राजस्थान सरकार ने लिया फैसला : प्रवासीयो को राजस्थान लाना होगा।

राजस्थान सरकार ने लिया फैसला प्रवासीयो को एक बार अपने गाँव लाना ही होगा। राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के लोग पुरे देश भर में फैले हुये है इसी विषय के बारे मे मोदीजी को पत्र लिख प्रवासीयो को राजस्थान लाने का निर्णय राजस्थान सरकार ने लिया|


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से कहा कि अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिक एवं अन्य लोग राज्य सरकार के प्रयासों के चलते जल्द ही घर लौटेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वह घर लौटने वाले इन प्रवासी बंधुओं की हर संभव मदद करे और उनका नैतिक समर्थन करे।


गहलोत ने ट्वीट किया, ‘राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद राजस्थान के प्रवासी बंधु श्रमिक जल्द ही अन्य राज्यों से अपने घर लौटेंगे।
बंद लागू होने के दौरान इन लोगों ने बहुत परेशानियों का सामना किया है। अब जब वे लौट रहे हैं, तो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनका ध्यान रखें और उनके लिए भोजन, दवाइयां एवं पृथक-वास सुविधाएं सुनिश्चित करने में मदद करें।’ गहलोत ने कहा, ‘मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि वे घर लौटने पर प्रवासी बंधुओं का सहयोग करें।’ राज्य सरकार ने इस मामले में अन्य राज्यों के साथ समन्वय बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम लगाई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रवासी एवं श्रमिक राज्यों की आपसी सहमति से चरणबद्ध तरीके से राजस्थान से बाहर या राजस्थान में अपने घर जा सकेंगे। ये श्रमिक आवश्यक होने पर संबंधित राज्य सरकार से अनुमति मिलने और उचित व्यवस्थाओं के उपरान्त अपने गृह स्थान पर पहुंच सकेंगे।



गहलोत ने कहा कि प्रवासियों एवं श्रमिकों को हैल्पलाइन नंबर 18001806127, वहीं ईमित्र राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल, ई-मित्र मोबाइल एप अथवा ई-मित्र कियोस्क पर पंजीकरण करवाना होगा।

सरकार ने आज मध्याह्न के बाद ईमित्र पोर्टल पर प्रवासियों एवं श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सेवा ईमित्र पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी है। पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी जरूरतमन्द को निःशुल्क सेवा का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने प्रदेश भर मे फैले 75192 ईमित्र किओस्क धारकों को इस सेवा के संबंध मे निम्न संदेश उनके मोबाइल पर भेज कर सूचित किया है। 


प्रिय कीओस्क,
राजस्थान के प्रवासीयो के राज्य से बाहर और अन्दर आवगमन की सेवा CVOID-19 Migrant Registration ईमित्र पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी गयी है, यह सेवा आमजन के लिए निशुल्क है, आमजन से किसी भी तरह की राशी नहीं ली जानी है, उक्त सेवा के लिए आपको कमीशन विभाग द्वारा देय होगा I
ई मित्र पोर्टल पर " COVID 19 Migrant registration(कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण) " पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले Migrant Registration Service फॉर्म को निम्नानुसार भरना है -

  1. सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का या अगर कोई राजस्थान से बहार जाना चाहता है तो Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन करे |
  2. Basic Information> Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सुचना दर्ज करे |
  3. Basic Information> Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है |
  4. Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान में कहा पर रह रहा है , Destination Address का मतलब होता है कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का चयन करते है तो Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और अगर आप Migrant Movement में Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन है तो Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads