RSCIT@HOME : अब घर बैठे करे RSCIT - RKCL की अनूठी पहल


कोरोना महामारी के इस संकट मे जहां पूरा मानव समाज आज अपने घरों मे कैद हो कर रह गया है वहीं RKCL ने राजस्थान के सभी निवासियों को मौका दिया है की वे अपने घरों मे बैठे ही इस समय का सदुपयोग करते हुये प्रतिष्ठित RS-CIT कम्प्युटर कोर्स कर के DIGITAL INDIA के सपने को साकार कर सकते है। 



अब विधार्थी / गृहणी / व्यवसायी  राजस्थान का कोई भी नागरिक, जो कोई भी RS-CIT कम्प्यूटर कोर्स करना चाहते है वे अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और RSCIT कोर्स की पढाई कर सकते है जिसमे यह आवेदन RKCL की वेब साईट लिंक  के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते है। 


आवेदन के दौरान आवेदक अपने नजदीकी ज्ञान केंद्र का चुनाव कर सकते है और उस ज्ञान केंद्र से सम्पर्क कर फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकते  है, बाद में आवेदन कन्फर्म होने के बाद ज्ञान केंद्र द्वारा आवेदक को आईडी पासवर्ड दिए जायेंगे | 

            यह आज के तकनीकी व  डिजिटल युग में ही संभव है की इस तरह की आपदा में भी पढाई को जारी रखा जा सकता है। सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन में भी घर पर रह कर ही आप पढाई कर सकते है | आजकल बहुत सारे अध्ययन केंद्र, स्कूल, कॉलेज व् कोचिंग इंस्टीटयूट ऑनलाइन तकनीक का उपयोग कर विभिन्न माध्यमों जैसे Zoom ऍप्लिकेशन, वेबिनार व फेसबुक/यूट्यूब लाइव के माध्यम से ऑनलाइन क्लास ले रहे है जिससे विधार्थियों के समय का सदुपयोग हो रहा है और वे आपने ज्ञान में उन्नति कर पा रहे है 


  इस समय मई से जून माह तक तो ग्रीष्मकालीन अवकाश रहता है लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से सभी घर पर है तो विधार्थी घर बैठे RS-CIT@Home योजना का लाभ उठा कर ये कोर्स कर सकते है 

RKCL ने तो विधार्थियों के लिए उत्तम व्यवस्था की है जिससे वो मोबाइल ऐप लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rkcl&hl=en_IN डाउनलोड करके RKCL ऐप अपने मोबाइल मे इन्स्टाल कर के ज्ञान केंद्र द्वारा प्रदत्त आईडी पासवर्ड से लॉग इन कर RS-CIT के सम्पूर्ण सेलेबस की पढाई कर सकते है जो RKCL ने पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। इसमे MS ऑफिस के -वर्ड, एक्सेल , पॉवरपॉइंट एप्लीकेशन का व्यवहारिक ज्ञान, ऑनलाइन बेंकिंग की मूलभूत जानकारी, रोज़मर्रा की यूटिलिटी सर्विस (बिजली, पानी व मोबाईल टेलीफोन बिल) ऑनलाइन भुगतान, अपने शैक्षणिक पढाई ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से करना, आधुनिक सोश्ल मीडिया (फेसबुक, व्हात्सप्प ) व जीपीएस के बारे में जानकारी, ऑनलाइन शोपिंग, साइबर सुरक्षा, मोबाइल तकनीकी आदि के अध्ययन के साथ साथ अपना असेसमेंट भी ऑनलाइन करना होता है उसके बाद RS-CIT एग्जाम (मुख्य परीक्षा) ऑफलाइन प्रणाली से होगी जिसकी सूचना ज्ञान केंद्र व RKCL से मेसेज या कॉल के माध्यम से मिलेगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद VMOU कोटा द्वारा RS-CIT सर्टिफिकेट मिलता है जो राजस्थान मे सभी सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी में योग्यता के रूप में उपयोग में ले सकते है | 

उल्लेखनीय है की सरकारी कर्मचारियों को RS-CIT कम्प्युटर कोर्स करने पर संबन्धित विभाग द्वारा फीस का पुनर्भुगतान होता है तथा साथ में २५% अतिरिक्त पारितोषित राशि भी मिलती है | राजस्थान में सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए RS-CIT कम्प्युटर कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य  किया गया है 









         लाखो लर्नर्स ने RKCL का RS-CIT कोर्स किया है जिसका पूरा नाम "राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी" है | इस कोर्स में वेसे तो ऑनलाइन असेसमेंट एक्टिविटी और ऑफलाइन क्लास भी होती है इसमें १ फ्री बुक भी मिलती है| अभी लॉकडाउन के तहत राजस्थान नोलेज कोर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की व्यवस्था की है जिससे लेर्नर घर बैठे अपने समयानुसार भी अध्ययन कर सकता है जब सब सामान्य हो जायेगा तब पुन: बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति ली जाएगी | राजस्थान सरकार वर्ष में एक बार महिलाओ के लिए निशुल्क कोर्स भी करवाती है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवी क्लास व महिला आवेदकों द्वारा आवेदन करने के बाद नियमानुसार  सलेक्शन किया जाता है | 
  




अधिक जानकारी के लिए आप RKCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rkcl.in/ पर विजिट करे | इस पेज पर आपको कोर्स की सामान्य जानकारी दी गई है व यहीं पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी उपलब्ध है।  


इस इनफार्मेशन युग में हर किसी सिटीजन के लिए कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है जिससे अपनी जिन्दगी को तेज बनाया जा सके | 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads