EOI दिनांक 25-जून-2018 (सोमवार) सांय 05 बजे से ITGK के MYRKCL लॉग इन में CHANNEL PARTNER ->APPLY EOI लिंक पर उपलब्ध रहेगी| ज्ञान केंद्र को “EOI for RS-CIT Women Course 2018” का चयन कर प्रशिक्षण की आवश्यक शर्ते पढ़ कर स्वीकार्य होने पर ही प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए |
प्रिय ज्ञान केंद्र ,
हर वर्ष की भांति वर्ष 2018 में भी महिला विभाग द्वारा प्रायोजित RS-CIT Women कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे | वर्ष 2018 में कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण बदलाव इस योजना के क्रियान्वयन में प्रस्तावित है, जो नीचे दिए गए है:
1. वर्ष 2017 की भांति ही वर्ष 2018 में महिला विभाग द्वारा चयनित आवेदनों के प्रशिक्षण का भुगतान RKCL को जिला स्तर पर किया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है |
2. वर्ष 2018 में भी महिला विभाग द्वारा चयनित आवेदकों की Biometrics उपस्थिति के लिए Minimum Attendance Criteria / Count प्रस्तावित है | ज्ञान केंद्र को द्वितीय किश्त का भुगतान उन्ही passed learners के लिए किया जाएगा जिन learners की Biometrics उपस्थिति Minimum Attendance Criteria / Count को संतुष्ट करती है |
3. सभी आवेदकों के द्वारा आधार कार्ड संख्या का विवरण दर्ज करना अनिवार्य किया जा सकता है |
4. शेष अन्य शर्ते पूर्व की भांति ही रहने की सम्भावना है |
इसके साथ ही RKCL आपको यह भी सूचित करना चाहता है की ऐसे ज्ञान केंद्र जो वर्ष 2018 में RS-CIT Women कोर्स के संचालन हेतु रुची रखते है (जो EOI Submit करना चाहते है) उनकी सूची इस मेल के माध्यम से आपको भेजी जा रही है | जिन ज्ञान केन्द्रों द्वारा निम्न शर्तों का पालन नहीं किया है को योजना के लिए EOI Submit नहीं करने दिया जाएगा:
1. ज्ञान केंद्र द्वारा दिनांक 22-जून -2018 11:00 AM को या उसके पूर्व बायोमेट्रिक मशीन का पंजीकरण (Registration) MYRKCL पोर्टल परकर दिया गया है |
2. ऐसे ज्ञान केंद्र जिनके द्वारा दिनांक 18-जून-2018 तक अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स MYRKCL portal पर सबमिट / अपडेट कर दी गयी है |
3. ज्ञान केंद्र द्वारा RS-CIT कोर्स में अप्रैल 2017 बैच से मई 2018 बैच में कुल एडमिशन की संख्या जीरो (Zero) ना हो |
4. ई-सखी योजना में चयनित ज्ञान केंद्र जो जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गएँ अथवा प्रशिक्षण पूर्ण ना किया हो को महिला विभाग की योजना में शामिल नहीं किया है|
5. ऐसे ज्ञान केंद्र जिन्हें वर्ष 2017 (RS-CIT Women जुलाई 2017 बैच) में बायोमेट्रिक मशीन उपस्थिति की वजह से या तो
a. सभी चयनित प्रशिक्षनार्थियों को निरस्त कर दिया गया या
b. सभी चयनित प्रशिक्षनार्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति की वजह से अंतिम परीक्षा ना हो पाई हो|
को वर्ष 2018 में महिला विभाग की योजना में शामिल नहीं किया है|
Eligible/Not Eligible ज्ञान केन्द्रों की सूची मेल के साथ मय कारण के संलग्न की जा रही है | कृपया केवल संदर्भित ज्ञान केन्द्रों को ही सुचीत करें
इसके अलावा बिशेष रूप से निम्न ज्ञान केन्द्रों को सूचित करें की :-
1. ऐसे ज्ञान केंद्र जो EOI के लिए पात्र है परन्तु यदि अभी तक अपनी ग्राम पंचायत / वार्ड नंबर का डिटेल्स MYRKCL portal पर सबमिट / अपडेट नहीं किया है तो दिनांक 25 –जून-2018 को या उसके पूर्व अपडेट करना अनिवार्य है अन्यथा ज्ञान केंद्र का नाम महिला आवेदकों कोPORTAL पर आवेदन के दौरान उपलब्ध नहीं भी रह सकता है |
2. ऐसे ज्ञान केंद्र जिनका पता परिवर्तन (Address Change) का आवेदन RKCL द्वारा approve कर दिया गया है परन्तु उनके द्वाराAddress Change की Fees का भुगतान अभी तक नहीं किया है को सुझाव दिया जाता है की किसी भी प्रकार की समस्या से बचने हेतु तुरंत Address Change की Fees का भुगतान MYRKCL पर करें|
विशेष नोट :- ऐसे ज्ञान केंद्र जिनका अप्रूवल (Approval) दिनांक 01-अप्रैल-2018 को या इसके बाद हुआ है को उपरोक्त शर्तों से मुक्त रखा गया है ऐसे सभी ज्ञान केन्द्रों की दिनांक 30 जून 2018 को या इससे पूर्व बायोमेट्रिक मशीन MYRKCL पोर्टल पर रजिस्टर करवाना तथा बैंक डिटेल्स अपडेट करना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें योजना से हटाया भी जा सकता है |
Thanks and Regards