कृपया अपने ज्ञान केन्द्रों से संपर्क कर मई बैच में लर्नर डाटा अपलोड करने हेतु सूचित करें क्योंकि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 मई है| साथ ही साथ अपने ज्ञान केन्द्रों को यह भी बताएं की लर्नर अपलोड दोनों प्रकार से किये जाते हैं rkcl.in पर RS-CIT@HOME लिंक के माध्यम से तथा पूर्व के तरह myrkcl पर |
एकबार पुनः आपको स्मरण कराना चाहेंगे कि सरकार द्वारा संभवतः 1 जून को नई गाइडलाइन जारी की जाएगी अतः उसी के आधार पर RS-CIT @Home को जारी या समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा| अगर RS-CIT @Home को समाप्त किया जाता है तो पहले की तरह ही RS-CIT कोर्स को सिर्फ ज्ञान केन्द्रों पर ही कराया जा सकेगा| इस निर्णय के बारे मे सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी करने के पश्चात आपको अवगत करा दिया जाएगा|
पूर्व में हम निम्न मेल एक्टिवेट लर्नर की सुविधा के बारे में भी भेज चुके हैं|
RS-CIT@HOME के अंतर्गत RKCL द्वारा लर्नर को iLearn में सीधे ट्रान्सफर कर प्रशिक्षण प्रारंभ करने की सुविधा प्रदान की गयी थी| इस सुविधा पर ज्ञान केन्द्रों तथा सर्विस प्रोवाइडर से हमें सुझाव प्राप्त हुए| इन सुझावों पर विचार कर RKCL ने लर्नर को iLearn में ट्रान्सफर करने का अधिकार ज्ञान केन्द्रों को MYRKCL मे “Activate Learning” button के माध्यम से दिया है|
इस सुविधा के अंतर्गत ज्ञान केंद्र जिस भी लर्नर का लर्निंग शुरू करवाना चाहते हैं वो MYRKCL मे “Activate Learning” button के माध्यम से लर्नर को iLearn में ट्रान्सफर कर उसका प्रशिक्षण प्रारंभ करा सकते हैं| हालांकि ITGK को ये ध्यान रखना होगा कि किसी भी learner की लर्निंग एक्टिवेट करने के लिए MYRKCL मे “Activate Learning” button दबाने से पहले अगर learner को मॉडिफाई करना है (जैसे नाम मे change, पिता का नाम मे change, DOB मे change इत्यादि) तो कर ले क्योकि एक बार लर्निंग एक्टिवेट और learner का डाटा iLearn मे ट्रान्सफर होने के बाद किसी भी तरह से learner को मॉडिफाई करना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा| अतः सोच समझ कर, Learner से बात कर एवं उसकी details को सत्यापित कर ही उसकी लर्निंग एक्टिवेट करें|
नोट: अप्रैल तथा मई बैच के जिन लर्नर का लर्निंग प्रारंभ हो चुका है वो वर्तमान में बंद होगा दुबारा प्रारंभ करने के लिए आपको लर्नर का लर्निंग एक्टिवेट करना होगा| यदि लर्नर के डाटा में कोई त्रुटी हो तो आप सबसे पहले उसे सुधार कर ही लर्नर को एक्टिवेट करें बाद में त्रुटी सुधार नही होगा|
ज्ञान केंद्र के लिए learning एक्टिवेशन गाइड इस मेल के साथ संलग्न है|