आप सभी को सूचित किया जाता है की आज दिनांक तक भी लगभग 850 से भी अधिक ऐसे चयनित आवेदक है जिन्होंने बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) नहीं करवाया है |
1. महिला विभाग की योजना की शर्तों के अनुसार प्रथम किश्त के भुगतान हेतु यह आवश्यक है की चयनित आवेदक द्वारा बायोमेट्रिक मशीन पर पंजीकरण किया हो तथा उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करवाई जा रही हो | इसके चलते ऐसे चयनित आवेदक जिन्होंने दिनांक 14-सितम्बर-2018 तक बायोमेट्रिक मशीन पर पंजीकरण नहीं करवाया होगा का अंतिम रूप से चयन निरस्त कर इसका विवरण महिला विभाग को सौंप दिया जायेगा
2. इस मेल के साथ एक्सेल शीट में ऐसे सभी आवेदकों का विवरण है जिन्होंने आज दिनांक तक बायोमेट्रिक मशीन पर पंजीकरण नहीं करवाया है| आपसे यह अपेक्षा की जाती है की तत्काल अपने ज्ञान केन्द्रों से संपर्क कर जल्द से जल्द इन चयनित आवेदकों से संपर्क कर इनका पंजीकरण बायोमेट्रिक मशीन पर करवाना सुनिश्चित करें |
3. ऐसे चयनित आवेदकों को RKCL स्तर पर भी SMS द्वारा सूचना भेज दी गयी है |
4. ज्ञान केन्द्रों को यह भी बताये की दिनांक 14-सितम्बर-2018 के पश्चात् महिला विभाग की योजना में चयनित किसी भी अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक पंजीकरण RESET करवाने की रिक्वेस्ट (Request) MYRKCL पर ना डाले अन्यथा RKCL द्वारा इनका चयन निरस्त करने से पूर्व लिए जाने वाले डाटा में इनका विवरण होने पर चयन निरस्त हो सकता है|
5. अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें की ज्ञान केंद्र पर समयबद्ध तरीके से तथा महिला विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार बैच का सञ्चालन हो तथा दिनांक 04-सितम्बर-2018 से 20-सितम्बर-2018 के मध्य जन प्रतिनिधि द्वारा शुभारम्भ/उदघाटन करवा कर इसकी सूचना MYRKCLपोर्टल पर अपलोड कर दी गयी हो
संलग्नक :-
· Excel File जिसमे उन चयनित आवेदकों का विवरण है जिन्होंने आज दिनांक तक बायोमेट्रिक मशीन पर पंजीकरण नहीं किया है तथा जिनका चयन निरस्त हो सकता है |