राजस्थान तारबंदी योजना

 राजस्थान तारबंदी योजना

आज हम आपके लिए  राजस्थान की एक और सरकारी योजना  की जानकारी  लेकर आए हैं 

इस योजना का नाम है - राजस्थान तारबंदी योजना


 

यह योजना भी  राजस्थान  सरकार की तरफ से चलाई जा रही हैं   परंतु बहुत से ऐसे  आम जन व ईमित्र किओस्क धारक है  जिनको इन सरकारी योजनाओं का पता नहीं होता है, और वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैंआज हम आपको तारबंदी राजस्थान योजना की पूरी जानकारी देंगेताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें|

राजस्थान तारबंदी योजना  क्या है

जैसा की तारबंदी शब्द से ही समझ में आ रहा होगा राजस्थान तारबंदी योजना में किसानों को उनके खेत में बाड़ बनाने के लिए तारबंदी करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करवाएगी| जिसमें सरकार कुल खर्चे में से आपको 50% खर्चा देगी|  खेत में बाड़ (तार) लगाने के लिए खर्चा बहुत होता है और ऐसे में छोटे किसान तारबंदी करने में असमर्थ रहते हैंइसलिए राजस्थान सरकार ने यह कदम उठाया है जिससे छोटे किसान खेती करने के लिए बाड़ (तार) लगा सके जिससे उनकी फसल सुरक्षित रहे|

राजस्थान तारबंदी का उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य है यदि किसानों के खेतों में बाड़ लग जाएगी तो खेतों का नुकसान होने से बच जाएगा| नुकसान कम होगा तो फसल की पैदावार अच्छी होगी| किसानों को भी आय मे फायदा होगा। बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके खेतों में तार ना होने के कारण वह जो भी फसल खेतों में लगाते हैं उसका पशुओं के द्वारा या अन्य जानवरों के द्वारा नुकसान होता है | जिसके चलते किसान हताश हो रहे हैं और वह खेती-बाड़ी में रूचि नहीं रखते हैं ऐसा ना हो इसीलिए सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना का आरंभ किया है| इसके लिए राजस्थान सरकार ने 8 करोड़ , 49 लाख रुपए तक की बित्तीय सहयाता देने का भी लक्ष्य रखा है । इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की  राशि उपलब्ध होगी ।

फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत की करें तारबंदी, सरकार देगी आधा खर्च

राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ

  • किसानों की पैदावार को बढ़ावा मिलेगा अब किसान बिना किसी चिंता के अच्छी फसल उगा सकेंगे |
  • किसानों को तारों का खर्च उठाने में सहायता मिलेगी |
  • अब गरीब किसान भी अपने खेतों में आसानी पूर्वक तार लगाकर खेती-बाड़ी कर सकते हैं |
  • इससे राजस्थान की कृषि उन्नत होगी |
  • राजस्थान आगे बढ़ेगा |
  • राजस्थान का हर किसान अपनी फसल अच्छे से पैदा कर सकेगा|

 

राजस्थान तारबंदी योजना पात्रता

  • राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है|
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर की कृषि योग्य भूमि आवश्यक होनी चाहिए|
  • इस योजना के तहत किसान को 50% सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी| किसानों को अधिक से अधिक 40,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • वित्तीय राशि किसानों के खाते में प्रदान करवाई जाएगी|
  • इस योजना के अंतर्गत 40,000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आपको न्यूनतम 50% पैसे प्रदान करने होंगे|
  • पहले से ही किसी योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं|
  • सके साथ ही 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सरकार सहायता करेगी।

 

राजस्थान तारबंदी योजना दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन की जमाबंदी

         राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन

·           यदि आप राजस्थान तारबंदी योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो  आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |

  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राजस्थान तारबंदी योजना एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें 
  • आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको भरे सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार से आप राजस्थान तारबंदी योजना का फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते हो
  • राजस्थान तारबंदी योजना ऑफलाइन आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया : 

  1. कृषक नजदीकी नागरीक सेवा केन्द्र/ई मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन पत्र को पोर्टल से डाउनलोड करा सकेगा 
  2. हस्ताक्षरयुक्त मूल आवेदन को भरकर मय दस्तावेज कियोस्क पर जमा करवायेगा।
  3. कियोस्क कर्ता मूल आवेदन पत्र को ऑनलाइन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (scan & upload) करेगा।
  4. कियोस्क कर्ता आवेदक को आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद देगा। 
  5. संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा, उपलब्ध आवेदन पत्रों को डाउनलोड कर आवश्यक कार्यवाही करनी होगी एवं समय समय पर आवेदनों की वस्तु स्थिति (status) का अद्यतन (update) करना होगा।
  6. इन सेवाओं से संबंधित वस्तु-स्थिति (status) एवं आदेश/प्रमाणपत्र/मंजूरी इत्यादि आवेदकों को ऑनलाइन/एस एम एस द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी। जिसे आवेदकों द्वारा कियोस्क या स्वयं के माध्यम से छापकर (print-out) प्राप्त किया जा सकता है। 
  7. मूल दस्तावेजों को कियोस्क कर्ता/ लोकल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से महीने में दो बार संबंधित विभाग के कार्यालयों में भिजवाया जायेगा जिसकी प्राप्ति रसीद विभाग के कार्यालय से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा दी जायेगी।
 

  1. आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑनलाइन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (scan & upload) करेगा।
  2. आवेदक आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किये जाने की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
  3. आवेदक मूल दस्तावेजों को स्वयं अथवा डाक के माध्यम से संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में भिजवायेगा जिसकी प्राप्ति रसीद विभाग के कार्यालय से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा दी जायेगी।
  4. आवेदन प्रार्थना पत्र आवेदित दिनांक से यदि मूल दस्तावेजों को कियोस्ककर्ता / लोकल सर्विस प्रोवाइडर/ कृषक द्वारा स्वयं 30 दिवस की अवधि निकलने के बाद संबंधित कृषि विभाग के कार्यालयों में भिजवाये जाने पर आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त माना जायेगा।
  5. तारबन्दी कार्य से पूर्व व कार्य पूर्ण होने पर जियोटेगिंग कर कृषक खेत का नक्शा मय खसरा संख्या आदि भी अंकित करेंगे ।

ऑफलाइन आवेदन

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं हम आपको नीचे कुछ चरण बता रहे हैं इनको अनुकरण करते हुए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी सुविधा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं 
  • इसके लिए आपको बस आवेदन फॉर्म (तारबंदी योजना के फार्म) को भरना होगा और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे
  • जब  आपका आवेदन पूरा होगाआपके मोबाइल पर आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान करवा दी जाएगी  (दोस्तों यहां पर आपको ध्यान रखना होगा आप अपने  फॉर्म  पर जो भी मोबाइल नंबर भरे बिल्कुल ठीक होना चाहिए क्योंकि राजस्थान तारबंदी कार्यालय से आपको उसी फोन नंबर पर कॉल आएगी जो आप एप्लीकेशन फॉर्म पर नंबर भरेंगे)
  • पात्रता की जांच के लिए अधिकारियों को आपकी रिपोर्ट दे दी जाएगी और उसके बाद आपको पैसे दिए जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads