैनर काम करने लग जाएगा।
Best Regard's
-------------------------