शुप्रभात !
प्रिय ज्ञान केंद्र
Dear Service Provider,
इस मेल के साथ हम एक लिस्ट संलग्न कर रहे हैं जिसमें ऐसे ई-सखियों का नाम है जिन्होंने ई-सखी का प्रशिक्षण तो प्राप्त कर लिया पर अभीतक उनका नाम ई-सखी एप /पोर्टल पर उपलब्ध नही है| अगर इन प्रशिक्षित ई-सखियों का नाम ई-सखी एप /पोर्टल पर रजिस्टर्ड नही होता है तो इन सखियों को भविष्य में ई-सखी को मिलने वाले लाभ से वंचित रह जायेगे जैसे प्रमाण पत्र, यात्रा भक्ता तथा समय-समय पर आयोजित होने वाली राजकीय ई-सखी वर्कशॉप/ सम्मेलन में शामिल होने का अवसर , इत्यादि|
सभी सर्विस प्रोवाइडर को आज कार्य करना है :
1. अपने ज्ञान केन्द्रों को आज ही इस लिस्ट के वारे में सूचित करें|
2. ज्ञान केंद्र के द्वारा इन ई-सखियों का रजिस्ट्रेशन आज ही ई-सखी पोर्टल/एप पर रजिस्टर कर इनका attendence मार्क करावें|
3. अगर इन ई-सखियों का रजिस्ट्रेशन आज नही हो पाता है तो ये ई-सखी बाद में ज्ञान केन्द्रों को ब्लेम करेंगी जिससे ज्ञान केंद्र की छवि पर असर पड़ेगा|
4. इन ई-सखियों को लाभ न मिल पाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ज्ञान केन्द्रों की होगी|
|