RS-CIT सर्टिफिकेट अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध

 RS-CIT सर्टिफिकेट अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर RKCL द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स RS-CIT के प्रमाणपत्र को अब डिजिलॉकर में उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है | इस प्रयास के प्रथम चरण में RS-CIT के जनवरी 2023  परीक्षा इवेंट से लेकर मई 2023 तक के सभी प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में उपलब्ध करा दिए गये है और अगले एक या दो दिन में अक्टूबर बैच के प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करा दिए जायेंगे| भारत सरकार के डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रमाणपत्र IT Act, 2000 के अनुसार पूरी तरह से वैध हैं और इसकी सत्यता की जांच डिजिलॉकर में दिए गए QR कोड स्कैनर से की जा सकती है| डिजिलॉकर से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए छात्र डिजिलॉकर में लॉग इन कर वीएमओयू के सेक्शन में जा कर आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं |


डिजिलॉकर में RS-CIT certificate download करने से पहले ध्यान दे:

  • डिजिलॉकर से RS-CIT certificate डाउनलोड करने के लिए लर्नर का लॉग इन होना आवश्यक है | अगर किसी का लॉग इन नहीं है तो create करना पड़ेगा
  • डिजिलॉकर में लर्नर सिर्फ अपना ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है |
  • डिजिलॉकर में RS-CIT certificate डाउनलोड करने के लिए लर्नर का नाम RKCL में RS-CIT admission के लिए दिए गए नाम से पूरी तरह मिलना (match) अनिवार्य है, नहीं तो certificate डाउनलोड नहीं होगा |
  • डिजिलॉकर से डाउनलोड किए गए certificate की वैधता / सत्यता की जांच डिजिलॉकर के मेनू में दिए गए QR Code scanner से की जा सकती है |
  • डिजिलॉकर से डाउनलोड किए गए certificate IT Act 2000 के अनुसार पूरी तरह से मान्य है और original document के बराबर है |

डिजिलॉकर में RS-CIT certificate download करने के दिशा निर्देश:

  1. DigiLocker App (by National eGovernance Division GOI) डाउनलोड करें या फिर ब्राउज़र पर https://www.digilocker.gov.in/ टाइप करें|
  2. अब आप अपने मोबाइल नंबर  / आधार / यूजरनेम के साथ लॉग इन करें |
  3. अब आप होम पेज पर “Search Document” पर क्लिक करें |इसके बाद आप “vardhman” या पूरा “vardhman mahaveer open university” को सर्च करें |
  4. आप Search Results में “Diploma Certificate - Vardhman Mahaveer Open University, Kota” देख पाएंगे| इस पर आप क्लिक करें और आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी |
  5. इस नयी स्क्रीन पर आपको निम्न जानकारी दिखाई देंगी:
    1. Name (as per Aadhar): यह स्वतः ही populate हो कर आएगा |
    2. Registration No.: यहाँ आपको अपना RS-CIT Learner Id टाइप करना है |
    3. Year: यहाँ आपको ड्राप डाउन से वो year चुनना है जब आपका RS-CIT एग्जाम हुआ था |
  6. इसके पश्चात् आपको “Get Document” पर क्लिक करना है और आपका RS-CIT certificate डाउनलोड हो जायेगा और यह आपको “My Issued Document” में भी दिखेगा जिसे आप बाद में कभी भी डाउनलोड कर सकते है | 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads