पिछले मेल के क्रम में RKCL को कुछ ज्ञान केंद्र द्वारा MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर के उपयोग से सम्बंधित मार्गदर्शन माँगा गया | इसी क्रम में आपको निम्न सूचनाएं प्रेषित है :-
1. RKCL द्वारा जून 2020 माह में ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु घोषणा व गाइडलाइन नेटवर्क को प्रदान की गयी तथा ऑनलाइन क्लास लेने हेतु मुख्य प्लेटफार्म (Webex, Google, MS Teams इत्यादि) का उपयोग करने हेतु अनुशंषा की गयी |
2. दिनांक 24 अगस्त 2020 को भेजे गए मेल से पूर्व जिन ज्ञान केन्द्रों ने अन्य ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफार्म का उपयोग कर रिकॉर्डिंग सेव (संधारित) कर ली है उन्हें आवश्यकता पड़ने पर RKCL द्वारा माँगा जा सकता है |
3. RKCL द्वारा MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर पूर्णतया ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु अपना लिया गया है | इस हेतु सभी ज्ञान केन्द्रों / विद्यार्थियों को LOGIN/PASSWORD भी प्रदान कर दिए गए है | जिसके उपयोग सम्बंधित निम्न तथ्य आपके साथ साझा किये जा रहे है -
- राजस्थान में अनेकों विभाग भविष्य में ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु योजना ला सकते है ऐसी स्थिति में एक भरोसेमंद ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी जिसमे MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर एक उपयोगी साथी साबित हो सकता है
- ज्ञान केन्द्रों को दिए गए MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर का Administrative Control, RKCL के पास होने से सभी प्रशिक्षण का डाटा केन्द्रीयकृत तरीके में MANAGE किया जा सकता है तथा विभाग के साथ साझा कर उनका RKCL की ऑनलाइन प्रशिक्षण पद्धति में भरोसा मजबूत किया जा सकता है |
- MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन प्रशिक्षण को मोनिटरिंग करने हेतु सभी आवश्यक टूल प्रदान किये जाते है जिससे की योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का प्रमाण दिया जा सकें |
- भविष्य में प्रशिक्षण के प्रारूप को ले कर अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए ITGK’s को MICROSOFT TEAMS (ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफार्म) के उपयोग में निपुण बना कर ITGK नेटवर्क की क्षमता का विस्तार करना सम्पूर्ण नेटवर्क के हित में होगा |
4. यह निर्णय लिया गया है की योजनान्तर्गत शेष बचे हुए प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाना चाहिए |
5. अतः ज्ञान केन्द्रों को आवश्यकता पड़ने पर MICROSOFT TEAMS हेतु इसे उपयोग में लाने हेतु आवश्यक ट्रेनिंग प्रदान करें तथा अधिक से अधिक MICROSOFT TEAMS सॉफ्टवेयर का उपयोग योजना के अंतर्गत करने हेतु प्रोत्साहित करें |
पूर्व में मेल द्वारा सूचित किया गया था की ITGK द्वारा महिला बैच का भुगतान जारी करने से पूर्व ITGK द्वारा अपने लोगिन से MYRKCL पर घोषणा पत्र (Declaration) सबमिट करना अनिवार्य होगा|
इसी क्रम में आपको सूचित किया जाता है की-
1. यह घोषणा पत्र ज्ञान केंद्र के MYRKCL लोगिन में CHANNEL PARTNER->WCD SCHEME DECLARATION-> WCD SCHEME ITGK DECLARATION लिंक पर उपलब्ध करवा दिया गया है |
2. सर्विस प्रोवाइडर के लोगिन में ITGK द्वारा सबमिट घोषणा पत्र की रिपोर्ट लिंक REPORT-> SCHEME LEARNER REPORT-> WCD SCHEME ITGK DECLARATION REPORT लिंक पर उपलब्ध करवा दिया गया है |
3. जिन ज्ञान केन्द्रों को RS-CIT / RS-CFA दोनों कोर्स हेतु सीटें आवंटित की गयी है उन्हें यह घोषणा दो बार (RS-CIT व RS-CFA दोनों हेतु अलग अलग ) दर्ज करनी होंगी |
कृपया महिला योजना से सम्बंधित सभी ज्ञान केन्द्रों से संपर्क कर घोषणा पत्र (Declaration) को पूर्ण रूप से पढ़ कर स्वीकार होने पर ही सबमिट करें |
एक बार फिर से आपको सूचित किया जाता है की ITGK द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षुओं को नियमित iLearn पर लोगिन करने हेतु प्रेरित करना चाहिए (आवश्यकता होने पर महिला विभाग द्वारा प्रशिक्षण की गुणवता का निर्धारण करने हेतु प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा किये जाने वाले लोगिन की संख्या RKCL से मांगी जा सकती है व भुगतान सम्बन्धी अहम् निर्णयों से सम्बंधित अनुशंषा की जा सकती है )