ज्ञान केंद्र पर ई-सखियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण

Dear ITGK,

अपने ज्ञान केंद्र पर ई-सखियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देकर डिजिटल साक्षरता के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दें|

ई-सखी योजना के अंतर्गत ई-सखियों ने प्रशिक्षण हेतु आपके ज्ञान केंद्र का चयन कर प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा आगे भी अनेक ई-सखियाँ प्रशिक्षण के लिए आपसे जुड़ेंगीऐसे समय में हम सभी का कर्तव्य बन जाता है कि जो ई-सखी हमारे ज्ञान केंद्र पर आये उसे बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देकर डिजिटल सुबिधाओं के माध्यम से लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनायेंआपके द्वारा ई-सखी को दिए गये प्रशिक्षण से ई-सखी अन्य नागरिकों को डिजिटली सशक्त करेंगी एक नए डिजिटल साक्षर समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी|

इनके प्रयास एवं योगदान में सहयोग के लिए राज्य सरकार ने सभी प्रशिक्षित ई-सखी को 2500 रुपये (यात्रा भत्तामोबाइल एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए) देने का निर्णय लिया है (विस्तृत जानकारी के लिए ई-सखी विज्ञापन संलग्न)जिससे ये प्रशिक्षित ई-सखी राज्य के नागरिकों को डिजिटल स्वाबलंबन में मदद कर सके|

उपरोक्त राशि सभी प्रशिक्षित ई-सखी को दो किस्तों में उनके भामाशाह लिंक्ड अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाएगा|
प्रथम क़िस्त: प्रशिक्षण पूर्ण होने पर (रुपये 1000)|
द्वितीय क़िस्त: ई-सखी द्वारा नागरिकों को प्रशिक्षण उपरान्त तथा अटल सेवा केंद्र पर अपने ट्रेनीज के साथ VC में शामिल होने के पश्चात् (रुपये 1500)|

  

ज्ञान केन्द्रों का दायित्व

1.      ई-सखियों के प्रशिक्षण प्रारंभ करने से पूर्व आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर को संग्लन फॉर्मेट (format-1) में मेल से सूचित करना आवश्यक है तभी आप अपने ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण प्रारंभ कर सकेंगे|
2.      प्रशिक्षण के इच्छुक ई-सखियों को अपने ज्ञान केंद्र पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण दें ताकि आपके ज्ञान केंद्र का नाम बेस्ट ज्ञान केन्द्रों में शामिल हो सके|( प्रशिक्षुओं की संख्याई-सखियों द्वारा अर्जित पॉइंटई-सखियों द्वारा जोड़े गये नागरिकों की संख्या तथा VC में शामिल होने वाले ई-सखियों की संख्या के आधार पर)
3.      प्रशिक्षण में उपस्थित ई-सखियों की उपस्थिति पोर्टल पर प्रतिदिन लगावें तथा अपने रिकॉर्ड के लिय आप अपने ज्ञान पर एक उपस्थिति रजिस्टर भी रखें तथा उसमें उपस्थिति दर्ज करावें|
4.   प्रशिक्षण के गुणवत्ता से कोई समझौता ना करेंप्रशिक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी आपके ज्ञान केंद्र पर निरिक्षण के लिय आ सकते हैं|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads