RS-CIT@HOME की मॉनिटरिंग :
ज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रारंभ किये गये ऑनलाइन प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग के उदेश्य से RKCL ने सर्विस प्रोवाइडर को (SP Login) में ज्ञान केंद्रवार लर्नर की लर्निंग प्रोग्रेशन से सम्बंधित रिपोर्ट (internal assessment progression and unique login tracking) iLearn में उपलब्ध कराया है | इससे सर्विस प्रोवाइडर SP केन्द्रवार learner का प्रशिक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट देख सकते हैं और उन्हें उचित मार्गदर्शन कर सकते हैं|
नवाचार का प्रयोग :
RKCL, RS-CIT@HOME प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा इसकी मोनिटरिंग रेगुलर रूप से हो इसके लिए निम्न प्रयोजन की शुरुवात भी कर रहा है –
- RKCL द्वारा वेब आधारित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) “iLEARN” / एप्प द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण अवधि में किये गए ऑनलाइन लोगिन (Unique Login) का Record रखना प्रारंभ कर रहे हैं|
- प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन पठन के पश्चात् आतंरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) किये जाने का सम्पूर्ण रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है|
- ऑनलाइन पठन के साथ साथ प्रायोगिक दक्षता प्राप्त करने हेतु RKCL द्वारा MS-OFFICE हेतु विशेष रूप से “Simulation Based Practice Software” भी प्रदान किया जा रहा है| जिस के माध्यम से कंप्यूटर व् आवश्यक सॉफ्टवेर ना होते हुए भी वास्तविक वातावरण जैसे माहौल में अभ्यास कर IT कौशल का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे | इसका भी Record रखने का प्रयास किया जा रहा है|
- प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु RKCL माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ मिलकर Microsoft Teams Software के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है जो जल्द ही प्रभावी हो सकता है| इस सुबिधा से माइक्रोसॉफ्ट की Office 365 के माध्यम से लर्नर ऑनलाइन MS-OFFICE के सॉफ्टवेर access कर अधिक गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं|
आरकेसीएल सभी सर्विस प्रोवाइडर से अपेक्षा करता है कि निम्न प्रकार से ज्ञान केन्द्रों का मार्गदर्शन किया जाए। ज्ञान केंद्र निम्न बिन्दुओ से संबन्धित किसी भी सवाल पर अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते है -
- ज्ञान केन्द्रों को रजिस्टर्ड लर्नर को नियमित प्रशिक्षण देने के लिए लगातार प्रेरित करते रहें|
- रजिस्टर्ड लर्नर को प्रशिक्षण देकर और उनके साथ संपर्क में रहकर ही ज्ञान केंद्र लर्नर के माध्यम से इन्क्वारी इक्कठा कर सकता है|
- आप अपने लोगिन से ज्ञान केंद्रवार लर्निग प्रोग्रेस देखते रहे|
- कम प्रोग्रेशन पर ज्ञान केंद्र को अवगत करावें और बताएं की जो लर्नर प्रशिक्षण में शामिल नही हो रहे उनसे बात कर प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार करें|
आरकेसीएल ने कहा है की हमारा पुनः आग्रह होगा कि सर्विस प्रोवाइडर अपने ज्ञान केन्द्रों को उचित मार्गदर्शन करें ताकि वो लर्नर को बेहतर प्रशिक्षण देकर डिजिटल साक्षर बना सकें|