आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा हैं कि बहु प्रत्यक्षित RKCL द्वारा नये RS-CIT सेंटर हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
ध्यान रखने योग्य बातें -
आवश्यक बातें:
1. Center रजिस्ट्रेशन शुल्क 40,000 रूपये होगा।
2. File Charge 1000/-
3. SP Service Charge 1000/- परिसर का क्षेत्रफल (एरिया) : 🛖🛖ग्रामीण एरिया हेतु कंप्यूटर लैब और क्लास रूम हेतु 250 Sq. Feet एरिया आवश्यक होगा तथा
🏢🏢 शहरी एरिया हेतु कंप्यूटर लैब और क्लास रूम हेतु 500 Sq. Feet एरिया आवश्यक होगाl
4. ग्रामीण एरिया हेतु 5 कंप्यूटर की कंप्यूटर लैब आवश्यक हैं तथा शहरी एरिया हेतु 10 कंप्यूटर की कंप्यूटर लैब आवश्यक हैं l
5. किसी कारण सेंटर रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने पर 1000 प्रोसेसिंग फीस + GST कट करके बाकी पेमेंट आवेदक को लौटा दिया जायेगा l
आवश्यक दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) :
1. प्रोप्राईटर/Owner का आधार कार्ड
2. प्रोप्राईटर/Owner का पैन कार्ड
3. प्रोप्राईटर/Owner का बैंक डिटेल्स - (कैंसिल चेक या बैंक पास बुक )
*केंद्र के परिसर के आवश्यक दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) :
1. किरायानामा / स्वामित्व का सबूत हेतु दस्तावेज
2. बिजली का बिल
3. केंद्र / सेंटर के सामने का फोटो
4. केंद्र / सेंटर के कंप्युटर लैब का फोटो
5. केंद्र / सेंटर के थ्योरी क्लास रूम का फोटो
6. केंद्र / सेंटर के ऑफिस / रीसेप्शन का फोटो
महत्वपूर्ण सूचना: -
👉🏻 फेकल्टी का आधार कार्ड
👉🏻 फेकल्टी के योग्यता दस्तावेज
👉🏻 फेकल्टी के कंप्युटर दक्षता के प्रमाण पत्र
👉🏻 फेकल्टी का Resume
👉🏻 कंप्यूटर फैकल्टी की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जिसे पास करना अनिवार्य होगा l
अधिक जानकारी हेतु निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क करें
9983750284, 9461583857