RS-CIT Women December 2019 बैच के INTERNAL ASSESSMENT

महिला बैच दिसम्बर 2019 से सम्बंधित निम्न महत्वपूर्ण निर्देश :-  

1.      RS-CIT Women December 2019 बैच के INTERNAL ASSESSMENT को RKCL के ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल (iLEARN) व RKCL मोबाइल एप्प पर उपलब्ध करवा दिया गया है | 


2.      RS-CFA Women December 2019 बैच हेतु भी ई-बुक (E-Book) RKCL के ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल (iLEARN) पर उपलब्ध है तथा अगले कुछ दिनों में प्रत्येक महिला प्रशिक्षु को TALLY EDUCATION PORTAL पर LOGIN/PASSWORD प्रदान कर दिया जायेगा जिसके माध्यम से INTERNAL ASSESSMENT (MOCK TEST) पूरा किया जा सकेगा | (अगर ज्ञान केंद्र द्वारा अब तक किसी प्रशिक्षु का UNIQUE E-MAIL MYRKCL Portal पर प्रविष्ट नहीं किया है तो उन्हें जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण करने में सहायता करें अथवा उन चयनित प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन असेसमेंट में कठिनाइयाँ आ सकती है )

3.      ऑनलाइन क्लास को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु RKCL द्वारा सभी आईटी ज्ञानकेन्द्रों (ITGK) को MICROSOFT TEAM ( OFFICE 365) सॉफ्टवेयर प्रदान किया गया है | योजना से सम्बंधित सभी ज्ञान केन्द्रों हेतु MICROSOFT TEAM ( OFFICE 365) के LOGIN/PASSWORD तैयार कर दिए गए है जिसे ज्ञानकेंद्र अपने सर्विस प्रोवाइडर से आगामी 2-3 कार्य दिवसों में प्राप्त कर सकेंगे | 

4.    वर्तमान परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए ज्ञान केन्द्रों को सूचित किया जाता है WCD SCHEME DEC 2019 के अंतर्गत बायोमेट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है | प्रशिक्षुओं हेतु बायोमेट्रिक मशीन व् उपस्थिति का उपयोग ना करने का निर्देश दिया जाता है | 

5.    इसके साथ ही WCD SCHEME DEC 2019 हेतु बैच का शुभारम्भ/उद्घाटन जन प्रतिनिधियों से करवाने हेतु अनिवार्यता भी समाप्त कर दी  गयी  है | जन प्रतिनिधियों द्वारा शुभारम्भ/उद्घाटन करवाने की कोई अनिवार्यता नहीं रखी गयी है 

6.    कृपया नोट करें की राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रशिक्षण पूर्णत ऑनलाइन ही जारी रखा जाना है | प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण हेतु ज्ञान केंद्र पर आगामी आदेश तक आमंत्रित नहीं करना है |  


साथ ही आपको सूचित किया जाता है कि RKCL द्वारा अपने स्तर पर महिला अधिकारिता निदेशालय, जयपुर के साथ आवश्यक समन्वय किया जा रहा है जिससे की योजनान्तर्गत प्रशिक्षण की प्रथम किश्त का भुगतान जल्द से जल्द प्राप्त किया जा सकें|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads