सभी ज्ञान केन्द्रो हेतु महत्वपूर्ण सूचना आरकेसीएल द्वारा प्रसारित की गयी है की RS-CIT (आरएससीआईटी) के Re-Exam हेतु लिंक ज्ञान केन्द्रों के MYRKCL लॉगिन में इनेबल कर दिया गया है
इसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर ही है अतः आज ही सभी ज्ञान केन्द्रों को अपने बाकी रह चुके सभी ( पूर्व RSCIT परीक्षा मे अनुपस्थित या फ़ेल ) लर्नर का री एग्जाम
फॉर्म अवश्य भर देना चाहिए। ज्ञान केन्द्रों की सुविधा के लिए 8 सितम्बर के RSCIT Exam के परिणाम का लिंक नीचे दिया जा रहा है।
|
RKCL से श्री नरेंद्र धायल ने आज सभी ज्ञान केन्द्रों व सर्विस प्रोवाइडर को निम्न मेल भेजा है। इसमे बताया है कि RS-CIT RE-Exam Event October 2019 के लिए लिंक ज्ञान केन्द्रों के MYRKCL लॉगिन मे चालू (Enable) कर दिया गया है तथा इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2019 ही रखी गयी है। जानकारी मिली है की यह तिथि आगे नहीं भी बधाई जा सकती है क्योकि उक्त तिथि के बाद बेंकों मे हड़ताल प्रारम्भ हो रही है जो लगातार चार दिन तक चलेगी।
Dear ITGK,
RS-CIT RE-Exam Event October
2019 has been enabled in MYRKCL. Pls check and convey
the same to ITGKs as last date for applying is 25th Sept 2019 only.
RE-Exam Batches included are from June 2018 to April 2019.
यहाँ यह भी ध्यान देना होगा की पूर्व मे RKCL ने बताया था की इस आगामी एग्जाम इवेंट में June-18 बैच से June-19 के बीच के सभी बैचेस शामिल किये गये हैं (विवरण निचे के टेबल में दर्शाया गया है)|
सभी को सूचित किया जाता है कि ज्ञान केन्द्र अपने लर्नर को सूचित कर लर्नर के इंटरनल अस्सेस्मेंट के डाटा दिनांक 23 सितम्बर 2019 तक आवश्यक रूप से कम्पलीट करा दें | इंटरनल अस्सेस्मेंट कम्पलीट करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2019 है | इन सभी बैचेस की परीक्षा नए सिलेबस पर आधारित होगी |
उपरोक्त के अनुसार अभी तक इंटरनल अस्सेस्मेंट कम्पलीट करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2019 है